रंगोली व रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

 रंगोली व रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश



उदयपुर, 5 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय महिला आईटीआई संस्थान प्रतापनगर में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से सभी मतदान करने के लिए प्रेरित किया व मतदाता जागरूकता रैली निकाली। सीइओ एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड ने सभी को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं पंचायत समिति गोगुंदा के लो वोटर टर्नआउट बूथों पर बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की बैठक में स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रभावी प्रयास करने की बात कही। विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के भींडर पंचायत समिति में पंचायत सारंगपुर, कानोड़, अकोला एवं बांसडा में नरेगा कार्य स्थलों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। राउमावि तरावत में स्वीप कार्यक्रम, कुराबड में मतदान बूथ निचला गुड़ा में मतदान रैली, ग्राम पंचायत कुथवास में मतदाता जागरूकता मीटिंग का आयोजन हुआ। आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा में सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम मेंवोटर हेल्पलाइन अप, सक्षम अप, केवाईसी अप, सी विजील अप के बारे में सभी को जानकारी दी गई। खेरवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत कल्याणपुर, राउमावि बावलवाड़ा में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई