नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल करने की तथा कथित लोबी अर्थात समूह के द्वारा*

 *नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल करने की तथा कथित लोबी अर्थात समूह के द्वारा*




******

नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय जो की नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य हरियाणा तक के व्यक्ति यहां अपना इलाज करा कर जाते हैं । प्रतिदिन की ओपीडी लगभग 3000 की संख्या में होती है । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां चिकित्सालय में लोगों की भीड़ कितनी होती होगी। 

नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय प्रभारी सीएमओ श्री कमल सिंह शेखावत ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में लगभग 32 से अधिक शौचायलयों की व्यवस्था है। सिनजीवाल मोहल्ले के सभी लोग इसी में आना शुरू हो गए थे । जिससे अव्यवस्था होने लगी ,जबकि यह शौचालय ओपीडी के प्रतिदिन आने वाले मरीजों के लिए यह खोला और निर्मित किया गया था । ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। वर्तमान में इसे बाहरी लोग उसे करने लग गए और इसमें जैसा आप ऊपर फोटो में देखेंगे । इस प्रकार से भरकर वह निकल जाते हैं ,जिससे सफाई करने वाले भी बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।। दूसरी अस्पताल में एडमिट मरीजों के साथ आए हुए परिजन अधिकतर वार्डों में बने हुए शौचायलयों का प्रयोग करते हैं। 

यह जो एक नवीन डीडीसी के साथ पुरुष महिला शौचालय बनाया गया था। इसलिए अव्यवस्थाओं को देखते हुए बंद किया गया था। कि इसे केवल दिन में ही खोला जाए। 

जबकि यह नवीन शौचालय एम आर एस नीमकाथाना के स्वयं के बजट से निर्मित किया गया है ।उसमें बाहर के लोग व असामाजिक तत्व है ,जो रात्रि वह दिन में ही दुरुपयोग करने लगे ।। उसे परेशान होकर चिकित्सालय प्रभारी ने दिन में ही खोलने की अनुमति थी । जिससे वहां आसामाजिक तत्व और बाहर के लोग आकर शराब की खाली बोतले टॉयलेट में फेंक कर शौचालय की व्यवस्था को अव्यवस्था में बदलने लगी थे । इसी कारण रात्रि में इस शौचालय को बंद करने की अनुमति दी गई थी। 

वर्तमान में नीमकाथाना के तथाकथित लोगों और समूह द्वारा एकमात्र विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सालय कपिल चिकित्सालय की छवि धूमिल की जा रही है। जो कि न्याय संगत नहीं है ।।

चिकित्सा परिसर की सुव्यवस्था को अव्यवस्था में तब्दील किया जा रहा है ।

फेसबुक इंस्टाग्राम चैनलों पर प्रिंट मीडिया द्वारा अपनी-अपनी भाषा में प्रकाशित कर रहे हैं । जबकि चिकित्सालय परिसर में धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है ।।वहां की स्थान अनुसार व्यवस्था सही है भविष्य में जनाना हॉस्पिटल ओपन होने के बाद यहां पर भीड़ आधी ही रह जाएगी।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई