नीमकाथाना संतोषी माता मंदिर के पास शिवम नर्सरी(पौधशाला )अनूठी
*नीमकाथाना संतोषी माता मंदिर के पास शिवम नर्सरी(पौधशाला )अनूठी *** नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ से कोटपुतली मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर आगे घुमाव में पशु चिकित्सालय के पास स्थित शिवम नर्सरी के संचालक एवं मलिक सैनी भाई ने बताया कि इस नर्सरी को स्थापित किये लगभग 10 वर्ष हो गए हैं। पूर्व में यह नर्सरी पशु हॉस्पिटल के समीप वट के वृक्ष के नीचे थी। अपरिहार्य से इसे प्रशासन द्वारा वहां से हटाया गया था ❓ इसके लिए बहुत से दिनों तक आंदोलन भी चला, और फिर जनप्रतिनिधि महोदय के द्वारा दिए गए आश्वासन से इनका धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया गया। और माननीय बाजोर साहब के अथक प्रयासों से इस नर्सरी के मालिक को सड़क के दाएं और जगह दी गई ।।।।।उस जगह में सैनी भाई ने एक ऐसी पौधशाला तैयार की है ।जिसमें सजावटी पौधे उन्नत प्रजाति के पौधे आधुनिक प्रणाली से तैयार पेड़ जो कि लगभग 12 से 14 फीट ऊंचाई के हैं। सभी पेड़ पौधों की दरें भिन्न-भिन्न है । ऐसी नर्सरी नीमकाथाना में शहर के बीच में प्रथम महत्व रखती है। तथा राज्य सरकार द्वारा वर्षा कालीन मौसम में पौधारोपण की विशेष आवश्यकता होती है।। क्योंकि हरियालौ रा...