पं. कौशल दत्त शर्मा को राज्य स्तरीय *विद्वत् सम्मान*

पं. कौशल दत्त शर्मा को राज्य स्तरीय *विद्वत् सम्मान* राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आज 29 अगस्त को संस्कृत दिवस पर आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह में श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा पं. कौशल दत्त शर्मा को बिरला ओडिटोरियम जयपुर में शिक्षा मंत्री डा. बुलाकी दास कल्ला, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि- विशेष सलाहकार डा. राजकुमार शर्मा, निदेशक श्री भास्कर शर्मा श्रौत्रीय, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, संस्कृत अकादमी निदेशक सरोज कोचर, खोजी द्वाराचार्य श्री रामरिछपाल दास महाराज आदि के पावन सान्निध्य राजस्थान प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। श्री शर्मा को संस्कृत विद्वत् सम्मान स्वरूप 31000 रुपए की राशि का चैक, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, श्रावणी पत्रिका प्रदान कर माल्यार्पण किया गया। श्री शर्मा को अनेक प्राच्यविद्या, ज्योतिष, कर्मकाण्ड पर विशिष्ट एवं प्रामाणिक लेखन पर राजस्थान संस्कृत विद्वत् सम्मान प्रदान किया...