संदेश

नवंबर 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्य विकास परियोजनाओं के लिए टीपीआई, डीपीआर बनाने में गति शक्ति विश्वविद्यालय का ज्ञान कौशल समर्थन सरकार और विश्वविद्यालय के लिए एक जीत की स्थिति है: रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव*

चित्र
 *राज्य विकास परियोजनाओं के लिए टीपीआई, डीपीआर बनाने में गति शक्ति विश्वविद्यालय का ज्ञान कौशल समर्थन सरकार और विश्वविद्यालय के लिए एक जीत की स्थिति है: रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव* *वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह संपन्न* दूसरे दीक्षांत समारोह में 239 छात्रों को विभिन्न संकायों की डिग्री से सम्मानित किया गया *अमृत काल के स्वर्ण युग में अपना करियर शुरू करने वाले युवा डिग्री धारकों को 2047 में भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल* पोस्ट किया गया: 30 नवंबर 2024 8:14PM PIB अहमदाबाद द्वारा रेल मंत्री और चांसलर श्री अश्विनी वैष्णव ने आज गति शक्ति विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित किया, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अश्विनी वैष्णव की शानदार उपस्थिति में 239 छात्रों को विभिन्न संकायों की डिग्री से सम्मानित किया गया। श्री अश्विनी वैष्णव, कुलपति और रेल मंत्री, शक्ति विश्वविद्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृ...

कल शाम को होगा विशाल भजन संध्या आयोजन बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक सम्पन्न बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
 कल शाम को होगा विशाल भजन संध्या आयोजन  बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक सम्पन्न  बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा  रानी पाली। नाडोल कस्बे में पाली मेगा हाईवे स्थित बाल तपस्वी अ़नसीबाई के दो दिवसीय मेला आयोजन हेतु बाल तपस्विनी अणसी बाई विकास संस्थान की बैठक मुख्य  पुजारी हरजी महाराज व अध्यक्ष कालूराम सोनल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मेले में व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकारिणी को दिए गए। मेला 2 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक रहेगा। 2 दिसंबर शाम को विशाल भजन संध्या कार्यक्रम होगा एवं 3 दिसंबर को दिनभर मेला रहेगा।   मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बैठक में पुजारी हरजी महाराज अध्यक्ष कालूराम सोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पीसी दीपन महासचिव धनाराम परिहार वजाराम बावल नारायण लाल मनिहारी मगाराम सोलंकी किशनपुरा हीराराम भटनागर नाडोल वह कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

कोलीड़ा में सुमन के स्वच्छता कार्यक्रम पर जानकारी प्रदान की

चित्र
 कोलीड़ा में सुमन के स्वच्छता कार्यक्रम पर जानकारी प्रदान की  राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय के सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के निर्देशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के स्काउट प्रभारी इरशाद द्वारा स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोलीड़ा मे बच्चों को Suman-k के बारे में जानकारी देते हुए किस प्रकार से अपने हाथों को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान कोलिड़ा, सीकर में दिनांक 29 नवंबर 2011 को राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित स्काउट शिक्षक इरशाद के द्वारा स्काउट एंड गाइड के साथ विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में काम आने वाली अनेक प्रकार की गतिविधियों के बारे समझाया, इस दौरान इरशाद जी ने छात्रों को बताया कि स्काउट एवं गाइड के द्वारा छात्र का नवनिर्माण किस प्रकार हो सकता है,विद्यार्थियों में नवीन चेतना की जागृति, उत्साह, उमंग  और उनका मानसिक ,शारिरिक,बौद्धिक विकास स्काउट के माध्यम से किया जा सकता है, इस विशेष उपलक्ष पर विद्यालय  सचिव तेज प्रकाश शर्मा, निदेशक प्रियंका शर्मा, स्काउट शिक्षक सौरभ जांगिड़, राजेश जी, सुनील जी, ...

भजन सरकार पत्रकारों के हित में उदासीन

चित्र
 भजन सरकार पत्रकारों के हित में उदासीन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार ने अभी तक पत्रकारों के जीवन स्तर को सुधारने, बच्चों की शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा बजट में बेहद कमी है कि अधिस्विकृत पत्रकारों को प्रति वर्ष₹ 5000/- राशि दी जाती है! अभी 3-3 वर्ष भुगतान होने शेष हैं?? हर जगह पर पत्रकारों को कार्य, प्रचार को बुला लिया जाता है, लेकिन कोई सुरक्षा और चिकित्सा उपलब्ध नहीं है?? प्लॉट ऐलोट मेंट भी पेंडिंग विवादों के मध्य हैं?अधिस्वीकृति 10 वर्ष उपरांत वित्तीय सहायता की उपयोगिता कुछेक तक सीमित है, लाभकारी नहीं है, इसे सुगम बनाने की मंजूरी आवश्यक है! सभी मांगों के लिए राज्य सरकार से कैलाश चंद्र कौशिक, वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार सुरक्षा फाउंडेशन, राजस्थान, जयपुर ने मुख्य मंत्री जी से नज़रन्दाजी हटा कर सहयोग की अपील की है!

पशु पालन विभाग के करौली कार्यालय से सेवा रिकॉर्ड और डाक गायब--

चित्र
 पशु पालन विभाग के करौली कार्यालय से सेवा रिकॉर्ड और डाक गायब-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जिला करौली के संयुक्त निदेशक, पशु पालन के कार्यालय से पत्रकार की, पूर्व सेवा कर्मी अवधी का संपूर्ण रिकॉर्ड ( सेवा पुस्तिका, डॉक्यूमेंट, समस्त आदेश, प्रस्तुत अवकाश पत्र और आवश्यक कागजात) चार्ज में लिए दिये बिना, पूर्व संस्थापन क्लिर्क हरि प्रसाद सैनी ने अपनी सेवा निवृत्ति पर चालाकी से ,नोडुयूज भी अधिकारियों की मिली भगत से लेकर सुरक्षित पेंशन ले ली?? साथ देने वाले अधिकारियो के भी प्रोमोशन हो चुके हैं। पशु पालन शासन सचिव और निदेशालय के आदेशों की कोई मान्यता नहीं कि क्या रिकॉर्ड भेज रहे हैं ?? इस पर लापरवाही या जानबूझ कर उन्हें गायब करने में कोई हिचक नहीं है ?? कार्यालय कर्मी आजकल अपराधिकरण की ओर अग्रसर हैं।अन्य अधिकारियो की कहीँ गलत मानसिकता और शौक चोरी छिपे रिश्वत खोरी, सुरा सुंदरी के पाए गए हैं ?? वरना वेतन की तंगी, इल्जाम बदनामीयाँ लगा कर सेवा समाप्ति का दंश भोगने को मजबूर किया जाता है! विभाग के वर्तमान शासन, विभागाध्यक्ष प्रशासन से न्याय की उम्मीद की जा सकती है!

रेलवे द्वारा एसी कोच में स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बैडरोल (चद्दर, ताकिये और कम्बल) करवाये जा रहें उपलब्ध* *बेडरौल की शिकायतों में हो रही लगातार कमी* *उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रतिदिन 55 टन से अधिक बैडरोल की हो रही मैकेनाइज्ड धुलाई*

चित्र
 *रेलवे द्वारा एसी कोच में स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बैडरोल (चद्दर, ताकिये और कम्बल) करवाये जा रहें उपलब्ध*   *बेडरौल की शिकायतों में हो रही लगातार कमी*   *उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रतिदिन 55 टन से अधिक बैडरोल की हो रही मैकेनाइज्ड धुलाई*  भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बेडरौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्ट नीति निर्धारण की गई है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली सभी ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में साफ, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरौल प्रदान किये जा रहे हैं। सभी चद्दरों और पिलो कवर को प्रत्येक उपयोग के बाद मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में धुलाई और इस्त्री की जाती है ताकि यात्रियों को स्वच्छ बेडरॉल देकर उनकी आरामदायक, हाईजीन और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।  उत्तर पश्चिम रेलवे पर उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जयपुर, जोधपुर और बाड़मेर में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्रिंया स्थापित की गई है। इनकी क्षमता में लग...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के लिए सिंगल स्पैन में गर्डर लांचिंग की गई* *राजगढ़ स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य में मात्र 2 घंटे 45 मिनट में गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के लिए सिंगल स्पैन में गर्डर लांचिंग की गई* *राजगढ़ स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य में मात्र 2 घंटे 45 मिनट में गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 77 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। स्टेशनों पर बेहतर में उन्नत यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य में जयपुर मंडल के राजगढ़ स्टेशन पर महाप्रबंधक श्री अमिताभ एवं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के दिशानिर्देश में 12 मीटर चौड़ाई वाले फुट ओवर ब्रिज निर्माण में स्पैन लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार 12 मीटर चौड़ाई वाले वाले सिंगल स्पैन गर्डर की लांचिंग की गई है। इसमें कुल लंबाई 36.48 मीटर के 11 गर्डर (5 पेयर + 1 सिंगल) का उपयोग किया गया है।  इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गर्डर लॉन्चिंग का कार्य दिनांक ...

गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान का जय क्लब में मेगा ऑडिशन

चित्र
*गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान का जय क्लब में मेगा ऑडिशन * आराधना मूजिकल ग्रुप ( AMG ) का टेलंट सर्च कार्यक्रम गोल्डन वॉइस ऑफ राजस्थान का मेगा ओडिशन कंल 1 दिसम्बर रविवार को जय क्लब जयपुर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा । इस टेलंट सर्च के ओडिशन में जयपुर और राजस्थान के सभी क्षेत्रों के किसी भी उम्र के कलाकार ओडिशन में भाग ले सकते है ।