स्काउट जीवन जीने की कला- उपखंड मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह भीचर उप जिला कलेक्टर दातारामगढ़ गोविंद सिंह भीचर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

स्काउट जीवन जीने की कला- उपखंड मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह भीचर उप जिला कलेक्टर दातारामगढ़ गोविंद सिंह भीचर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वाधान में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चौपड़ बाजार दांता में 17 मई 2024 से आज तक चल रहे कौशल विकास शिविर का आज 2 जुलाई को समापन समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीमान गोविंद सिंह भीचर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम वर्मा उपस्थित रहे एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा ,लीडर ट्रेनर श्री प्रभु दयाल कुमावत, सहायक सचिव फूल मोहम्मद, हनुमान प्रसाद सिंघल, प्रह्लाद सहाय, संचालक भवानी शंकर कुम्हार, हेमराज कुमावत , हीरालाल पवार , राजेंद्र प्रसाद वर्मा,राजेंद्रप्रसाद कुम्हार, हीरालाल पवार, संजय, पीतांबर ,दिनेश ,ममता देवी, चेतना, कृष्णा एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे सहायक शिविर संचालक बाबूलाल कुमावत ने बताया कि लगभग 38 दिन चले इस शिविर में कल 105 संभागी उपस्थित रहे थे जिन्हे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए...