योग दिवस सप्ताह के तहत आज योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

योग दिवस सप्ताह के तहत आज योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विश्व में योग दिवस के अंतर्गत आज योग सप्ताह के तहत योगासन प्रतियोगिता, एवं योग शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया देश के मुख्य अतिथि योग शिक्षक आलोक कौशिक थे। इस अवसर पर स्काउट गाइड हुए संकल्प सेवा संस्थान सीकर द्वारा जारी पोस्टर एवं पंपलेट का अभिरुचि केंद्र सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया और बालक बालिकाओं को वितरण किए गए। जिसे बालक बालिका अपने घर पर अपने अभिभावकों को योग दिवस के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान कर सकें। इस अवसर पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों एवं बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की मुद्राओं में योगासन किए मयूरासन चक्रासन सिरसासन ताड़ासन और सर्वांगासन वक्रासन उष्ट्रासन सहित अनेक आसन किए । विजेताओं को 21 जून को सम्मानित किया जाएगा । योगासन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जीतू आरती आलोक कौशिक किशन लाल सियाग ने निभाई प्रतियोगिता का संचालन देवी लाल जाट सहायक सचिव ने किया ।