उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दी उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात 15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दी उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात 15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की उदयपुर।उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात देते हुए 15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की है। यह घोषणा सांसद रावत ने आगामी 03 से 06 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रेगन बॉट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जाने वाली टीम के सेन्ड ऑफ सेरेमनी अवसर पर कही। राजस्थान कयाकिंग एव केनोइंग संघ के चेयरपर्सन श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान और राजस्थान ड्रैगन बोट के टीम के चैयरमेन अजय अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 03 से 06 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रेगन बॉट (सीनियर पुरूष, सीनियर महिला व सीनियर मिक्स) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु राजस्थान टीम का चयन कर लिया गया है तथा लगभग 1 माह से चयनित खिलाडियों का अभ्यास कैम्प फतेहसागर स्थित कायाकिंग व ड्रैगन बॉट के प्रशिक्षण केन्द्र पर राजस्थान टीम के कोच श्री निश्चय सिंह चौहान के सानिध्य मे फतेहसागर झील पर लगाया गया था। संघ के अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने बताया की राजस्थान ड...