रेवदर में सात नये पटवार मण्डल स्वीकृत करने पर सांसद नीरज डांगी ने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री का जताया आभार

रेवदर में सात नये पटवार मण्डल स्वीकृत करने पर सांसद नीरज डांगी ने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री का जताया आभार आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने राज्य सरकार द्वारा सिरोही जिले में कुल 13 नये पटवार मण्डल स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट का आभार व्यक्त किया राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आदेश जारी कर विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 01 नया पटवार मण्डल, विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 07 नये पटवार मण्डल और पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 05 नये पटवार मण्डल स्वीकृत किये हैं राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि रेवदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेवदर तहसील क्षेत्र में हरनी अमरापुरा, सनवाड़ा नये पटवार मण्डल स्वीकृत किये गये हैं एवं आबूरोड़ तहसील क्षेत्र के 05 नये पटवार मण्डल में धामसरा, उमरनी, भैंसासिंह, वासड़ा, तहलेटी और मुदरला को शामिल किया गया है। सांसद नीरज डांगी ने बताया कि राज्य सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और उनके न केवल राजस्व से जुड़े मामले अपितु रोजमर्रा के काम यथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र...