पंखे नहीं होने से परेशान थे बच्चे, वास्तुविद-गायत्री परिवार ने कराए उपलब्ध

 पंखे नहीं होने से परेशान थे बच्चे, वास्तुविद-गायत्री परिवार ने कराए उपलब्ध




जयपुर। श्राद्ध पक्ष पर दान-पुण्य का सिलसिला गौशालाओं, अनाथ आश्रमों और वृद्धाश्रमों से होता हुआ सरकारी विद्यालयों तक पहुंच गया है। विद्याधरनगर के किशनबाग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक बड़े हॉल में पंखे नहीं होने से बच्चों को बड़ी परेशानी हो रही है। यहां चार सीलिंग फैन की आवश्यक्ता महसूस हो रही थी। अध्यापिका ज्योति शर्मा के प्रयासों से शनिवार को चार पंखे विद्यालय प्रबंधन को भेंट किए गए। प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री और गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से बच्चों की सुविधा के लिए हॉल में चार पंखे लगाए गए। इस विद्यालय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदंबा कॉलोनी के बच्चे भी पढ़ते हैं। नगर निगम ने जगदंबा कॉलोनी वाले विद्यालय भवन को जर्जर मानते हुए खाली करने के निर्देश जारी कर  रखे थे। अध्यापिका ज्योति शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री एस के मेहता, वंश मेहता ने विद्यालय प्रबंधन को दो पंखे भेंट किए तथा सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज इंदिरा पाराशर, निर्मला प्रजापत, सुरेंद्र गुप्ता, पूनम शर्मा, सोहिनी देवी, राजेश्वरी, सुनीता अग्रवाल उपस्थित थे। चॉकलेट पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से दमक उठे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई