संदेश

मार्च 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन एवं छात्र संघ पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन

चित्र
 द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन एवं छात्र संघ पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन पाटन।- कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय पाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहने हेतु प्रेरित किया एवं लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनुशासन सर्वोपरि बताया l सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन एवं मोटरबाइक चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया l कार्यक्रम के दौरान राज्य महिला नीति की समन्वयक प्रोफ़ेसर किरण यादव एवं ज्योति शर्मा ने छात्राओं को महिला अधिकारों के लिए जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया l उन्होंने बताया कि नारी शक्ति का देश की जीडीपी में एक अमूल्य योगदान है जो कि हमेशा अदृश्य रहता है l कार्यक्रम के दौरान युवा शक्ति द्वारा महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यकारिण...

*निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के पोस्टर का किया विमोचन

चित्र
 *निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के पोस्टर का किया विमोचन * सागानेर विधान समा के विधायक श्री मान अशोक जी लाहोटी , रामावतार गुप्ता पार्षद वार्ड 70 हरीष शर्मा पार्षद वार्ड 68 मान सरोवरअग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामगोपाल सिघल के द्वारा निविक नयरोट्रोमा एण्ड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगाये जा रहे निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया  मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति ,स्पर्श वैल फेयर सोसायटी, भारत रक्षा मंच के संयुक्त तत्वाघान मे आयोजन किया जा रहा है।  स्पर्श वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम अग्रवाल ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर रविवार 12 मार्च को प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक लगाया जाएगा जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हड्डियों में कैल्शियम की जांच आदि निशुल्क की जाएगी  नागरिकों से आग्रह किया कि निशुल्क जाँच एवं परार्मश कैम्प मे अधिक से अधिक सख्या मे आकर लाभ उठाये, श्री मती अग्रवाल ने यह भी कहा कि निशुल्क परामर्श का लाभ लेने वाले नागरिक अपने साथ पुरानी परामर्श पर्ची हो तो लेकर आये तथा कैम्प मे २जिट्रशन कराने वालो को जाच आपरेशन पर...

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई संपन्न। रास्ते पर अतिक्रमण हटाने सहित अनेक परिवाद हुए पेश।

चित्र
 उपखंड स्तरीय जनसुनवाई संपन्न। रास्ते पर अतिक्रमण हटाने सहित अनेक परिवाद हुए पेश। पाटन।(के के धांधेला):-पंचायत समिति में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला एवं उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने जन सुनवाई करते हुए आए परिवादो पर कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में राजस्व ग्राम चक चारावास में खसरा नंबर 297 गैर मुमकिन रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने, नगरपालिका क्षेत्र एंव पैराफेरी क्षेत्र में विकसित अवैध कालोनीयों के खिलाफ कार्यवाही करवाने, पालिका क्षेत्र के शाहपुरा रोड, सुभाष मण्डी, रामलीला मैदान, कपिल मण्डी, खेतड़ी मोड़ क्षेत्र में भवन निर्माण नियमों के खिलाफ हो रहे अवैध निर्माण बाबत सहित अनेक जनहित के परिवाद पेश हुए। सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल यादव, धर्मपाल सैनी ने बताया कि अति. जिला कलक्टर द्वारा विभागीय मिटिंग में अवैध कालोनी के विरूद्ध सयुक्त टीम गठित कर नगरापालिका क्षेत्र व पैराफेरी क्षेत्र में कृषि भूमियों में बसी आवासीय कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा गया था। लेकिन हल्का पटवारी ...

उपलागढ़ की बाबा गैर में घोड़ा नृत्य रहा आकर्षण, लोक कलाकार दिवंगत डोलाराम को किया गया याद

उपलागढ़ की बाबा गैर में घोड़ा नृत्य रहा आकर्षण, लोक कलाकार दिवंगत डोलाराम को किया गया याद आबूरोड, (सिरोही)     आदिवासी बाहुल्य उपलागढ़ गांव में गुरुवार को बाबा गैर के मेले में घोड़ा नृत्य इस बार खास आकर्षण का केंद्र रहा!         गैर मेले में गुजरात राजस्थान के विभिन्न गांवों के ग्रामीण परंपरागत वेशभूषा में सैकड़ों की तादाद में पहुंचे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन चला इस बीच स्वांग तथा घोड़ा नृत्य बनकर पहुंचे पुरुषों ने भाखर बाबा की मंदिर पर मत्था टेकने के बाद सार्वजनिक स्थान पर घोड़ा नृत्य का प्रदर्शन लाजवाब रूप से किया गया ढोल वादन के साथ उनके कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। महिलाओं ने घेरे में स्थानीय बोली के गीतों को गाया।           मंदिर के सामने गत वर्ष कोरोना काल में दिवंगत हुए प्रमुख लोक कलाकार स्थानीय डोला राम गरासिया को 2 मिनट का मौन रखकर याद किया गया। यह व्यक्त किया गया कि उनकी लोक कलाकारी की जगह लेना किसी के बूते से बाहर है, मेले में उनकी कलाकारी के चर्चे आमतौर पर चुने जाते रहे। - ...

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचे - निम्बाडा

चित्र
 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचे - निम्बाडा  आबूरोड। सांडेराव गाँव में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया निम्बाडा ने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचे साथ ही उन्होंने स्थानीय जनसमस्याओं को सुन कर अधिकारियों से तत्काल उनके समाधान के लिए कहा जिला जन अभियोग समिति के सदस्य सुभाष मेवाडा ने जानता से राज्य सरकार की योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर सुमेरपुर के पार्षद शैतान कुमार, सरपंच दाकू देवी, बंसीलाल गर्ग, लोकेंद्र सिंह राणावत, जगदीश राजपुरोहित, रमेश राणा, भरत मीणा सुरेश मेघवाल, ममता गर्ग, लक्ष्मी देवी भील सहित जनप्रतिनिधि गण मोजूद रहे।

एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर

चित्र
 आज एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र में श्रीमती हेमलता शर्मा व महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुमित्रा पारीक उप प्राचार्य डॉक्टर सुनीता पारीक के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया मुख्य वक्ता द्वारा ज्योतिष एक विज्ञान है इस विषय पर व्याख्यानमाला हुई द्वितीय सत्र में श्री संजीव कुमार सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी और कर्नल अमर सिंह सेवानिवृत्त द्वारा हार्टफूलनेस के विषय में पीपीटी मोड द्वारा व्याख्यानमाला प्रस्तुत की स्वयं सेविकाओं द्वारा एनएसएस गीत देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी अंत में कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र वशिष्ठ और श्रीमती कृष्णा जांगिड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया