संदेश

अगस्त 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पं. कौशल दत्त शर्मा को राज्य स्तरीय *विद्वत् सम्मान*

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा को राज्य स्तरीय *विद्वत् सम्मान*         राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आज 29 अगस्त को संस्कृत दिवस पर आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह में श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा पं. कौशल दत्त शर्मा को बिरला ओडिटोरियम जयपुर में शिक्षा मंत्री डा. बुलाकी दास कल्ला, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि- विशेष सलाहकार डा. राजकुमार शर्मा, निदेशक श्री भास्कर शर्मा श्रौत्रीय, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, संस्कृत अकादमी निदेशक सरोज कोचर, खोजी द्वाराचार्य श्री रामरिछपाल दास महाराज आदि के पावन सान्निध्य राजस्थान प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। श्री शर्मा को संस्कृत विद्वत् सम्मान स्वरूप 31000 रुपए की राशि का चैक, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, श्रावणी पत्रिका प्रदान कर माल्यार्पण किया गया। श्री शर्मा को अनेक प्राच्यविद्या, ज्योतिष, कर्मकाण्ड पर विशिष्ट एवं प्रामाणिक लेखन पर राजस्थान संस्कृत विद्वत् सम्मान प्रदान किया...

जयपुर कोगटा फाइनेंस कंपनी प्रबंधकखिलाफ जमानत वारंट जारी ने की धांधली उपभोक्ता आयोग ने लिया प्रसंज्ञान

चित्र
 जयपुर कोगटा फाइनेंस कंपनी ने की धांधली उपभोक्ता आयोग ने लिया प्रसंज्ञान जयपुर जिला मंच उपभोक्ता आयोग चतुर्थ में परिवादी नरेंद्र कुमार के परिवाद पर सुनवाई करते हुए फाइनेंस कंपनी के खिलाफ दिनांक,20/7/2022 को स्थगन आदेश जारी किया स्थगन आदेश होने के बावजूद फाइनेंस कंपनी की डांटत्लेबाजी फाइनेंस कंपनी में उनके कर्मचारियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया गया तथा जमानती वार से तलब किया गया परिवादी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोगटा फाइनेंस कंपनी से परिवादी ने वर्ष 2017 में हाउसिंग लोन लिया था जिसकी तय दर से अधिक बास अभिरोधित की तथा अनेक प्रकार से अवैध चार्ज जोड़ दिए गए तथा कई आधे विधिक कार्रवाई या फाइनेंस कंपनी ने की जिस पर परिवादी ने एक परिवार यहां प्रस्तुत किया जिसमें स्थगन प्रार्थना पत्र संख्या 23 2022 पर आयोग ने सुनवाई करते हुए दिनांक 20.7.2022 को स्थगन आदेश जारी किए मां लिए आयोग के उक्त आदेश की पालना फाइनेंस कंपनी में नहीं की जिस पर परिवादी ने माननीय आयोग से एक अब मानना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर परिवादी के प्रार्थना पत्र पर कोगटा फाइनेंस कंपनी पर उनके सभी अधिकृत प्रतिनिधियों के खिला...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रांत जनजाति सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और बताया हैं कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्तों को मजबूती प्रदान करने वाला त्यौहार है बहन की सुरक्षा के लिए भाई की प्रतिबद्धता के साथ साथ यह त्यौहार भाई बहन के पवित्र और आत्मीय रिश्ते को स्वीकार करने का प्रतिक है रक्षा बंधन उन सभी भाई बहन के लिए एक अद्वितीय मौका होता है , जब वे एक दूसरे के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करते हैं  भारतीय संस्कृति की जीवंतता के लिए भारत वर्ष में होने वाले वर्षभर त्योहारों में से रक्षाबंधन पर्व एक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन, प्रोफेसर कन्हैया लाल खांट, संजय डामोर,छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, छात्र संघ महासचिव विकेश कटारा,छात्रा प्रमूख लता वसुनिया, नगर मंत्री आयुष पिठाया सह मंत्री यस कलाल, क्रिश राव, राहुल , धर्मेंद्र देवदा, चिराग, राजेश कुमार, सीता, असीता कुमारी,रेखा डामोर, सुमन...

स्काउटिंग गाइडिंग से बालक का सर्वांगीण विकास होता है - टेलर

चित्र
 स्काउटिंग गाइडिंग से बालक का सर्वांगीण विकास होता है - टेलर पाटन। मीठा राम धाम डोकन में चल रहे राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का स्थानीय संघ पाटन के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश टेलर ने निरीक्षण किया तथा स्काउट द्वारा बनाए गए गैजेट्स व ले आउट की प्रशंसा की तथा इसमें और अधिक सुधार के लिए निर्देश दिए उन्होंने बताया की स्काउटिंग के द्वारा बालक में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, स्वावलंबन आदि गुणों का विकास होता है तथा अपनी कला व कौशल को निखारने का अवसर मिलता है। बालकों को प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इससे पूर्व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने स्काउट की जानकारी दी व स्काउटिंग गाइडिंग में अपने अनुभव स्काउट व गाइड के साथ शेयर किए तथा स्काउटिंग गाइडिंग की जीवन में महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर संचालक ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिविर में प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है शाम को मीठा राम धाम से बागेश्वर धाम के बीच हाईक रखी गई जिससे स्काउट गाइड क...

भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा।

चित्र
 भाई बहन के अटूट प्रेम  का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। पाटन।यज्ञाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को भद्रा रहित समय में रक्षाबंधन पर्व मनाया जाना चाहिए। धर्म शास्त्रों में भद्रा को रक्षाबंधन में विशेष रूप से वर्जित बताया गया है। 30 अगस्त को पूर्णिमा प्रारंभ होने के साथ ही सुबह10:59 बजे से ही  प्रारंभ होकर रात्रि 9:02बजे तक रहेगी। दूसरे दिन पूर्णिमा तीन मुहूर्त अर्थात 6 घटी तक भी नहीं है। शास्त्र अनुसार यदि दो दिन पूर्णिमा हो तो दूसरे दिन अगर सूर्योदय से 6 घटी अर्थात दो घंटा 24 मिनट तक पूर्णिमा ना हो तो पहले दिन ही भद्रा समाप्ति के पश्चात प्रदोष काल से निसीथ काल तक रक्षाबंधन करना चाहिए । इसलिए रक्षाबंधन का  शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को भद्रा पश्चात रात्रि 9:02 से 12:30 तक रहेगा। शास्त्रों में रक्षा सूत्र के संबंध मेंअनेक स्थानों पर प्रसंग मिलते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण किया जाता है जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है। विभिन्न धर्म शास्त्र...