भारत स्काउट गाइड धोद का वार्षिक अधिवेशन झीगर छोटी में संपन्न हुआ।*

 *भारत स्काउट गाइड धोद का वार्षिक अधिवेशन झीगर  छोटी में संपन्न हुआ।*


स्काउट गाइड समाज की हर संभव सहायता करते है- सी बी ई ओ नाथावत


धोद परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों में सक्रिय संचालन करें



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धोद का 15वां वार्षिक अधिवेशन प्रधान श्री रामनिवास ढाका , व सीबीईओ 

व प्रभारी कमिश्नर स्काउट  श्री जितेंद्र सिंह नाथावत, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीगर छोटी में आयोजित हुआ। सचिव बाबूलाल मीणा ने वर्ष 2024 25 में आयोजित विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।तथा कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने 2024 25 का आय व्यय तथा वर्ष 2025- 26 का अनुमानित आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। जिसकी सभी सदस्यों के द्वारा हाथ उठाकर पुष्टि की गई। स्काउट गाइड समाज की हर संभव सहायता करते है ,धोद परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों में सक्रिय संचालन करें। शाला दर्पण पर स्काउट गाइड गतिविधि का संधारण करें।

 जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यकारणी अध्यक्ष  मालचंद्र भास्कर ने बताया कि स्काउट व्यक्ति को मानसिक व चारित्रिक रूप से मजबूत बनाता है। सीओ स्काउट  बसंत कुमार लाटा ने वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार समस्त गतिविधियों को समय पर संचालित करने के लिए आह्वान किया। अंत में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य व एडीसी समिति पूनम सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप प्रधान डॉक्टर ताराचंद भूकर, प्रभारी कमिश्नर गाइड मनीषा ढाका, एडीसी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र कृष्णिया, एडीसी व प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच ,मनोज कुमारी, श्री दुलीचंद ,रामअवतार बियानीया, संतोष, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, शिवपाल सिंह, इंद्राज सिंह, सुल्तान सिंह निठारवाल, भंवरलाल वर्मा, सुनीता सारण, श्रीमती प्रमोद, सुमित्रा चौधरी, सक्सेसिव महावीर प्रसाद विशु श्रवण कुमार श्रीमती कमला श्री देवीलाल  सहित  स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई