संदेश

जनवरी 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दी उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात 15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की

चित्र
 उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दी उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात  15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की उदयपुर।उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उदयपुर कायाकिंग के खिलाडियों को बड़ी सौगात देते हुए 15 लाख रूपये की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की है। यह घोषणा सांसद रावत ने आगामी 03 से 06 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रेगन बॉट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जाने वाली टीम के सेन्ड ऑफ सेरेमनी अवसर पर कही। राजस्थान कयाकिंग एव केनोइंग संघ के चेयरपर्सन श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान और राजस्थान ड्रैगन बोट के टीम के चैयरमेन अजय अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 03 से 06 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रेगन बॉट (सीनियर पुरूष, सीनियर महिला व सीनियर मिक्स) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु राजस्थान टीम का चयन कर लिया गया है तथा लगभग 1 माह से चयनित खिलाडियों का अभ्यास कैम्प फतेहसागर स्थित कायाकिंग व ड्रैगन बॉट के प्रशिक्षण केन्द्र पर राजस्थान टीम के कोच श्री निश्चय सिंह चौहान के सानिध्य मे फतेहसागर झील पर लगाया गया था। संघ के अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने बताया की राजस्थान ड...

नए वर्ष की संध्या में शब्दों की सरिता प्रवाहित हुयी

चित्र
नए वर्ष की संध्या में शब्दों की सरिता प्रवाहित हुयी  बीकानेर 02 जनवरी। शास्त्री नगर में नए वर्ष के शुभारम्भ पर आयोजित कवि गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी नारी सेवा समिति की अध्यक्ष डॉ.आशा भार्गव ने कहा कि हमारा बीकानेर साहित्य में अव्वल है। यहाँ साहित्य की एक अलौकिक धारा बहती है जिससे उच्च कोटि का सृजन होता है। कविता माध्यम है सटीक भावाभिव्यक्ति का।  कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ.कृष्णा आचार्य ने सरस्वती वंदना करने के पश्चात अपनी रचना ‘नादान परिंदा भटक गया, वो बन गया बादल आवारा / वो अपने कुल को भूल गया, अब फिरता मारा मारा’ कासिम बीकानेरी ने अपनी ग़जल ‘खुशी का अपनी करूं आज कैसे मैं इजहार / बताऊँ क्या मेरे आंगन में आज उतारा चाँद’ कैलाश टाक ने अपनी रचना ‘आनन्द हो उल्लास हो / नया साल सभी के लिए खाश हो / आनन्द मंगल का उजास हो / जीवन की कठिन परीक्षा में पास हो सुनाई | शायर डॉ.नासिर जैदी ने ‘छुक-छुक रेल चली है जीवन की / छोटी बातों से मोटी खबरों तक ये ले जाएगी’ सुनाकर जीवन का सार रखा | मुख्य अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने राजस्थानी में नए वर्ष का स्वागत अपनी रचना ‘लाड-कोड सूं ...

महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था* *स्टेशनों पर बनाए जा रहे ऑब्जरवेशन रूम*

चित्र
 *महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था* *स्टेशनों पर बनाए जा रहे ऑब्जरवेशन रूम* महाकुम्भ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं में 24x7 ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। पिछले महाकुम्भ के दौरान 1 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी, और इस बार रेलवे एक बड़ी संख्या में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विशेष चिकित्सा सेवाएं महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके। आधुनिक चिकित्सा ...

होम्योपैथिक चिकित्सा से कैंसर के मरीज को किया गया ठीक होम्योपैथिक डॉक्टर आकाश शर्मा जय श्री क्लिनिक जयपुर ने

चित्र
 जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा एक नए मरीज को सही कर होम्योपैथिक पद्धति से एक और दूसरा कीर्तिमान बनाया है जानकारी के मुताबिक मोहिनी देवी उम्र 65 वर्ष एक कैंसर पीड़ित मरीज है जिसको गर्भाशय कैंसर है जो गंभीर रूप से अंडाशय तथा पूरे पेट में फैल गया था जब मरीज जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक में आई थी तो उनके पेट में भयानक दर्द था सांस लेने में तकलीफ थी बहुत कमज़ोरी महसूस हों रही थी चल नहीं पा रही थी पल्स भी बहुत मंद हो गई थी एवं मरीज को हाई ब्लड प्रेशर तथा हाई ब्लड शुगर की समस्या थी और वजन भी 129 किलोग्राम था मरीज को ऑपरेशन के लिए बोल दिया गया था पर मोहिनी जी के परिवार जनों को डॉक्टर आकाश शर्मा पर एवं होम्योपैथिक पर बहुत भरोसा था जिसकी वजह से मरीज को ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ी और अभी दिसंबर महीने मैं डॉक्टर ने इनका एक टेस्ट करवाया गया जिसमें सी ए125 जिसका रिजल्ट 6.48 आया जो की 35 तक की रेंज में आना चाहिए जो इनका पहले काफी बड़ा हुआ था वह बिल्कुल गायब हो गया साथ उनकी सांस की तकलीफ और शरीर में कमजोरी भी खत्म हो गई है और वजन भी 104 किलो...

आज पतंजलि योग पीठ में मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ.स्वामी परमार्थ देव जी के ऑफिस में

चित्र
 आज पतंजलि योग पीठ में  मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ.स्वामी परमार्थ देव जी के ऑफिस में                     हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं रितेश भंडारी तहसील प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति चौमूं ने मुलाकात कर स्वामी जी से आशीर्वाद लिया                    स्वामी जी ने 29 दिसंबर जयपुर ग्रामीण कार्यकर्ता महासम्मेलन की बहुत प्रशंसा की

हेल्पिंग डे" के रूप में कंबल वितरण व गरीबों व असहायों को भोजन कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा सांसद डांगी का जन्म दिवस*

चित्र
 *"हेल्पिंग डे" के रूप में कंबल वितरण व गरीबों व असहायों को भोजन कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा सांसद डांगी का जन्म दिवस*  *विकलांग असहाय गरीब महिलाओं, वृद्धजनों, बालिकाओं और बच्चों की सहायता की जाएगी*  आबूरोड (सिरोही)। नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने बताया कि कांग्रेस जनप्रतिनिधियों और नगर कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन नगर कार्यालय पर रखा गया है कार्यक्रम का संयोजक पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल नगर अध्यक्ष अमित जोशी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान को बनाया गया है कार्यक्रम के संयोजक दिनेश मेघवाल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद नीरज डांगी के जन्म दिवस को "*हेल्पिंग डे*" के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत विकलांग असहाय गरीब महिलाओं, वृद्धजनों, बालिकाओं और बच्चों की सहायता की जाएगी नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने भी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और सभी वार्ड प्रभारीयो की बैठक लेकर कार्यक्रम और सफल बनाने के निर्देश दिए इस अवसर पर अल...

राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव

चित्र
 *राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव * रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी:-  1. गाडी संख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 14.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।   2. गाडी संख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 13.01.25 व 15.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।  3. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.0...

इस्काॅन कोवे इक्यावन हजार वृक्षारोपण करेगा 6 जनवरी को वृन्दावन के भक्ति आश्रय स्वामी कल्पवृक्ष रोपेगें

चित्र
 इस्काॅन कोवे इक्यावन हजार वृक्षारोपण करेगा  6 जनवरी को वृन्दावन के भक्ति आश्रय स्वामी कल्पवृक्ष रोपेगें   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। इस्काॅन कोवे मोहनपुरा, चिरवा की ओर से 6 जनवरी 2025 के "नये वर्ष मे नई शुरुआत संकल्प से साक्षात्कार" पर सारगर्भित प्रवचन के लिए मेवाड जोनल सुपरवाइजर वृन्दावन से भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज जी भक्ति वेदांत हील चिरवा मे प्रात:आठ बजे पधारेंगे। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि स्वामी जी 6जनवरी को ही सायंकाल 6 बजे 66,पोलोग्राउण्ड मे भी कथा करेंगे। मदन प्रभु के अनुसार जनवरी 2023 से साढे तीन एकड मे बन रहे गन्धर्विका गोवर्धनधारी मन्दिर के साथ वैदिकशिक्षा,योगकेंद्र,ओडिटोरियम, आश्रम, गोसंरक्षण आदि को पर्यावरण के तहत वेदांत हील तथा आस पास के पहाड़ो को सुन्दर सरंक्षीत रमणीय बनाने के उद्देश्य से 51 हजार औषधीय, छायादार, पुष्पपौधो से वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी क्रम मे भक्ति आश्रय जी, चैयरमैन एडवाइजर कमेटी रवि बर्मन, वाइस चेयरमैन एस के महाजन तथा अन्य गणमान्य ब्रह्मचारी वैष्णव भक्तो के करकमलो से कल्पवृक्ष एंव अन्य गुणकारी पौधे रोप...

उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन आज

चित्र
 उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन आज उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भवन सोसायटी व विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र द्वारा 'समझ के साथ पढ़ना' अभियान के तहत दूसरे 'उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव' का उद्घाटन 3 जनवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे होगा। इस पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि IG पुलिस श्री राजेश मीणा करेंगे। विगत वर्ष की भांति डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल परिसर, फतेहपुरा उदयपुर स्थल पर बच्चों का यह महोत्सव 31 जनवरी, 2025 तक चलेगा। विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्तरीय बाल साहित्य तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराकर बच्चों में सीखने के आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा समाज व स्कूलों में पढ़ने-लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। पूरे महीने चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों और नागरिक समुदाय को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। विद्या भवन यह आयोजन लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस, एकलव्य, मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट और रवि...

वृद्धाश्रम बुजुर्ग और बच्चों ने साथ में किया नववर्ष का स्वागत

चित्र
 वृद्धाश्रम बुजुर्ग और बच्चों ने साथ में किया नववर्ष का स्वागत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। नए साल के जश्न का स्वागत तारा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में अनूठे अंदाज में मनाया गया। बच्चों के साथ डांस करते हुए बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। तारा संस्थान द्वारा संचालित 'मस्ती की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चे गरीब और मजदूर परिवार से है। ये सभी बच्चे नए साल में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिल। आवासी आंटी ने उनका तिलक लगा कर स्वागत किया। अपने बीच इतने सारे बच्चों को देखकर बुजुर्गों खुश हो गए। उनके साथ बैठकर कविता सुनी, गरबा किया और फिल्मी गीतों पर आवासियों अंकल आंटियों ने डांस किया। बच्चों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खाना खाया। ऐसा लग रहा था मानो बच्चों को दादा-दादी और बुजुर्गों को नाती-पोते मिल गए हो। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। आवासी बुजुर्गों ने बच्चों को चॉकलेट बांटी। वर्तमान में तारा संस्थान द्वारा संचालित 6 वृद्धाश्रम में 350 से अधिक बुजुर्ग रह रहे है।

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कंपनी को 248 मेटल और माइनिंग कंपनियों में सर्वाधिक 86 अंक

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कंपनी को 248 मेटल और माइनिंग कंपनियों में सर्वाधिक 86 अंक कंपनी का लक्ष्य 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो बनना   भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने एसएण्डपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट के 2024 संस्करण में लगातार दूसरे साल वैश्विक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। कंपनी ने 86 अंक प्राप्त करके 248 अन्य कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन किया, जो रेस्पोंसिबल और सस्टेनेबल मैन्यूफेक्चिरिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एसएण्डपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट एन्वायरमेंटल,सौशियल एण्ड गर्वनेन्स प्रदर्शन का आकलन करने के लिए दुनिया के सबसे प्रमुख मानदंडों में से एक है। यह ईएसजी मानदंडों के आधार पर कंपनियों का मूल्यांकन करता है, जो उनकी सस्टेनेबल कार्यप्रणाली का व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है। ये रैंकिंग कंपनियों के लिए उनके ईएसजी (ESG)  प्रदर्शन का आकलन करने एवं इसे मजबूत करने के क्षेत्रों की पहचान कर...

अमीरा ओसिस क्लब ने ओमैक्स इटरनिटी वृंदावन में नववर्ष धूमधाम से मनाया*

चित्र
 *अमीरा ओसिस क्लब ने ओमैक्स इटरनिटी वृंदावन में नववर्ष धूमधाम से मनाया* मथुरा। जनपद के वृंदावन के ह्रदय स्थल अमीरा ओसिस क्लब में एक भव्य नव वर्ष की शुरुआत के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्लब का आयोजन राज चौधरी और लोकेश वर्षणेय द्वारा संचालित किया गया और इस कार्यक्रम में मथुरा-वृंदावन के अलावा बाहर से भी आने वाले श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सीनियर मैनेजर प्रिंस चौधरी, सुंदरम शर्मा, भावना चौधरी व शिवानी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

रेलवे द्वारा खाटूश्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन* रेलवे द्वारा खाटूश्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.01.25 को (01 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.01.25 को (01 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट एवं श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *इस रेलसेवा में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।*