हेरिटेज मिलती है वाइल्डरनेस से” – सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 (राजस्थान का सबसे प्रिय साइक्लिंग इवेंट)

“हेरिटेज मिलती है वाइल्डरनेस से” – सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 (राजस्थान का सबसे प्रिय साइक्लिंग इवेंट) जयपुर, 4 जुलाई 2025 – राजस्थान की विरासत और प्रकृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सैंडुरो एमटीबी चैलेंज – 6वां संस्करण का आगाज़ 5 जुलाई से होने जा रहा है। यह दो दिवसीय साइक्लिंग आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं वन विभाग, जयपुर प्रभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान की कला, संस्कृति एवं इको-टूरिज़्म को बढ़ावा देना है। पहला दिन – हेरिटेज राइड (5 जुलाई 2025, शनिवार): इस दिन हेरिटेज राइड का आयोजन होगा जो होटल खासा कोठी (इनक्रेडिबल इंडिया ऑफिस) से प्रारंभ होकर एम.आई. रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर तक जाएगी और फिर वापस खासा कोठी पहुंचेगी। इस राइड में लगभग 100 से अधिक साइक्लिस्ट्स भाग लेंगे। राइड के समापन पर रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। राइड को फ्लैग ऑफ करेंगे: श्री के.सी. मीणा जी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, IFS कैप्टन श्री शशि किरण जी, IRSME, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साथ ही पर्यटन विभ...