जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर की यज्ञशालाके पास चल रहा धरना अभी समाप्त नहीं

जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर की यज्ञशालाके पास चल रहा धरना अभी समाप्त नहीं हुआ है कुछ जनों द्वारा झूठी अब्बा फैलाकर धन्ना समाप्त होने की समाचार सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए हैं जो की मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी के महंत श्री श्री 108 श्री राम सेवक दास जी मैं बताया कि धरना यथावत चालू है कुछ लोग ड्यूटी अब्बा फैला कर धरना समाप्त होने की अब्बा फैला रहे हैं धरना निरंतर जारी है धरना धरना संघर्ष समिति तथा महाराज जी के आदेश के बाद घोषणा की जाएगी तब समाप्त माना जाएगा सभी भक्तों को सूचित करना है कि वन विभाग द्वारा नाहरगढ़ अभ्यारण्य की आड़ में मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला व पार्किंग क्षेत्र, प्राचीन श्री पापडेश्वर महादेव मंदिर के मार्ग को अवरूद्ध कर दिए जाने से प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा श्री महाराज जी की सानिध्य में व आप सबके सहभागिता से मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला🛕 के पास दिनांक 7️⃣-9️⃣-2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ से शांतिपूर्ण सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना मांगों की पूर्ति होने तक अनवरत जारी रहेगा।कतिपय महानुभावों द्वारा जनसाधारण में भ्रम पैदा करने की कोशिश की...