संदेश

जुलाई 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमती उमा सुहाने को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया -

चित्र
 श्रीमती उमा सुहाने को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया - कवि संगम त्रिपाठी         जबलपुर -    हिंदी के प्रचार-प्रसार व हिंदी साहित्य की सेवा में लगे कवि कवयित्रियों को निरंतर सम्मानित किया जा रहा है और इसी क्रम में गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था व कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने श्रीमती उमा सुहाने रायपुर को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया है।           श्रीमती उमा गोविंद सुहाने भगवती कला केन्द्र की संचालिका है व हिंदी लेखिका संघ, वैश्य महासभा, गहोई समाज से जुड़ी हैं। इन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व वर्ल्ड वाइड रिकार्ड सम्मान प्राप्त हुआ है। अंतरा शब्द शक्ति, अंतरा गौरव, शब्द कोविद, दिव्य रश्मि कला साहित्य मणि अलंकरण, प्रसंग अलंकरण सहित अन्य विभिन्न संस्थाओं से सम्मान पत्र मिले हैं।           कवि संगम त्रिपाठी ने  जारी विज्ञप्ति में देश के हिंदी प्रेमियों से आव्हान किया है कि 13.09.2025 व 14.09.2025 को दिल्ली में आयोजित हिंदी अधिवेशन व हिंद...

इंदिरा गाँधी नगर में महिलायें के कार चलाने से खतरा बढा --

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में महिलायें के कार चलाने से खतरा बढा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आवासन मंडल कॉलोनी की घनी आबादी में अपनी कार suv xylo RJ14UE 5652 से वरिष्ठ पत्रकार कौशिकजी की घर रखी कार RJ 14 CV 2919  aura को ठोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया, कहने पर , अनिल मीना कहने लगे मेरी बहिन कार चलाने में हाथ साफ़ कर रही हैं ! घनी आबादी में कार चलाने का मतलब किसी को रौदने के ही बराबर है ! कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ? यह भी महिला और आरक्षण से बिना मेहनत की कमाई का अभिमान है, लेकिन रिपेयर कराने में भारी पड़ेगा ! इन्हें और ऐसे कानून हाथ में लेने वाले की परिवहन विभाग, पुलिस को ख्याल रखना होगा? चाहे कोई पुलिस कर्मी ही क्यों नहीं हो..??  सबसे ज्यादा सभी की सुरक्षा जरूरी है, यह किसी की भी हत्त्या कर सकती हैं??

भारतीय सुप्रीम चीफ और हाई कोर्ट न्यायालय में जजस् की नियुक्ति, यशवंत वर्मा पर महा अभियोग की तैयारी, ऐश- आराम और गरीब को न्याय हराम

चित्र
 भारतीय सुप्रीम चीफ और हाई कोर्ट न्यायालय में जजस् की नियुक्ति, यशवंत वर्मा पर महा अभियोग की तैयारी, ऐश- आराम और गरीब को न्याय हराम -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! भारत में ही और सभी राज्यों में और राजस्थान हाई कोर्ट में और अन्य नियुक्ति कोई भी पारदर्शी नहीं हुई इन अंकल जजस् के ट्रांसफर और सेवा निवृति भी मन चाही जगह होती हैं?  भ्रष्ट जजों की नियुक्ति के लिए कालॉजिउस सिस्टम अक्षय वरदान से कम नहीं है! धूर्त मेमूना बेगम उर्फ़ इंद्रा गाँधी पूर्व प्रधान मंत्री ने अपने मतलब के लिए मनचाहा कर दिया! आज भी  वकील स्वंय की जजस् में नियुक्ति के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो से अपने काले कारनामे छुपा कर, अपने आप को पूर्ण सही और मानकों के अनुसार सिफारिश करा कर अपनी  नियुक्ति नेता गिरी के दम पर करा लेते हैं! फिर कोई बड़ा मामला नहीं बने तब तक माननीय बेकुत् कमाई करते हैं? फिर करते रहो महा अभियोग..?? यह कठिन प्रक्रिया है?  इदिंरा गाधी ने 1967-68 में *बगैर LLB के कैलाश नाथ वांचू को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया* बना दिया। कानून के हिसाब से वो महाशय एक छोटा सा सिटी मजिस्ट्रेट भी नहीं बना सकते थे।: इसे क...

हेरिटेज मिलती है वाइल्डरनेस से” – सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 (राजस्थान का सबसे प्रिय साइक्लिंग इवेंट)

चित्र
“हेरिटेज मिलती है वाइल्डरनेस से” – सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 (राजस्थान का सबसे प्रिय साइक्लिंग इवेंट) जयपुर, 4 जुलाई 2025 – राजस्थान की विरासत और प्रकृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सैंडुरो एमटीबी चैलेंज – 6वां संस्करण का आगाज़ 5 जुलाई से होने जा रहा है। यह दो दिवसीय साइक्लिंग आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं वन विभाग, जयपुर प्रभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान की कला, संस्कृति एवं इको-टूरिज़्म को बढ़ावा देना है। पहला दिन – हेरिटेज राइड (5 जुलाई 2025, शनिवार): इस दिन हेरिटेज राइड का आयोजन होगा जो होटल खासा कोठी (इनक्रेडिबल इंडिया ऑफिस) से प्रारंभ होकर एम.आई. रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर तक जाएगी और फिर वापस खासा कोठी पहुंचेगी। इस राइड में लगभग 100 से अधिक साइक्लिस्ट्स भाग लेंगे। राइड के समापन पर रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। राइड को फ्लैग ऑफ करेंगे: श्री के.सी. मीणा जी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, IFS कैप्टन श्री शशि किरण जी, IRSME, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साथ ही पर्यटन विभ...

माधव गौशाला से कपासन तक: जब सांवलिया सेठ बने पावणा, तुलसी विवाह की परंपरा ने जीता सबका मन*

चित्र
 *माधव गौशाला से कपासन तक: जब सांवलिया सेठ बने पावणा, तुलसी विवाह की परंपरा ने जीता सबका मन* *सत्यनारायण सेन गुरलाँ* गुरलाँ श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा, जो माधव गौशाला में स्थित है, सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं है, बल्कि धर्म और आस्था का एक जीवंत, स्पंदनशील केंद्र है. यह हमें न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि विवाह जैसे पवित्र संबंधों को सच्ची निष्ठा और प्रेम से कैसे निभाया जाता है. हाल ही में इस पावन भूमि पर इसका एक अनुपम और हृदयस्पर्शी उदाहरण देखने को मिला, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया. तुलसी विवाह से गृह प्रवेश तक: एक अद्भुत यात्रा यह कहानी शुरू हुई तीन महीने पहले, जब एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. उस शुभ अवसर पर, पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, तुलसी विवाह संपन्न हुआ. तुलसी विवाह, भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जहाँ भगवान शालिग्राम (जो भगवान विष्णु का एक रूप हैं) का विवाह तुलसी से किया जाता है. यह विवाह प्रतीकात्मक रूप से सभी सांसारिक विवाहों के लिए एक आदर्श स्थापित करता है...

सलुम्बर जिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर कलेक्टर ने ली संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी

चित्र
 सलुम्बर जिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर कलेक्टर ने ली संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा अब तक किये गए सेवा कार्यों का संकलित प्रगति चार्ट का अवलोकन सलुम्बर जिला कलेक्टर अवधेश मीणा द्वारा कर बेनर पर हस्ताक्षर किए गए।जिला कलेक्टर द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।जिला कलेक्टर ने संस्थान के सभी कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु पूर्बिया को बताया गया तब पूर्बिया ने बताया कि वे शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

स्मरण शक्ति बढ़ाने और तनाव को दूर रखने में उपयोगी है ब्राह्मी।

चित्र
 स्मरण शक्ति बढ़ाने और तनाव को दूर रखने में उपयोगी है ब्राह्मी। ब्राह्मी एक औषधीय जड़ी बूटी है जो स्मृति बढ़ाने और तनाव दूर करने वाली आयुर्वेदिक औषधियों में से एक है। ब्राह्मी एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसमें छोटे सफेद फूल और अंडाकार पत्ते होते हैं और यह आयुर्वेद में कैप्सूल और गोलियों के रूप में बाजार में आसानी से उपलब्ध है। यह दलदली भूमि में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है। ब्राह्मी को पूरे देश में नियंत्रित तापमान और आर्द्रता में छोटे पैमाने पर उगाया जा सकता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि ब्राह्मी का वैज्ञानिक नाम बैकोपा मोनिएरी है जो स्क्रोफुलरिएसी कुल की बारहमासी मिलने वाली जड़ी बूटी है। यह पौधा प्राचीन काल से ही विभिन्न हर्बल औषधियों और घरेलू उपचारों में उपयोग किया जाता रहा है। आयुर्वेदिक साहित्य में ब्राह्मी को कड़वा और कसैला स्वाद वाली जादुई जड़ी बूटी माना है जो वात और कफ दोषों को संतुलित करती है। ब्राह्मी में स्मरण शक्ति और बुद्धि को बढ़ाने की क्षमता पाई जाती है। आचार्य चरक ने ब्राह्मी को प्रजास्थापना में वर्गीक...

राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रहे स्मार्ट मीटर की अफवाहें निराधार

 *राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रहे  स्मार्ट मीटर की अफवाहें निराधार ***** नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर संस्था कार्यालय फैक्ट्री इत्यादि सभी स्थानों पर वर्तमान मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। युटुब में ,ग्रुपों में और चेनलों परअफवाह चलाई जा रही थी ।।।।्की इस मीटर की दो लाइटे ,जो और जगेंगी वह घर की लोकेशन बतायेगा । इसकी रीडिंग वर्तमान मीटर से ज्यादा तेज गति से चलेगी। फ्री योजना बिजली का प्रावधान बंद हो जाएगा । इत्यादि अनेकों तरह की अफवाहें अनेकों चैनलों पर चलाई गई थी । इन सभी नोटअफवाह संबंधी शिकायतों हेतु रिपोर्टर ने नीम का थाना एईएन महोदय अविविनिलि नीमकाथाना तथा सीनियर इंजीनियर महोदय ,,जो की नीमकाथाना में स्मार्ट मीटर लगवाने में निर्देशन इन महोदय का है।। दोनों महोदय से बाइट में सभी सवाल पूछे गए ।।।।।।।।।।।और ताजा जानकारी ,सीकर के एमपी श्री अमराराम आंदोलन की चेतावनी देकर गए हैं, तो एईएन महोदय ने बताया ,कि विपक्ष तो स्वतंत्र है। बोलने के लिए वें कुछ भी बोल सकते हैं, प्रायकर ऐसा ही होता है।  स्मार्ट मीटर संबंधी सभी  अफवाहें निराधार है । इसलिए सभी ...

अंत्योदय संबल पखवाड़ा* *जिले की 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित, ग्रामीणों को मिल रही त्वरित राहत*

चित्र
 *अंत्योदय संबल पखवाड़ा* *जिले की 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित, ग्रामीणों को मिल रही त्वरित राहत* सलूंबर, 04 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आज शुक्रवार को सलूंबर जिले की 13 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया। यह पखवाड़ा 24 जून से 06 जुलाई तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है। शुक्रवार को झल्लारा, विरवा कला, भोराई,रठौडा, कातनवाडा, सेपुर, खरका,प्रतापुरा, टोडा, पाड़ला,नेवातलाई, सती की चोरी एवं आंजनी में शिविरों का आयोजन किया गया। *मौके पर ही समाधान, ग्रामीणों में उत्साह* इन शिविरों के माध्यम से एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर मौके पर ही राहत प्रदान की गई। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर में आने से काम बहुत आसानी से हो रहे है, जिसके लिए पहले कई दिन भट...

सिहोट बड़ी के लोगों कि समस्याओं का किया निस्तारण।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी के लोगों कि समस्याओं का किया निस्तारण।*  भारत स्काउट गाइड सदस्यों ने दी सेवाएं  पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा कैम्प सिहोट बड़ी में ग्राम पंचायत के लोगों कि अपनी विभिन्न  समस्याओं को एक छत के नीचे हल  करने का प्रयास किया गया जिसमें राजस्व ,बिजली, पानी सामाजिक सुरक्षा चिकित्सा, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा आदि प्रमुख रहे । इस मौके शिविर में उपस्थित पीईईओ रश्मि दाधीच ने शिक्षा विभाग में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार कि योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में प्रवेश करवा कर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। शिविर में  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउट गाइड के रा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी के सेवा भावी स्काउट्स ने सेवा देते हुए शानदार सेवाएं प्रदान की।

मुकदमा संख्या 0271/2025 प्रकरण पीड़ित कर्मचारी प्रकाश चंद्र यादव Vs डायरेक्टर प्रभात कुमार और ऋषभ पाण्डेय में गिरफ्तारी न होने के संदर्भ में।

चित्र
 मुकदमा संख्या 0271/2025 प्रकरण पीड़ित कर्मचारी प्रकाश चंद्र यादव Vs डायरेक्टर प्रभात कुमार और ऋषभ पाण्डेय में गिरफ्तारी न होने के संदर्भ में।   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ वाराणसी मामला सारनाथ कमिश्नरेट स्थित सेक्शन 08 की  कंपनी नवोदित फाउंडेशन में ऑडिटर के पद पे कार्यरत कर्मचारी प्रकाश चंद्र निवासी बिहार का है , उक्त प्रकरण में पीड़ित प्रकाश के साथ डायरेक्टर प्रभात कुमार ऋषभ पाण्डेय ,मधुकर मिश्रा ,और तपस कुमार , गुटका किंग कृष्णकांत पांडेय उर्फ पम्मी पांडेय समेत कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण करके मारपीट और फिरौती की रकम जबरदस्ती वसूली गई , पीड़ित की तहरीर पे अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह के आदेश पर सारनाथ थाने को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन वर्तमान SHO विवेक कुमार त्रिपाठी  ने हीला हवाली करते हुए कमिश्नरी से दिए हुए आदेश की अवहेलना की और दो दिन तक प्रार्थी को दौड़ते रहे बाद में प्रार्थी के वकीलों ने जब दोबारा कमिश्नरी में गुहार लगाई तब मुकदमा पंजीकृत किया गया,पूरी पुलिसिया कार्यप्रणाली और सारन...