संदेश

सितंबर 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल करने की तथा कथित लोबी अर्थात समूह के द्वारा*

चित्र
 *नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल करने की तथा कथित लोबी अर्थात समूह के द्वारा* ****** नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय जो की नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य हरियाणा तक के व्यक्ति यहां अपना इलाज करा कर जाते हैं । प्रतिदिन की ओपीडी लगभग 3000 की संख्या में होती है । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां चिकित्सालय में लोगों की भीड़ कितनी होती होगी।  नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय प्रभारी सीएमओ श्री कमल सिंह शेखावत ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में लगभग 32 से अधिक शौचायलयों की व्यवस्था है। सिनजीवाल मोहल्ले के सभी लोग इसी में आना शुरू हो गए थे । जिससे अव्यवस्था होने लगी ,जबकि यह शौचालय ओपीडी के प्रतिदिन आने वाले मरीजों के लिए यह खोला और निर्मित किया गया था । ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। वर्तमान में इसे बाहरी लोग उसे करने लग गए और इसमें जैसा आप ऊपर फोटो में देखेंगे । इस प्रकार से भरकर वह निकल जाते हैं ,जिससे सफाई करने वाले भी बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।। दूसरी अस्पताल में एडमिट मरीजों के साथ आए हुए परिजन अधिकतर वार्डों में बने हुए शौचायलयों...

रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर महिलाओं और युवाओं ने किया रक्तदान

चित्र
 रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर महिलाओं और युवाओं ने किया रक्तदान सीकर,,समाज सेविका व गो सेविका सेविका स्वर्गीय प्रतिभा शर्मा  की जयंती पर प्रतिभा सेवा संस्थान द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया प्रतिभा सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा ने बताया इस  कार्यक्रम रक्तदान शिविर में  सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विशेषकर मातृशक्ति ने शायद यह पहला ऐसा ही रहा जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया कुल 90 यूनिट रक्तदान हुआ सभी  रक्तदाता पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधो का एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ    महाराज चंद्रमदास अवधेशाचार्य  महाराज  राजेंद्र पारीक रतनलाल जलधारी सुधीर मिश्रा दिनेश बोचीवाल महेश जी शर्मा  राजेंद्र  खंडेलवाल गिरधारी पंसारी गौरव सोमानी डॉ मनीष खंडेलवाल डॉ राजेश कमलानी जीतू देवकीनंदन शर्मा आनंदीलाल शर्मा राजकुमार पारीक ईश्वर सिंह भवानी शर्मा दिनेश शर्मा प्रदीप शर्मा देवकीनंदन शर्मा योगेश शर्मा माधव पारीक रामापारिक हर्षित शर्मा आलोक बियानी दिनेश बजाज पूजा शर्मा स...

राजस्थान सरकार की ईमानदारी मात्र स्वांग, कर्मचारी की पेंशन का 12 वर्ष से घोटाला -

चित्र
 राजस्थान सरकार की ईमानदारी  मात्र स्वांग, कर्मचारी की पेंशन का 12 वर्ष से घोटाला - - कैलाश चंद्र कौशिक                             जयपुर! राज्य के पशु पालन विभाग में फर्जी अनुपस्थिति दर्शा कर ,पैसे एंठने का नायाब स्टंट आम बात है! एक धूर्त,दुष्ट, महा भ्रष्ट पशु निदेशक डॉ. उदय कृष्ण थानवी ने यह हिम्मत कैसे करली कि हाजिर कर्मचारी को सर्विस 📕बुक में 2/93 से, जुलाई,1993 तक अनुपस्थित लिखा कर प्रमाणित कर गया बताया ??जबकि सर्विस 📕बुक कर्मचारी से नोटेड कराई जाती हैं? इसी लिए इसे मंत्री का ओ.एस.डी. भी कुछ समय के लिये लगाया था?? यह किसी एक की हत्त्या नहीं कही जा सकती है ? यह परिवार की, षड्यंत्र कर सामूहिक हत्त्या है ? राज्य के राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री, मंत्रीजी एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत जी, ईमानदार डॉ.समित शर्मा जी शासन सचिव एवं डॉ.आनंद सेजरा जी निदेशक, एवं जिला कलेक्टर्स एवं आहरण- वितरण / संयुक्त निदेशक ,पशु पालन अधिकारीयों में क्रमश: सवाई माधोपुर ,बारा  एवं करौली को सप्रमाण रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट्स से ...

भारत स्काउट गाइड धोद का वार्षिक अधिवेशन झीगर छोटी में संपन्न हुआ।*

चित्र
 *भारत स्काउट गाइड धोद का वार्षिक अधिवेशन झीगर  छोटी में संपन्न हुआ।* स्काउट गाइड समाज की हर संभव सहायता करते है- सी बी ई ओ नाथावत धोद परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों में सक्रिय संचालन करें राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धोद का 15वां वार्षिक अधिवेशन प्रधान श्री रामनिवास ढाका , व सीबीईओ  व प्रभारी कमिश्नर स्काउट  श्री जितेंद्र सिंह नाथावत, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीगर छोटी में आयोजित हुआ। सचिव बाबूलाल मीणा ने वर्ष 2024 25 में आयोजित विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।तथा कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने 2024 25 का आय व्यय तथा वर्ष 2025- 26 का अनुमानित आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। जिसकी सभी सदस्यों के द्वारा हाथ उठाकर पुष्टि की गई। स्काउट गाइड समाज की हर संभव सहायता करते है ,धोद परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों में सक्रिय संचालन करें। शाला दर्पण पर स्काउट गाइड गतिविधि का संधारण करें।  जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यकारणी अध्यक्ष  मालचंद्र भास्कर ने बताया कि स्काउट व्यक्ति को मानसिक ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* अनुशासन का पर्याय स्काउटिंग- अंकुर

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* अनुशासन का पर्याय स्काउटिंग- अंकुर  *द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर प्रार्थना सभा के साथ संपन्न*  स्काउट शिविर में भामाशाह अंकुर शर्मा का रहा योगदान  झुंझुनू,13, सितम्बर ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के निर्देश के अनुपालना में स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ा गोड़जी का द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर दिनांक 9 से 13 सितंबर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में संपन्न हुआ।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि  यह शिविर स्वर्गीय आनंद शर्मा की स्मृति में उनके पुत्र एडवोकेट अंकुर शर्मा,  विनोद शर्मा एवं अशोक शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें इन भामाशाहों द्वारा 50 विद्यालयों के 300 से अधिक स्काउट गाइड की भोजन, अल्पाहार  तथा पारितोषिक  वितरण की व्यवस्था की गई । एडवोकेट अंकुर शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा प्रशिक्षण देने वाले सभी शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, सा, स्मृति चिन्ह एवं मैडल पहनाकर स्वागत तथा अभिनंदन किया।  इस अवसर पर विभिन्न प्र...

श्री अमरचंद झुझांर जी महाराज के हुवा मंगल गीत व महिला कीर्तन* *निकलेगी विशाल निशान पदयात्रा*

चित्र
 *श्री अमरचंद झुझांर जी महाराज के हुवा मंगल गीत व महिला कीर्तन*  *निकलेगी विशाल निशान पदयात्रा* रामगोपाल गोपी सीकर:- चाँदपोल गेट के बाहर, सुंदरिया धर्मशाला के पास, धोद रोड़ स्थित श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचन्द धाम में वीर शहीद श्री अमरचंद झुझांर जी महाराज का 60 वें शहीद दिवस के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम धुमधाम से मनाया जा रहा हैं   धाम सदस्य अनिता शर्मा व रामअवतार कलावटिया ने बताया कि प्रथम दिवस महिला मंगल गीत व कीर्तन का आयोजन मन्दिर के महंत अनिल जी पुजारी के सानिध्य में किया गया जिसमें भजन गायक नीलिमा शर्मा,कुसुम शर्मा,स्वीटी अग्रवाल, सन्तोष खण्डेलवाल व महिला मण्डल सदस्यों ने मंगलगीतो के साथ देशभक्ति गीतों व भजनों से झुंझार धणी को रिझाया व ऐसा माहौल बनाया की समस्त भक्त भक्तिभाव व देशभक्ति मगन होकर झूमने ओर नाचने लगे।ऐसी लागी लगन में तो होगई मगन झुंझार धणी थार धाम में,आसरो झुंझार धणी थारो,सखियो मंगल गावो रे झुंझार को मेलो आयो रे,इस देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती, जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा व वन्देमातरम जैसे सुमधुर भ...

आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के प्रवचन: व्रत से धैर्य और शांति की प्राप्ति - जैन मुनि आदित्य सागर का मांगियावास का14 सितंबर को आगमन

चित्र
 *आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के प्रवचन: व्रत से धैर्य और शांति की प्राप्ति - जैन मुनि आदित्य सागर का मांगियावास का14 सितंबर को आगमन * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! जवाहर नगर में ‘प्रवचन मंडपम्’, नवकार भवन चातुर्मासिक प्रवचन-2025 के अंतर्गत पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री विजयराज जी म.सा. ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्रत मनुष्य के चंचल मन को वश में करने का सबसे सशक्त साधन है। आचार्य श्री ने बताया कि व्रत से जीवन में दो बड़े लाभ मिलते हैं   *असीम धैर्य* : व्रत मन को नियंत्रण में रखकर धैर्यवान बनाता है।  *अगाध शांति* : व्रत की ऊर्जा व्यक्ति को संतोष, संयम और जीवन की नियमितता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा सालों में नहीं, बल्कि खयालों में आता है। व्रत निरर्थकता से बचाते हैं और वाणी पर संयम लाकर पापों से दूर रखते हैं। व्रत को उन्होंने “प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार” बताया। प्रवचन के अंत में महासती नेहा श्री जी म.सा. द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देकर श्रोताओं ने मुख्य बिंदुओं की पुनरावृत्ति की। धर्मसभा में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
 *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय: “नीति से परिवर्तन तक – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाँच वर्ष” **राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने भारतीय शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया : प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, कुलगुरु *कोटा, 13 सितम्बर 2025। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में शनिवार को एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था – “नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के पाँच वर्ष”। इस अवसर पर शिक्षा नीति के लागू होने के बाद बीते पाँच वर्षों में आए बदलावों और भविष्य की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत एवं पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संगोष्ठी में विद्वानों, शिक्षाविदों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीय कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने देश की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन लाकर भारतीय शिक्षा ...

पंखे नहीं होने से परेशान थे बच्चे, वास्तुविद-गायत्री परिवार ने कराए उपलब्ध

चित्र
 पंखे नहीं होने से परेशान थे बच्चे, वास्तुविद-गायत्री परिवार ने कराए उपलब्ध जयपुर। श्राद्ध पक्ष पर दान-पुण्य का सिलसिला गौशालाओं, अनाथ आश्रमों और वृद्धाश्रमों से होता हुआ सरकारी विद्यालयों तक पहुंच गया है। विद्याधरनगर के किशनबाग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक बड़े हॉल में पंखे नहीं होने से बच्चों को बड़ी परेशानी हो रही है। यहां चार सीलिंग फैन की आवश्यक्ता महसूस हो रही थी। अध्यापिका ज्योति शर्मा के प्रयासों से शनिवार को चार पंखे विद्यालय प्रबंधन को भेंट किए गए। प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री और गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से बच्चों की सुविधा के लिए हॉल में चार पंखे लगाए गए। इस विद्यालय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदंबा कॉलोनी के बच्चे भी पढ़ते हैं। नगर निगम ने जगदंबा कॉलोनी वाले विद्यालय भवन को जर्जर मानते हुए खाली करने के निर्देश जारी कर  रखे थे। अध्यापिका ज्योति शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री एस के मेहता, वंश मेहता ने विद्यालय प्रबंधन को दो पंखे भेंट किए तथा सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज इंदिरा पाराशर, निर्मल...

सघन टिकट चेकिंग अभियान में 544 बिना टिकट यात्रियों से 1.82 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया

चित्र
 *सघन टिकट चेकिंग अभियान में 544 बिना टिकट यात्रियों से 1.82 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया * *अनाधिकृत वेडिंग करने वाले 6 अवैध वेंडरों पर भी कार्यवाही की गई* उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 12.09.2025  को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा वेंडर्स के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर- मकराना, जयपुर-मकराना, जोधपुर-मेडता रोड, फुलेरा-अजमेर, फुलेरा-रींगस, रींगस-जयपुर, नागौर-नोखा-देशनोक रेल खंडों के मध्य संचालित होने वाली प्रमुख 24 रेलगाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 544 व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनसे 1.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही 6 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को नियमानुसार कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 22737, सिकंदराबाद-हिसार ...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम के आइज़ोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम के आइज़ोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया* *देश के लिए, खासकर मिज़ोरम के लोगों के लिए, यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज से आइज़ोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा: प्रधानमंत्री* *पूर्वोत्तर भारत का विकास इंजन बन रहा है: प्रधानमंत्री* *हमारी एक्ट ईस्ट नीति और उभरते उत्तर-पूर्व आर्थिक गलियारे, दोनों में मिज़ोरम की प्रमुख भूमिका है: प्रधानमंत्री* *नेक्स्टजेन जीएसटी का अर्थ है कई उत्पादों पर कम कर, जिससे परिवारों का जीवन आसान होगा: प्रधानमंत्री* *भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है: प्रधानमंत्री* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मिज़ोरम के आइज़ोल में 9000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएँ रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा, खेल सहित कई क्षेत्रों को लाभान्वित करेंगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने नीले पहाड़ों की इस खूबसूरत धरती के संरक्षक, परम पूज्य भगवान पैथियन को नमन किया। उन्होंने खेद व्यक...