द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन एवं छात्र संघ पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन

द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन एवं छात्र संघ पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन पाटन।- कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय पाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहने हेतु प्रेरित किया एवं लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनुशासन सर्वोपरि बताया l सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन एवं मोटरबाइक चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया l कार्यक्रम के दौरान राज्य महिला नीति की समन्वयक प्रोफ़ेसर किरण यादव एवं ज्योति शर्मा ने छात्राओं को महिला अधिकारों के लिए जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया l उन्होंने बताया कि नारी शक्ति का देश की जीडीपी में एक अमूल्य योगदान है जो कि हमेशा अदृश्य रहता है l कार्यक्रम के दौरान युवा शक्ति द्वारा महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यकारिण...