संदेश

अप्रैल 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विराट वैवाहिक अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन जयपुर में 12 मई को

चित्र
 विराट वैवाहिक अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन जयपुर में 12 मई को  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में विराट छटा वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 12 मई 2024 को जयपुर में निर्माण नगर स्थित जिंदल गार्डन में आयोजित किया जाएगा l इस परिचय सम्मेलन में परिचय स्मारिका छापी जाएगी जिसमें 30 अप्रैल 2024 तक जितनी भी प्रविष्ठियां प्राप्त होगी वह सब परिचय स्मारिका में सम्मिलित की जाएगी lअग्रवाल समाज सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए वैवाहिक युवक युवती समिति की रजिस्टर्ड वेबसाइट https://www.biodata.agarwalparmarthsamiti.com/ पर जाकर अपना फार्म संपूर्ण विवरण के साथ भरकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं l  आप क्यू आर कोड को स्कैन करके भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं l

गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

चित्र
 गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।डाबला रोड देई माता मंदिर के पास शनिवार शाम होंडा की ड्ब्लू आर एवं मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार कर कोटपूतली रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि होंडा की ड्ब्लू आर गाड़ी खाटू श्याम जी से चरखी दादरी हरियाणा जा रही थी, वहीं गोलवा निवासी सतवीर पाटन की तरफ आ रहा था। देई माई मंदिर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय रेफरल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर सतवीर को कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

जिला कलेक्टर ने पाटन इलाके के बॉर्डर नाकों का किया दौरा

चित्र
 जिला कलेक्टर ने पाटन इलाके के बॉर्डर नाकों का किया दौरा पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।लोकसभा चुनाव को देखते हुए नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने पाटन इलाके के बॉर्डरों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने राजपुरा, मीणा की नांगल, दलपतपुरा, स्यालोदडा, कंवर का नांगल, डाबला नदी के सभी नाकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए, एवं दलपतपुर में बनाए गए मतदान बूथ का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं उनका संपूर्ण बायोडाटा तैयार करें एवं उनके वाहनों की जांच करें, नाकों पर जो भी रजिस्टर जारी हुए हैं उनको मेंनटेन रखें, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण लुनावत, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार मुनेश सर्वा,उप पुलिस अधीक्षक अनुज डाल, थानाधिकारी नेकीराम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

योग को जीवन के साथ नियमित आत्मसात करने की जरूरत - डॉ. हनुमंत सिंह जीवन में जीने की कला सिखाता है योग - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 योग को जीवन के साथ नियमित आत्मसात करने की जरूरत - डॉ. हनुमंत सिंह जीवन में जीने की कला सिखाता है योग - प्रो. सारंगदेवोत  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित बेचलर ऑफ फिजिकल एण्ड स्पोर्ट्स विभाग की ओर से तनाव प्रबधंन में योग की भूमिका विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के मुख्य वक्ता योग गुरू एवं थानाधिकारी डॉ. हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि योग हमारा प्राचीन ज्ञान एवं विज्ञान है, योग के द्वारा हर बीमारी का ईलाज संभव है, आवश्यकता है उसे नियमित रूप से जीवन के साथ आत्मसात करने की। उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा में, सेवा का कोई टाईम नहीं होता। मैं 18 घंटे बिना थके अपना काम नियमित रूप से करता हॅू , यह सिर्फ योग की ही देन है। डॉ. हनुमंत सिंह ने भावी योग शिक्षकों से योग के विभिन्न आसनों व तरीकों पर खुल कर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम बीमारी के बाद डाक्टर की सेवा लेते हैं, अगर नियमित रूप से योग का सहारा लेंगे तो बीमारी की नौबत ही नहीं आयेगी।   अध्यक्षता क...

गणगौर पूजा वह गौरी शंकर नृत्य प्रस्तुत किया

चित्र
 गणगौर पूजा वह गौरी शंकर नृत्य प्रस्तुत किया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड की संस्कृति को जीवंत रखते हुए मिसाल सेवा संस्थान ने विज्ञान समिति सभागार मे पारम्परिक त्योहार मनाये। मिसाल सेवा संस्था की सदस्य पूर्णिमा बोकड़िया ने बताया की अध्यक्ष सुषमा कटारिया ने सभी का स्वागत किया। गीतों के साथ ईसर गणगौर पूजा करी गईं गोरी शंकर नृत्य किया।  चन्द्रकाता एवं चन्द्रकला की जोड़ी ने होली गैर नृत्य किया भक्ति गीत प्रस्तुत किये। हिना नागोरी की उपलब्धि जैन विद्या मे प्रथम आने पर समानित किया गया। उमा और ग्रुप ने गीत प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन संस्था की महामंत्री पुष्पा लोढ़ा ने किया।  तिलक होली एवं आकर्षक हाऊजी गेम खेला गया।  अध्यक्ष श्रीमती कटारिया ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। संयोजका मंजुला ने धन्यवाद की रस्म के साथ भीषण गर्मी को देखते हुऐ मुक पक्षीयो के लिए घरो की छत पर परिंडे रखने की प्रेरणा दी।

भारतीय प्रजातंत्र को स्वस्थ बनाइए और अपने मतदान के अधिकार का करे उपयोग

चित्र
 "" भारतीय प्रजातंत्र को स्वस्थ बनाइए और अपने मतदान के अधिकार का करे उपयोग  उदयपुर/इंदौर संवाददाता विवेक अग्रवाल। इंदौर जिला योग समिति के द्वारा अनूप नगर इंदौर में चल रहे योग शिविर के दौरान विश्व हास्य - योग महासंघ के नेतृत्व में एक विशेष आयोजन हुआ। जिसके तहत भारी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुषों के द्वारा भारतीय चुनाव आयोग की मुहिम के अंतर्गत "" अपने मतदान के अधिकार का निर्भीक होकर उपयोग कीजिए "" इसकी शपथ ली गई तथा वोट फॉर हेल्दी डेमोक्रेसी , वोट फॉर लविंग डेमोक्रेसी , वोट फॉर अवर ग्रेटेस्ट डेमोक्रेसी के स्लोगंस के साथ हास्य - योग के गगन - भेदी ठहाके लगाए गए । सूत्रधार थे महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता । इस समारोह में एम . जी .एम मेडिकल कॉलेज इंदौर के पूर्व डीन एवं ख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर डी .के . तनेजा , विख्यात योगाचार्य डॉक्टर बी . के . बांद्रे , चंद्रशेखर , दक्ष देव गौड , महासंघ के अध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल , सूर्य चिकित्सा विशेषज्ञ दिनेश माखीजा , श्रीमती रमा उमेश मिश्रा , पूर्व...

प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से बांधे गए परिंडे

चित्र
 प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से बांधे गए परिंडे उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गर्मी के मौसम में पक्षियों के पीने के पानी के लिए शनिवार को प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से ग्राम पंचायत बेदला में परिंडे बांधे गए। ग्रुप की ओर से प्रतिवर्ष परिंडे वितरित एवं बांधने का अभियान चलाया जाता हैं इस वर्ष इस अभियान की शुरूआत बेदला सरपंच निर्मला प्रजापत ओर समाजसेवी नरेश प्रजापत ने परिंडा बांधकर किया। प्रजापति युवा सोशल ग्रुप के सरंक्षक जादूगर राजतिलक ने बताया कि इस वर्ष एक हजार पंरिडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर शहर ओर आसपास की पंचायतों के अलावा अन्य पंंचायतों में भी पंरिडो को भिजवाया जाएगा ओर पंरिडों को बंंधवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुभारंभ के मौके पर उपसरपंच जय शंकर भोई, ग्रुप के सदस्य मांगीलाल प्रजापत, प्रेम प्रजापत, मुकेश कुमार, रोशन लाल प्रजापत, सिंगर एवम तबला वादक गौरव नेगड़ी, युगल सालवी सहित कई लोग मौजूद थे। रविवार को बांधे जाएगे ग्राम पंचायत दरौली में प्रजापति युवा सोशल ग्रुप की ओर से रविवार को अभियान के तहत दरौली ग्राम पंचायत में स्थित श्री यादे देवी मंिदर में पंरिड...

गुजराती डांस वर्कशॉप 7 को, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

चित्र
 गुजराती डांस वर्कशॉप 7 को, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर में एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स और कत्थक आश्रम द्वारा आगामी 28 अप्रैल को होने वाले उदयपुर डांस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां जारी है। इसी को लेकर 7 अप्रैल को गुजराती डांस की वर्कशॉप होने जा रही है, जिसमें वैदेही दसोरा और काजल वर्मा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगी। आयोजक प्रांजल शर्मा ने बताया कि यह वर्कशॉप सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री बैंकेट हॉल में होगी। प्रांजल ने बताया कि वर्कशॉप में प्रतिभागियों को गुजराती डांस की बारीकियां सीखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में लाइव म्यूजिक होगा और सांस्कृतिक विविधता का संगम देखने को मिलेगा। प्रतिभागियों को निशुल्क सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

उदयपुर की डॉ. भूमिका द्विवेदी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय संगीत विभाग की अध्यक्ष

चित्र
 उदयपुर की डॉ. भूमिका द्विवेदी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय संगीत विभाग की अध्यक्ष उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में डॉ. भूमिका द्विवेदी ने शुक्रवार को नवीन विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार सम्भाला।  इस अवसर पर कुलपति के. एल. श्रीवास्तव के आशीर्वाद के साथ ही विभाग में कला संकाय की डीन प्रो. सरोज कौशल, प्रो. भानाराम गढ़ी, प्रो. सुनील मेहता, प्रो. किशोरीलाल जी रैगर, प्रो. ऋतु जोहरी, प्रो. रिछपाल सिंह, प्रो. विकल गुप्ता, डॉ. आर. डी. पंकज, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. हितेंद्र गोयल, डॉ. नम्रता स्वर्णकार, डॉ. कीर्ति माहेश्वरी व अन्य अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने मिल कर बधाई दी।  डॉ. भूमिका शास्त्रीय गायन के भेंडी बाज़ार घराने की ख्यातनाम कलाकार हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इस गायकी के प्रोत्साहन तथा संरक्षण के लिए भूमिका नई पीढ़ी को इस गायकी की निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं।

हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित  कंपनी को कार्य में सुरक्षा प्रथम संस्कृति के लिए मिला पुरस्कार उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक को एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्रतिष्ठित प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान सुरक्षा-प्रथम कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराता है। एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और हित के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह सम्मान अपने परिचालन में मजबूत सुरक्षा उपायों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और निरंतर सुधार पहलों को लागू करने के लिए कंपनी के सक्रिय दृष्टिकोण की पुष्टि करता है। इस उपलब्धि पर हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, हम एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड प्राप्त कर गौरवान्वित ...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

चित्र
 विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सतपाल महाराज परमहंस धाम ने रिद्धि सिद्धि चौराया गोपालपुरा बायपास पर मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल 2024 रविवार , प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के सहयोग से किया जाएगा। चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता ने बताया कि शिविर में हृदय रोग ,मस्तिष्क रोग, यूरोलॉजी ,लिवर रोग के विशेषज्ञ ,जोड़ प्रत्यारोपण व हड्डी रोग के विशेषज्ञ सीनियर वरिष्ठ फिजीशियन ,दांत एवं मुख के कैंसर जैसे रोग, दर्द विशेषज्ञ पैलेएटिव केयर और नेत्र रोग व होम्योपैथिक से संबंधित सभी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में विशेषज्ञों की सेवाएं एक छत के नीचे जनता को स्वास्थ्य दिवस पर जिसमें परामर्श, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं उपलब्ध दवाइयां भी शिविर में निःशुल्क प्रदान की जाएगी। कैंप की मीडिया प्रभारी सुनीता रमेश सैनी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से क्षेत्र के निवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य प...

पर्यावरण प्रेमी चमन सिंह चौहान को डॉक्टरेट की उपाधि

चित्र
 पर्यावरण प्रेमी चमन सिंह चौहान को डॉक्टरेट की उपाधि  उदयपुर संवाददाता। शहर के जाने माने पर्यावरण एवम वन्यजीव रक्षक वर्ड रिकाड होल्डर चमन सिह चौहान को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर शरद अरोड़ा ने डॉक्टरेट डिग्री एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के सचिव अब्दुल जब्बार नायक ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 25 वर्षों से उदयपुर शहर व उदयपुर शहर के आसपास के गांव में जागरूकता का प्रोग्राम कर रही है संस्था के अध्यक्ष चमन सिंह चौहान के सानिध्य में 50000 से ज्यादा जानवरों को अपने निश्चित स्थान पर पहुंचाया है ताकि उनको जीने का मौका एक बार फिर मिल सके साथ ही संस्था ने हजारों नारी शक्ति को वन्य जीव रेस्क्यू से जोड़ा जो आज पूरे राजस्थान मे वन विभाग मे अपनी सेवाए दे रही है। चौहान को यह डिग्री राष्ट्रीय पक्षी मोर संरक्षण मे अपना योगदान देने से मिली है चौहान पिछले 25 वर्षा से रेप्टाइल्स एवम जलवायु परिवर्तन पर कार्य कर रहे हैं

टिफिन बैठक संपन्न

चित्र
 टिफिन बैठक संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भाजपा सरदार पटेल मंडल मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया भाजपा के प्रदेश व्यापी वार्ड वार्ड टिफिन बैठक के तहत वार्ड 34 में कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक शिवाजी नगर में आयोजित की गई । राजेश अग्रवाल ने बताया मंडल अध्यक्ष हजारी जैन के निर्देशानुसार बैठक आयोजित की गई । यह अपने आप में अनूठा और अच्छा प्रयोग है जिसमें वार्ड के सभी कार्यकर्ता एक साथ अपने-अपने घर से टिफिन लाकर भोजन करते हैं इससे कार्यकर्ताओं में आपसी संबंध से भी बढ़ता है। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल व्यवसाय प्रकोष्ठ सहसंयोजक प्रदेश शरद बंसल शक्ति केंद्र संयोजक राकेश कावड़िया वरिष्ठ रविंद्र सुराणा गौरांग शर्मा विमल अग्रवाल विक्रम अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।

मतदान संदेश के लिए 1500 महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला

चित्र
 मतदान संदेश के लिए 1500 महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला उदयपुर। मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदान हेतु प्रेरित दिया संदेश उदयपुर नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर की विभिन्न स्वयंसेवी सहायता समूह की महिलाओं 1500 महिलाओं द्वारा तिरंगा झंडा एवं मानव श्रृंखला बनाकर लोकसभा चुनाव में छात्र प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में शुक्रवार को शहर के गांधी ग्राउंड में स्वयं सेवी सहायता समूह,शहरी नरेगा, उद्यान एवं सफाई कर्मचारी की लगभग 1500 महिला एव पुरुषो ने मिलकर तिरंगे झंडे की मानव श्रखला बनाई और सभी लोगो को 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मानव शृंखला में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्वीप प्रकोष्ठ से जिला समन्वयक देवी लाल गर्ग, जिला परियोजना अधिकारी ज्योति बाला पंवार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, हेमंत घारू, मुकेश कुमार, नरेंद्र श्रीमाली, शहनाज खान उपस्थित रहे। राज्य सरकार द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान हो इस हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी...

3 किलो से अधिक अवैध गांजे की फसल जब्त

चित्र
 3 किलो से अधिक अवैध गांजे की फसल जब्त  उदयपुर संवाददाता। बेकरियां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 480 ग्राम कोडीन व 03 किलो 680 ग्राम गांजे की फसल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व राजेन्द्र सिंह वृताधिकारी, कोटडा के सुपरविजन में धनपत सिंह थानाधिकारी बेकरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 04.04.2024 को गांव उखलियात में आसूचना के सहयोग से अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी नानाराम पिता दौलाराम निवासी उखलियात, बेकरिया, उदयपुर के कब्जे से 480 ग्राम कोडीन व अवैध गांजे की फसल के पौधे कुल वजन 03 किलो 680 ग्राम को जब्त कर आरोपी नानाराम को बाद पुछताछ गिरफ्‌तार किया जाकर धारा 8/21 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में एडीजे शर्मा ने बार एसोसिएशन सलूंबर के अधिवक्ताओं के साथ ली बैठक

चित्र
 आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में एडीजे शर्मा ने बार एसोसिएशन सलूंबर के अधिवक्ताओं के साथ ली बैठक उदयपुर, 5 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बार एसोसिएशन सलूंबर के अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली। बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण करने पर चर्चा की। इस अवसर पर एडीजे प्रवीण कुमार, किरण कुमार चौहान आदि उपस्थित रहे। इस दौरान एडीजे शर्मा ने उपकारागृह सलूंबर का भी औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण बंदीजन के निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, एसटीडी, मुलाकात, विद्युत आपूर्ति, वाटर कूलर, पंखों की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

रंगोली व रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

चित्र
 रंगोली व रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश उदयपुर, 5 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय महिला आईटीआई संस्थान प्रतापनगर में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से सभी मतदान करने के लिए प्रेरित किया व मतदाता जागरूकता रैली निकाली। सीइओ एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड ने सभी को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पंचायत समिति गोगुंदा के लो वोटर टर्नआउट बूथों पर बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की बैठक में स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रभावी प्रयास करने की बात कही। विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के भींडर पंचायत समिति में पंचायत सारंगपुर, कानोड़, अकोला एवं बांसडा में नरेगा कार्य स्थलों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। राउमावि तरावत में स्वीप कार्यक्रम, कुराबड में मतदान बूथ निचला गुड़ा में मतदान रैली, ग्राम पं...