संदेश

जुलाई 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काउट एंव रोवर्स ने किया वृक्षारोपण एवं श्रमदान

चित्र
स्काउट एंव रोवर्स ने किया वृक्षारोपण एवं श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर पर्यावरण रक्षा के लिए पौधारोपण किया एवं मुख्यालय के साथ सांवली रोड पर माधव सागर में पानी जाने वाले रास्ते के खरपतवार एवं कचरा एकत्रित किया । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुर्जा की ढाणी , श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थोई , शेखावाटी ओपन ग्रुप फतेहपुर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर से , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा थोई,, स्काउट लोकेश, श्याम रथ , मनदीप सिंह ,फरहान, मनीष कुमार , राहुल जादौन, राहुल सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, बलराम सिंह शेखावत ,राहुल बोरान, सतवीर ,अंकित कुमार मरुधर ओपन  रोवर कू् ,जिला मुख्यालय सीकर के रोवर संदीप कुमार सेन, भोमाराम बगड़िया, प्रताप ओपन रोवर कू से निकी जांगिड़ सहित स्काउट एवं रोवर्स ने भाग लिया एवं पौधारोपण एवं श्रमदान में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया ।

पेड़ लगाए

चित्र
 पेड़ लगाए  श्रीमाधोपुर के निजी विद्यालय में चल रहे एफएल एन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल यादव के निर्देशन में पेड़ लगाए गए इस कार्यक्रम में फूल सिंह शिविर सह प्रभारी राजेंद्र कुमार बिजारणिया विद्यालय निदेशक मीनाक्षी पिंकी  मीणा अनिता टेलर शारदा मीणा पूनम मावर सुमन मीणा आशा मीणा उपस्थित रहे

सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के ग्राम सरण का खेड़ा में सार्वजनिक श्मशान हेतु भूमि आवंटित

चित्र
 सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के ग्राम सरण का खेड़ा में सार्वजनिक श्मशान हेतु भूमि आवंटित  आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीरावल के ग्राम सरण का खेड़ा में सार्वजनिक श्मशान हेतु 01 बीघा 10 बिस्वा भूमि जिला कलक्टर द्वारा आवंटित की गई है जिसका उपयोग सभी वर्गों के लोग कर सकेंगे तथा उक्त भूमि का श्मशान के अलावा अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग नहीं किया जा सकेगा विगत दिनों ग्राम सरण का खेड़ा के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद नीरज डाँगी से मिलकर श्मशान की भूमि उपलब्ध नहीं होने से आ रही कठिनाईयों के बारे में अवगत कराया था। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा उपखण्ड अधिकारी रेवदर को इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर, सिरोही को भिजवाने के निर्देश प्रदान किये थे उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी, रेवदर ने ग्राम पंचायत जीरावल के गांव सरण का खेड़ा में श्मशान भूमि के आवंटन की अनुशंषा के साथ प्रस्ताव जिला कलक्टर सिरोही को भिजवाया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलक...

विधायक मोदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र शिलान्यास किया

चित्र
 विधायक मोदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र  शिलान्यास किया पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-ग्राम लांका की नांगल में विधायक सुरेश मोदी ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया। ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। 38 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होगा। यह भवन आधुनिक तकनीकी से तैयार किया जायेगा। विधायक मोदी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने पर संसाधन सहित अन्य सुविधाएं बढाने पर काम होगा। लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब हमलोग स्वास्थ्य सुविधा के सर्वगीण विकास के आगे बढ़ रहे है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक लोगो का अधिकार है। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक को सभी ग्रामवासीयों ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर मदनलाल आडतिया, मालाराम वर्मा, सरपंच आची देवी, पूर्व सरंपच बसंत यादव, मण्डल अध्यक्ष अजय सैनी, रोहिताश मीणा, कृष्ण कुमार सीरवा, रोशन लाल सीरवा, श्रीराम सीरवा, हरिराम सीरवा, जोगेन्द्र सीरवा, मंगेज राम मीणा, गुनाराम, ब्रिजलाल मीणा, पूरणमल गुर्जर, माडूराम गुर्जर, फतेहचन्द धेदड़, पूरण मल चंद...

प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे लोगों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को पानी की समस्या के लिए ज्ञापन दिया

चित्र
 प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे लोगों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को पानी की समस्या के लिए ज्ञापन दिया पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-गुरुवार को सीकर की धरा पर किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की सभा में नीमकाथाना जिले की ग्राम पंचायत धांधेला के लोगों ने समाजसेवी सूब्बे सिंह सैनी के नेतृत्व में मंच के नजदीक पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को ज्ञापन सौंपा। सुबे सिंह सैनी ने बताया की ग्राम पंचायत धांधेला में पानी की विकट समस्या बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन पानी की राजनीति कर रहा है, इस बारे में स्थानीय प्रशासन से लेकर स्थानीय विधायक तक को अवगत भी करवाया गया उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। वर्तमान में हैंडपंप खराब पड़े हैं, बोरिंगो में पानी नहीं है जिसके चलते पानी के टैंकर मंगवा कर पेयजल की पूर्ति करनी पड़ रही है। वहीं सीकर जिले का सबसे बड़ा रायपुर बांध से पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा नहर निकाली हुई है। यह नहर बल्लूपुरा ग्राम पंचायत तक पहुंच रही है, परंतु नहर का रास्ता अभी भी कच्चा पड़ा हुआ है, जिस कारण ल...

कुशलगढ़ ब्लॉक के पहले सरकारी विद्यालय के कक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरे का अभिनव प्रयोग-

चित्र
 कुशलगढ़ ब्लॉक के पहले सरकारी विद्यालय के कक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरे का अभिनव प्रयोग- स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग से कक्षा पहली से बारहवीं तक के कक्षा कक्ष एवं विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ! जिसका लोकार्पण स्थानीय ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सब्बू जी रावत व नोडल प्रभारी श्री भीमजी सुरावत के सानिध्य में संपन्न हुआ! विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग के लिए उन्होंने सराहना की! संस्था प्रधान श्री मुकेश बारिया ने बताया कि इस पहल से सरकारी स्कूलों की और बच्चों का एवं अभिभावकों का रुझान बढ़ेगा ! साथ ही स्टाफ एवं बच्चों में अनुशासन बना रहेगा! सीसीटीवी से विद्यालय की मॉनिटरिंग करने में भी सहयोग मिलेगा ! साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ को आर्थिक सहयोग हेतु धन्यवाद अदा किया!

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आज पिपल्याहाना तालाब पर वृक्षारोपण किया गया

चित्र
 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आज पिपल्याहाना तालाब पर वृक्षारोपण किया गया शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनिल सोलंकी जीतू बाबा दिनेश तंबोली विकास चौहान और प्रोडक्शन के सभी सहियोगी द्वारा आज पिपल्याहाना तालाब पर प्रकृति को सौंदर्य बनाने के लिए समस्त मनुष्य को ऑक्सीजन रूपी अमृत मिलता रहे इसके लिए आज वृक्षारोपण किया गया और समस्त देशवासियों के नव युवकों से आग्रह किया गया कि आप सभी भी वृक्षारोपण करें और प्रकृति को सौंदर्य बनाएं और मानव जीवन का संरक्षण करें