सलुम्बर जिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर कलेक्टर ने ली संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी
सलुम्बर जिला कलेक्टर ने किये प्रगति चार्ट पर हस्ताक्षर
कलेक्टर ने ली संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी
विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर
लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा अब तक किये गए सेवा कार्यों का संकलित प्रगति चार्ट का अवलोकन सलुम्बर जिला कलेक्टर अवधेश मीणा द्वारा कर बेनर पर हस्ताक्षर किए गए।जिला कलेक्टर द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।जिला कलेक्टर ने संस्थान के सभी कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु पूर्बिया को बताया गया तब पूर्बिया ने बताया कि वे शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें