स्काउट एंव रोवर्स ने किया वृक्षारोपण एवं श्रमदान

स्काउट एंव रोवर्स ने किया वृक्षारोपण एवं श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर पर्यावरण रक्षा के लिए पौधारोपण किया एवं मुख्यालय के साथ सांवली रोड पर माधव सागर में पानी जाने वाले रास्ते के खरपतवार एवं कचरा एकत्रित किया । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुर्जा की ढाणी , श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थोई , शेखावाटी ओपन ग्रुप फतेहपुर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर से , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा थोई,, स्काउट लोकेश, श्याम रथ , मनदीप सिंह ,फरहान, मनीष कुमार , राहुल जादौन, राहुल सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, बलराम सिंह शेखावत ,राहुल बोरान, सतवीर ,अंकित कुमार मरुधर ओपन रोवर कू् ,जिला मुख्यालय सीकर के रोवर संदीप कुमार सेन, भोमाराम बगड़िया, प्रताप ओपन रोवर कू से निकी जांगिड़ सहित स्काउट एवं रोवर्स ने भाग लिया एवं पौधारोपण एवं श्रमदान में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया ।