हेरिटेज मिलती है वाइल्डरनेस से” – सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 (राजस्थान का सबसे प्रिय साइक्लिंग इवेंट)


“हेरिटेज मिलती है वाइल्डरनेस से” – सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025

(राजस्थान का सबसे प्रिय साइक्लिंग इवेंट)



जयपुर, 4 जुलाई 2025 – राजस्थान की विरासत और प्रकृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सैंडुरो एमटीबी चैलेंज – 6वां संस्करण का आगाज़ 5 जुलाई से होने जा रहा है। यह दो दिवसीय साइक्लिंग आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं वन विभाग, जयपुर प्रभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान की कला, संस्कृति एवं इको-टूरिज़्म को बढ़ावा देना है।


पहला दिन – हेरिटेज राइड (5 जुलाई 2025, शनिवार):


इस दिन हेरिटेज राइड का आयोजन होगा जो होटल खासा कोठी (इनक्रेडिबल इंडिया ऑफिस) से प्रारंभ होकर एम.आई. रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर तक जाएगी और फिर वापस खासा कोठी पहुंचेगी।

इस राइड में लगभग 100 से अधिक साइक्लिस्ट्स भाग लेंगे।

राइड के समापन पर रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है।


राइड को फ्लैग ऑफ करेंगे:


श्री के.सी. मीणा जी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, IFS


कैप्टन श्री शशि किरण जी, IRSME, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

साथ ही पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

यह राइड राजस्थान टूरिज़्म एवं इनक्रेडिबल इंडिया – एडवेंचर टूरिज़्म पार्टनर के सहयोग से आयोजित की जा रही है।




---


दूसरा दिन – निंदर अरावली राइड (6 जुलाई 2025, रविवार):


प्रातःकालीन समय में निंदर-बेनाड जैव विविधता पार्क, जयपुर में रोमांचक माउंटेन बाइक रेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के 11 राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।


इस रेस को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है:


1. एलीट कैटेगरी – 50 किमी



2. अमैच्योर कैटेगरी – 20 किमी



3. किड्स कैटेगरी – 5 किमी




इस चुनौती में भाग लेने वाले साइक्लिस्ट्स की आयु सीमा 9 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक है, जो इस आयोजन को हर उम्र के लिए प्रेरणादायक बनाता है।



---


समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह:


6 जुलाई की शाम को होटल जयपुर, कलेक्ट्रेट सर्कल में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

विजेताओं को कैश प्राइज़ और गिफ्ट हैंपर्स प्रदान किए जाएंगे (Resurgent Nutrition एवं Cycle Circle One द्वारा)।

सभी प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल भी दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई