नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल करने की तथा कथित लोबी अर्थात समूह के द्वारा*
*नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल करने की तथा कथित लोबी अर्थात समूह के द्वारा* ****** नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय जो की नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य हरियाणा तक के व्यक्ति यहां अपना इलाज करा कर जाते हैं । प्रतिदिन की ओपीडी लगभग 3000 की संख्या में होती है । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां चिकित्सालय में लोगों की भीड़ कितनी होती होगी। नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय प्रभारी सीएमओ श्री कमल सिंह शेखावत ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में लगभग 32 से अधिक शौचायलयों की व्यवस्था है। सिनजीवाल मोहल्ले के सभी लोग इसी में आना शुरू हो गए थे । जिससे अव्यवस्था होने लगी ,जबकि यह शौचालय ओपीडी के प्रतिदिन आने वाले मरीजों के लिए यह खोला और निर्मित किया गया था । ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। वर्तमान में इसे बाहरी लोग उसे करने लग गए और इसमें जैसा आप ऊपर फोटो में देखेंगे । इस प्रकार से भरकर वह निकल जाते हैं ,जिससे सफाई करने वाले भी बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।। दूसरी अस्पताल में एडमिट मरीजों के साथ आए हुए परिजन अधिकतर वार्डों में बने हुए शौचायलयों...