संदेश

जनवरी 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेता के बेटे की हत्या का मामला,

चित्र
--- प्रतापगढ़ --- भाजपा नेता के बेटे की हत्या का मामला,  सुभाष तिवारी लखनऊ  जनसत्ता दल के विधायक विनोद सरोज ने शहर के प्रताप सदन में किया प्रेस - कॉन्फ्रेंस, विधायक ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग, भाजपा,सपा नेताओं पर लगाया मामले में राजनीति करने का बड़ा आरोप, भाजपा नेता के बेटे की मौत पर राजा भैया को बदनाम करने की रची गई साजिश, तीन दिन पहले भाजपा नेता के बेटे की संदिग्ध दशा में हुई थी मौत, परिजनों ने पूर्व प्रधान समेत 7 पर हत्या का दर्ज कराया था मुकदमा, प्रेस - कॉन्फ्रेंस में विधायक विनोद सरोज ,जिलाध्यक्ष रामअचल वर्मा, महासचिव डॉक्टर एन ओझा,विवेक त्रिपाठी, मुक्कू ओझा समेत तमाम जनसत्ता दल के नेता रहे मौजूद,

बंधवा बाजार में खुलेगी पुलिस चौकी*

चित्र
 *बंधवा बाजार में खुलेगी पुलिस चौकी*  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सलाहपुर ग्राम सभा के बंधवा बाजार में जल्द ही पुलिस चौकी की स्थापना करने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को एसडीएम देश दीपक के साथ के साथ कोतवाल नंदलाल सिंह राजस्व कर्मियों की टीम के साथ पुलिस चौकी की भूमि का सीमांकन किया। ग्राम प्रधान सलाहपुर प्रतिनिधि अमित सिंह (दादा) को जल्द से जल्द प्रस्ताव करने का आदेश दिया। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश सिंह, पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में दो करोड़ का बजट पास

चित्र
 *क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में दो करोड़ का बजट पास *    सुभाष तिवारी लखनऊ  बेलखरनाथ ब्लॉक सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में दो करोड़ के रुपये के बजट प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, गांवों में इस बजट से कच्चे मार्ग, इंटरलॉकिंग व पानी की टंकियों में पैसा खर्च किया जाएगा। बजट के अभाव में गांवों के विकास कार्य नहीं रुकेंगे। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी आलोक पांडेय, पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय, ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकांत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड – 2023

चित्र
 ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड – 2023 सुभाष तिवारी लखनऊ     डॉ विजय विराज ने 28 जनवरी 2023 को गाज़ियाबाद में शाइनिंग स्टार इंडिया सीज़न 4 का लाइव अवार्ड समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया। भारत के विभिन्न शहरों के लोगों को उनकी व्यावसायिक सफलता और सामाजिक योगदान के आधार पर सम्मानित किया गया। जय हिंद राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने डॉ. विजय विराज (प्रबंध निदेशक), डॉ. निधि वर्मा (जूरी), डॉ. राबिया भाटिया (जूरी), बॉलीवुड स्टार श्री जुनैद हुसैन खान, प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर दीपक नंदा (इंडियन रॉक) और प्रसिद्ध प्लस साइज मॉडल पारुल नंदा के साथ सभी चयनित विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।  ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मिस पूजा चौधरी को भारत की शीर्ष 100 प्रेरक महिलायों की श्रेणी में प्रतिष्ठित शाइनिंग स्टार इंडिया अवार्ड सीज़न 4 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व की सबसे ऊँची सुगम्य जागरूकता राइड महिला सशक्तिकरण के लिए “दिल्ली-कारगिल-दिल्ली” 12 दिनों में 25...

स्कूल का साइन बोर्ड चुराने व प्रबन्धक को धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाये

चित्र
स्कूल का साइन बोर्ड चुराने व प्रबन्धक को धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाये बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रबन्धकारिणी सदस्य उमाकांत मौर्य का स्नोड्राप पब्लिक स्कूल भुता में संचालित है जिसके बोर्ड को चुरा लिया गया है चोरों ने स्कूल संचालक को धमकी भी दी है। श्री मौर्य ने नाम दर्ज तहरीर थाना भुता में दी है। परन्तु अभी तक प्रार्थमी दर्ज कर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।        समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जे सी पालीवाल, जगदीश चन्द्र सक्सेना, डा क़दीर अहमद, सुरेश कुमार यादव, अभय भटनागर एडवोकेट, पंकज कुमार सक्सेना,अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना,डा सुरेश कुमार रस्तोगी, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, के के शर्मा, नवीन कुमार, रुथ पौल ने बैठक कर थाना प्रभारी भुता से चोरों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की अपील की है अन्यथा पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से भेंट कर प्रकरण की शिकायत करेंगे।

वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न*

चित्र
 *वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह धूमधाम से संपन्न* जालसू। महिला एवं बाल विकास विभाग की वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला शर्मा का रिटायरमेंट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ और् उनकी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के लिए अश्रुपूरित विदाई दी गई।  गौरतलब है 34 वर्ष 3 माह के अपने कार्यकाल में विमला शर्मा की पोस्टिंग ग्रामीण अंचलों में अधिक रही ऐसे में उनकी समय की पाबंदी ,अनुशासन, ईमानदारी, व कर्तव्यनिष्ठ के लिए उनकी सराहना की गई, सभी ने बारी-बारी से उनका सम्मान किया उनके साथ आए सभी परिवारजन का भी उचित मान सम्मान किया गया । इसी बीच विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महेश शर्मा ने उनकी कार्यशैली और कठिन कार्यों को सीखने व लगातार अनुभव हासिल करके और उस ज्ञान को और लोगों को भी उनके कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से बांटना , इस कला की तारीफ की। सभी ने विमला शर्मा के लिए अपने अनुभव और भाव प्रकट किए। यह कार्यक्रम जालसू के महिला बाल विकास कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सहभोज का भी आयोजन किया जिसमें छोटे बच्चों के साथ सभी ने भोजन ...

विशेष योग्यजन और समाज के हर पिछड़े की सहायता करना ही गहलोत सरकार की पहली प्राथमिकता :- आयुक्त

चित्र
 विशेष योग्यजन और समाज के हर पिछड़े की सहायता करना ही गहलोत सरकार की पहली प्राथमिकता :- आयुक्त   कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने मंत्री उमाशंकर शर्मा का किया भव्य स्वागत आबूरोड। विशेष योग्यजन और समाज के हर पिछड़े की सहायता करना ही गहलोत सरकार की पहली प्राथमिकता यह बात आज आबूरोड पहुंचे मंत्री विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने कांग्रेस जनप्रतिनिधि पार्षदों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही राज्यमंत्री राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा के आबूरोड पहुंचने पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान दिलावर पठान की अगुवाई में भव्य स्वागत करते हुए साफा व माला पहनाकर बहुमांन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद सुनील खोज सुमित जोशी अंजली जोशी निलोफर बानो आदि ने स्थानीय लोगों की पेंशन और प्रमाण पत्र नहीं बनने बेरोजगारों विकलांगो को एक्टिवा नहीं मिलने सहित कई जन समस्याओं से राज्यमंत्री आयुक्त शर्मा को अवगत कराया जिस पर राज्यमंत्री आयुक्त शर्मा ने मौके से ही अधिकारियो...