संदेश

जुलाई 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काउट जीवन जीने की कला- उपखंड मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह भीचर उप जिला कलेक्टर दातारामगढ़ गोविंद सिंह भीचर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

चित्र
 स्काउट जीवन जीने की कला- उपखंड मजिस्ट्रेट गोविंद सिंह भीचर उप जिला कलेक्टर दातारामगढ़ गोविंद सिंह भीचर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वाधान में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चौपड़ बाजार दांता में 17 मई 2024 से आज तक चल रहे कौशल विकास शिविर का आज 2 जुलाई को समापन समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीमान गोविंद सिंह भीचर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम वर्मा उपस्थित रहे एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा ,लीडर ट्रेनर श्री प्रभु दयाल कुमावत, सहायक सचिव फूल मोहम्मद, हनुमान प्रसाद सिंघल, प्रह्लाद सहाय, संचालक भवानी शंकर कुम्हार, हेमराज कुमावत , हीरालाल पवार , राजेंद्र प्रसाद वर्मा,राजेंद्रप्रसाद कुम्हार, हीरालाल पवार, संजय, पीतांबर ,दिनेश ,ममता देवी, चेतना, कृष्णा एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे सहायक शिविर संचालक बाबूलाल कुमावत ने बताया कि लगभग 38 दिन चले इस शिविर में कल 105 संभागी उपस्थित रहे थे जिन्हे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए...

संभागीय आयुक्त डॉ. पवन की संवेदनशीलता सफाईकर्मी के बेटे को दिलाया प्राइवेट स्कूल में प्रवेश

चित्र
 संभागीय आयुक्त डॉ. पवन की संवेदनशीलता सफाईकर्मी  के बेटे को दिलाया प्राइवेट स्कूल में प्रवेश उदयपुर, 2 जुलाई । हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करें और बड़े स्कूल में पढ़ाई करें लेकिन आर्थिक तंगी और पेचीदा नियमों की आड़ में हर माता-पिता यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन यदि माता पिता ठान ले तो उनका सपना अवश्य पूरा होता है। कुछ ऐसा ही वाकया घटित हुआ जब विकी और पूजा हरिजन अपने बच्चे यश हरिजन के प्रवेश के लिए भटक रहे थे। उनका सपना था कि वे भले अनपढ़ रह गए और सफाईकर्मी का कार्य कर रहे है लेकिन उनका बच्चा अच्छे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़े। इस हेतु उन्होंने संत थॉमस विद्यालय में सरकार के शिक्षा के अधिकार नियम के तहत आवेदन किया लेकिन बालक के लोकल ना होने की वजह से वह मेरिट सूची में होते हुए भी प्रवेश से वंचित हो गया। जिसके बाद विकी और पूजा ने अपने बच्चे के प्रवेश हेतु आला अधिकारियों से गुहार लगायी पर उनकी समस्या का निस्तारण नही हुआ। थक कर वह बांसवाडा संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मिले और अपनी समस्या और स्वप्न से उन्हें अवगत करवाया। संवेदनशील डॉ पवन न...

डीएमएफटी में 15 करोड़ की लागत से सडक़ स्वीकृत - सालों की मांग हुई पुरी, फिला - पाणुन्द मार्ग पर बनेगी 1.45 करोड़ की सडक़

चित्र
 डीएमएफटी में 15 करोड़ की लागत से सडक़ स्वीकृत - सालों की मांग हुई पुरी, फिला - पाणुन्द मार्ग पर बनेगी 1.45 करोड़ की सडक़ - पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल की मांग पर स्वीकृत उदयपुर 2 जुलाई। उदयपुर संभाग के फिला से पाणुन्द मार्ग खस्ताहाल सडक़ से सालों बाद लोगों को राहत मिलेगी। तो वहीं मेवल की सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईड़ाणा माता जाने वाले मार्ग कोटा-धावडी मार्ग पर सालों से खस्ताहाल मार्ग से परेशान हो रहे ग्रामीण व राहगीरों की समस्या को देखते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री, पूर्व लसाडिया प्रधान कन्हैयालाल मीणा की मांग, उनके द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,सांसद मन्नालाल रावत,जिला प्रमुख. ममता कुंवर,उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली को पत्र लिखकर लगातार प्रयास से जिला कलक्टर उदयपुर ने डीएमएफटी योजना में लसाडिया क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से 8 सडक़ो का निर्माण होगा । जिसमें धावड़ी से ईडाणा माता जी नवीनीकरण व चौड़ाईकरण 3.63 करोड़,पाणुन्द से फिला 1.45 करोड़, कूण से केलवा वाया सरगना तलाई 2.50करोड़, कालीभीत से कचुमरा वाया राताभाटा 2.50 करोड़,धोलिया से उपखण्ड कार्यालय वाया नाथू बावजी 1.20 करोड़, सकलद...

अधिकारियों के साथ रथ यात्रा समिति, रथ समिति, पुजारी परिषद आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया ।

चित्र
 उदयपुर, 2 जुलाई ।श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा आगामी 7 जुलाई को जगदीश चौक से नगर भ्रमण को निकालने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन द्वारा जिला परिषद के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रथ यात्रा समिति, रथ समिति, पुजारी परिषद आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया । समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि 7 जुलाई को उदयपुर नगर में भगवान जगन्नाथ स्वामी की निकलने वाली विशाल रथ यात्रा की व्यवस्थाओं एवं मार्गदर्शन एवं रथ यात्रा को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के सानिध्य में जिला परिषद सभागार में बैठक रखी गई जिसमें रथ यात्रा समिति ,रथ समिति, पुजारी परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।  बैठक में रथ यात्रा के मार्ग में इलेक्ट्रिक वायर केबल वायर ,सड़क की टूट फूट ,रथ यात्रा के मार्ग में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं के बारे में रथ यात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना ने जिला प्रशासन को अवगत कराया और मांग की की रथ यात्रा के दौरान प्रमुख स्थलों पर मे...

की निराकरण के लिए'समाधान' कार्यक्रम की घोषणा ------------- पहली बार विद्यार्थियों का भी रहा प्रतिनिधित्व

चित्र
 की निराकरण के लिए'समाधान' कार्यक्रम की घोषणा ------------- पहली बार विद्यार्थियों का भी रहा प्रतिनिधित्व ------------ उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न नीतिगत निर्णय किए गए। बैठक में पहली बार विद्यार्थियों का भी प्रतिनिधित्व रहा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि यह बैठक अकादमिक सत्र की पहली बैठक है जिसमें विभिन्न निर्णयों के साथ ही पिछले आदेशों का अनुमोदन किया गया। कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सदन को बताया कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अगले महीने विश्वविद्यालय का विजिट करेगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जियोलॉजी विभाग के 75 साल पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली के वर्ष पर आयोजन होंगे। इसी आयोजन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति उदयपुर आ रही है। इस अवसर पर वे जियोलॉजी विभाग की 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाली प्रयोगशाला का शिलान्यास भी करेंगी।  एकेडमिक काउंसिल ने पिछले शिक्षा सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों के...

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

चित्र
 एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई -13 जुलाई को अपग्रेड के दौरान कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से सीमित रहेगी उदयपुर। भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड करने जा रहा है। बैंक अपने कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर रहा है, जिसका उद्देश्य देशभर में 9.3 करोड़ व्यक्तियों और व्यवसायों के अपने बढ़ते ग्राहक आधार के लिए ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। इस माइग्रेशन से बैंक को प्रदर्शन की गति में सुधार करने, उच्च ट्रैफिक़ वॉल्यूम को संभालने की अपनी क्षमता का विस्तार करने, विश्वसनीयता और मापनीयता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस अपग्रेड के साथ एचडीएफसी बैंक अपने आकार और बैंकिंग वॉल्यूम के हिसाब से देश में सबसे बड़े बैंकों में से एक होगा, जो अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को न्यू-जेन) प्लेटफॉर्म पर होस्ट करेगा। यह निर्धारित  सुधार शनिवार, 13 जुलाई सुबह 3.00 बजे से शुरू होकर, शाम 4.30 बजे तक चलेगा। इस साढ़े 13 घंटे की अवधि के दौरान, ग्राहक निम्नलिखित सेवाओं का उपयोग ...

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़..110की मौत:ज्यादातर महिलाएं और बच्चे; 100 से ज्यादा लोग बेहोश

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़..110की मौत:ज्यादातर महिलाएं और बच्चे; 100 से ज्यादा लोग बेहोश हाथरस से बड़ी खबर है। यहां सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 110 लोगों की मौत हो गई है। 100 के अधिक भक्त घायल हो गए। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। एटा सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की। घायलों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। कई थानों की फोर्स भी बुलाई गई है। सत्संग में 5 हजार से अधिक लोग आए थे। भगदड़ क्यों मची?  सत्संग खत्म हो गया था। एक साथ लोग निकल रहे थे। हॉल छोटा था। गेट भी पतला था। पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे पर गिर पड़े। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस वजह से 150 से अधिक लोग घायल हो गए।  रिपोर्टर ने सिकंदराऊ अस्पताल के बाहर गिनती करके बताया कि यहां 95 लाशें पड़ी हैं। वहीं एटा जिले के अस्पताल में 27 लाश पहुंच चुकी हैं। इस प्रकार अब तक करीब 120 लोगों की मौत हाथरस सत्संग में हो चुकी है।

उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में पहली बार डायनासोर थीम पर आधारित डिनो वर्ल्ड कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में पहली बार डायनासोर थीम पर आधारित डिनो वर्ल्ड कार्यक्रम का आयोजन* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । अर्बन स्क्वायर मॉल में पहली बार एक अद्भुत डायनासोर थीम पर आधारित डेकोर प्रस्तुत किया जा रहा है। यह रोमांचक इवेंट 1 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024 तक चलेगा और इसमें डायनासोर प्रेमियों और बच्चों के लिए ढेर सारी मनोरंजन और शिक्षा से भरपूर गतिविधियाँ होंगी। मॉल ने "डायनो वर्ल्ड" नामक अपने नवीनतम आकर्षण के माध्यम से अपने दर्शकों को प्रीहिस्टोरिक काल में ले जाने की योजना बनाई है।  इस आयोजन में मुख्य आकर्षण डायनासोर वर्ल्ड एक इंटरएक्टिव एडुटेनमेंट आकर्षण है जिसमें विज़िटर्स को अद्भुत एनिमेट्रोनिक डायनासोर को करीब से देखने का मौका मिलेगा। यह बच्चों और उनके माता-पिता के लिए एक बेहतरीन अवसर है कि वे चलती-फिरती डायनासोर पार्क की प्रदर्शनियों का आनंद ले सकें। इवेंट का मुख्य आकर्षण, थीमेटिक डेकोर - जंगल का अनुभव,अद्भुत एनिमेट्रोनिक डायनासोर,स्केली डायनासोर,त्री-हॉर्न ट्राइसेराटॉप्स,सबसे भयानक रैप्टर्स और टी-रेक्स जैसे डायनोसोर्स के असली चाल और आवाज के साथ ...

प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के द्वारा बच्चों को पैन पेन्सिल व नोट बुक देकर बच्चों को सम्मानित किया गया।

चित्र
 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में नवप्रवेशित बालक व बालिकाओं का तिलक लगाकर व प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के द्वारा बच्चों को पैन पेन्सिल व नोट बुक देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने बच्चों को लगातार विधालय में आने के लिए प्रेरित किया गया। ये सभी बच्चे निजी विद्यालयों से आये है। समस्त विद्यालय स्टाफ व स्वयं भी घर घर जाकर नामांकन के लिए अभिभावकों से सम्पर्क कर लगातार प्रयास किया जा रहाहै।

मुख्यमंत्री ने मेवाड़ को दी सड़कों की सौगात उदयपुर जिले में 57 सड़कों के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए स्वीकृत हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ की लागत से होंगे सड़क निर्माण कार्य

चित्र
 मुख्यमंत्री ने मेवाड़ को दी सड़कों की सौगात उदयपुर जिले में 57 सड़कों के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए स्वीकृत हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ की लागत से होंगे सड़क निर्माण कार्य राज्य सरकार ने जारी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति उदयपुर, 02 जुलाई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 (लेखानुदान) की क्रियान्विति को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश भर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्तावित 1631 कार्यों के लिए कुल 99994.36 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इसमें उदयपुर जिले (सलूम्बर सहित) में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करीबन 5 करोड़ रूपए की लागत से सड़क सुदृढीकरण, मिसिंग लिंक, नॉनपेंचेब सड़कों के काम स्वीकृत किए हैं। जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 57 सड़क कार्यों के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढीकरण को लेकर विभिन्न मदों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ के कार्य स्वीकृत करने का प्रावधान है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं झाडोल व...

हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण, बराला फार्म हाउस, शाहीबाग गार्डन के सामने गणेश विहार कचोलिया रोड चोमू स्थाई और कक्षा में योग करते हुए

चित्र
 हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण, बराला फार्म हाउस, शाहीबाग गार्डन के सामने गणेश विहार कचोलिया रोड चोमू स्थाई और कक्षा में योग करते हुए