संदेश

जून 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योग दिवस सप्ताह के तहत आज योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

चित्र
योग दिवस सप्ताह के तहत आज योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विश्व में योग दिवस के अंतर्गत आज योग सप्ताह के तहत योगासन प्रतियोगिता, एवं योग शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया देश के मुख्य अतिथि योग शिक्षक आलोक कौशिक थे। इस अवसर पर स्काउट गाइड हुए संकल्प सेवा संस्थान सीकर द्वारा जारी पोस्टर एवं पंपलेट का अभिरुचि केंद्र सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया और बालक बालिकाओं को वितरण किए गए। जिसे बालक बालिका अपने घर पर अपने अभिभावकों को योग दिवस के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान कर सकें। इस अवसर पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों एवं बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की मुद्राओं में योगासन किए मयूरासन चक्रासन सिरसासन ताड़ासन और सर्वांगासन वक्रासन उष्ट्रासन सहित अनेक आसन किए । विजेताओं को 21 जून को सम्मानित किया जाएगा । योगासन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जीतू आरती आलोक कौशिक किशन लाल सियाग ने निभाई प्रतियोगिता का संचालन देवी लाल जाट सहायक सचिव ने किया ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर और स्टूडेंट्स सैकड़ों डॉक्टर लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
 समय सुबह 7:00 से 9:00 , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंबई ब्रांच ९वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर और स्टूडेंट्स सैकड़ों डॉक्टर लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस   भव्य रूप से मनाया । , श्री डॉ किशोर घूंतेजा उनकी टीम , योगा टीचर प्रीति असर , मिस्टर चेतन घंटेज, डॉ सुजु तनिशा , डॉ परागिव जी डॉक्टर दक्षिणी कश्यप , डॉक्टर सरिता देवी सिस्टम डायरेक्टर इमा , डॉक्टर पंकज भंडारकर प्रेसिडेंट डॉ अरविंद पटेल सेक्रेटरी , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंबई ब्रांच दीप प्रज्वलन व चीफ गेस्ट के रूप में अंतरराष्ट्रीय योगा गुरु राधेश्याम जयसवार जी, जो नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत ह्यूमन योगा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है इंटरनेशनल ब्रांड अंबा सेटर है इंटरनेशनल आई कार्ड अचीवर्स अवार्ड विजेता भी है योग गुरु राधेश्याम पिछले 9 सालों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते आ रहे हैं और इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की की शोभा बढ़ाई योग गुरु राधेश्याम जयसवार जी सहयोगी स्टूडेंट सलाखा पंडित योग टीचर और सहयोगी कामेश्वर...

मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति महिला मंडल द्वारा 5 जुन से 20 |जुन तक 15 दिवसीय अभिरुचि प्रशिक्षण केंद्र मानसरोवर अग्रवाल समाज भवन चलाया गया शिविर समापन समारोह आज 20 जून 2023 को किया गया ,

चित्र
 मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति महिला मंडल द्वारा 5 जुन से 20 |जुन तक 15 दिवसीय अभिरुचि प्रशिक्षण केंद्र मानसरोवर अग्रवाल समाज भवन चलाया गया   शिविर समापन समारोह आज 20 जून 2023 को किया गया , शिविर के अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस , मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस ,कुकिंग ,आइसक्रीम,लिपिग आर्ट ,सिलाई का प्रशिक्षण् दिया गया महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुमअग्रवाल ने बताया कि शिविर में अग्रवाल समाज के करीब डेढ़ सौ महिलाओं और बच्चों ने प्रशिक्षण लिया, शिविर संयोजिका श्रीमती विनीता अग्रवाल ने शिविर के अंतर्गत अपना योगदान देकर शिविर मैं सेल्फ डिफेंस कि महिला बच्चीयो को जीने की कला के बारे में भी जानकारी दी जो बहुत ही सराहनीय रही शिविर मे प्रशिक्षण देने वाली श्रीमती सुनीता गोयल सुश्री प्रगति वीणा अग्रवाल इंदिरा अग्रवाल वंशिका सिंघल अनीता अग्रवाल मंजू गर्ग ने निशुल्क प्रशिक्षण दिया , शिविर मे भाग लेने वाले सभी महिला ,बच्चियो को समाज अधयक्ष रामगोपाल सिघल द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये , समाज महामत्री लख्मी सिघल द्वारा प्रशिक्षण देने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर ...

अभिरुचि शिविर में बालक एवं बालिकाओं द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति

चित्र
नृत्य प्रतियोगिता आयोजित अभिरुचि शिविर में बालक एवं बालिकाओं द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति सीखे गए कार्यों को जीवन में आगे बढ़ाएं -मामराज शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें नृत्य प्रशिक्षक अक्षय शर्मा, कंचन सारण, कीर्ति रामवानी, पूनम पारीक,लक्की पारीक के नेतृत्व में बालक और बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की गुजराती राजस्थानी पंजाबी एवं धार्मिक गानों , गणेश वंदना स्वागत गीत हनुमान चालीसा,गणेश वंदना एसिड अटैक डांस शुभ दिन आयो रे पंजाबी भांगड़ा ए मेरे वतन के लोगों शाम शानदार बुद्धू मेरा मन हनुमान चालीसा नैना रा लोभी गोरी गोरी गजबण पर अलग-अलग शानदार व अलग-अलग वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के दौरान हरलाल सिंह फगेड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर, मामराज शर्मा सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी के सानिध्य में रिटायर्ड प्रोफेसर संपत्ति मिश्रा, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य, पुरुषोत्तम सोनी सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट संदीप पारीक दिलीप पा...

मुख्यमंत्री से मिलकर नगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत

चित्र
 मुख्यमंत्री से मिलकर नगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत    आबूरोड (सिरोही)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी और कांग्रेस पार्षदों ने मिलकर ज्ञापन सौंप शहर की समस्याओं और भारी बरसात से हुए नुकसान से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा सचिव गजेंद्र काग ने बताया कि आबूरोड के दौरे पर आए राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत से नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों व पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि किस तरीके से शहर के कोने कोने की रोड खुदी पड़ी होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय आमजन को होरही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह की अगुवाई में पार्षद दिनेश मेघवाल, नीलोफर बानो, सुनील खोत, सुमित जोशी, अंजलि जोशी, मोहमद असलम आदि के प्रतिनिधिमंडल ने भी गहलोत से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को शहर के विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम गरासिया, राजेन्द्र सै...

यूनियन की मेहनत रंग लाई: अंबाबाडी में स्थापित हुआ ई-रिक्शा स्टैंड, चालकों को मिली राहत

चित्र
 यूनियन की मेहनत रंग लाई: अंबाबाडी में स्थापित हुआ ई-रिक्शा स्टैंड, चालकों को मिली राहत जयपुर जिला ई-रिक्शा यूनियन (एटक) ने शहर के अंबाबाड़ी स्थित सब्जी मंडी के पास, एसबीआई बैंक के सामने ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित कर चालकों को राहत दिलाने का अदम्य प्रयास किया है। शहर में ई-रिक्शा के लिए कोई अतिरिक्त स्टैंड न होने की वजह से चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके लिए यूनियन के अधिकारियों ने हाल में शहर की कुछ जगहों को चिन्हित करते हुए ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाने की मांग की थी। इसी कड़ी में मंगलवार को अंबाबाड़ी में ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित किया गया है। यहां 20 ई-रिक्शा पार्क किए जाने की सुविधा है। इससे पहले ढेहर के बालाजी और रॉयल सिटी मांचवा में ई-रिक्शा का पार्किंग स्टैंड बनाया जा चुका है। इस संबंध में जयपुर जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन (एटक) के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी ने बताया कि ई-रिक्शा चालक जयपुर जिले में ठहराव की समस्या के लिए परेशान हो रहे थे। शहर में ई-रिक्शा स्टैंड बनने से चालकों को ठहराव की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान स्थानीय निवासी गीता पहाड़िया ने सभी ई-रिक्शा ...

स्काउट पाटन बस स्टैंड पर पानी पिलाते हुए

चित्र
पाटन सीकर। स्काउट मास्टर रामनिवास यादव व हजारी लाल जी व स्काउट पाटन बस स्टैंड पर पानी पिलाते हुए ।आज 20 /06/23 को पाटन सीकर।

लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर मनाया गया हनुमान जी का 13वां वार्षिकोत्सव. इस अवसर पर भंडारा आयोजित हुआ।

चित्र
 लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर मनाया गया हनुमान जी का 13वां वार्षिकोत्सव. इस अवसर पर भंडारा आयोजित हुआ। प्रातः काल हनुमान जी की मूर्ति का अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर किया गया भव्य श्रृंगार.। बदायूं, मढ़ई चौक स्थित लिंगेश्वर महादेव हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति का 13 बां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास एवं भक्ति के साथ मनाया गया. इस मौके पर विशाल भंडारा हुआ. मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी की मूर्ति का दूध , दही ,बूरा,शहद एवं गंगा जल से अभिषेक किया। तत्पश्चात हनुमान जी को नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर हवन पूजन भी किया गया। भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगा कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। अंत में हनुमान जी की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। हनुमान जी की मूर्ति स्थापना सन 2011 में हरिप्रिया ज्वेलर्स के मालिक कपिल रस्तोगी ने कराई थी. कपिल रस्तोगी ने बताया, सन 1995 में लिंगेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना रस्तोगी समाज के द्वारा की गई। इस मौके पर कपिल रस्तोगी ने विशाल भंडारे का आयोजन किया. भक्तों ने बैठ...

सहायक अभियंता के जन्मदिवस परशरबत वह चीनी की व्यवस्था की गई

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर जल सेवा शिविर 17 मई 2023 से निरंतर चल रहा है जिसमें भामाशाह द्वारा एकादशी पूर्णमासी अमावस्या को शरबत की व्यवस्था की जाती है आज के भामाशाह श्री दामोदर प्रसाद ट्रेलर अपने पुत्र रोहित कुमार टेलर सहायक अभियंता के जन्मदिवस पर तथा मदनलाल टेलर द्वारा शरबत वह चीनी की व्यवस्था की गई जल सेवा शिविर में श्री लालचंद सोनी गिरधारी लाल डावर राधेश्याम शर्मा दामोदर प्रसाद टेलर नवल किशोर टेलर बाबूलाल किरोड़ीवाल सुवालाल अध्यापक सुभाष चंद शर्मा जगदीश प्रसाद शर्मा छैल बिहारी जाखड़ सत्यपाल यादव विजय कुमार ट्रेलर तथा 56 स्काउट्स व तीन रेंजर्स अपने नियमित सेवाएं दे रहे हैं जल सेवा शिविर 24 जून के बजाय 21 जून 2023 को अपरिहार्य कारणों से समापन होगा समापन का समय सायंकाल 3:00 होगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी

वीर हनुमान जी पदयात्रा के लिए रवाना होते हुए

चित्र
 बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चोमू स्थाई योग कक्षा के बाद पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संरक्षक डॉक्टर श्रवण जी बराला के सहयोग से सभी योग साधक आज प्रातः वीर हनुमान जी पदयात्रा के लिए रवाना होते हुए