संदेश

जुलाई 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेवदर में सात नये पटवार मण्डल स्वीकृत करने पर सांसद नीरज डांगी ने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री का जताया आभार

चित्र
 रेवदर में सात नये पटवार मण्डल स्वीकृत करने पर सांसद नीरज डांगी ने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री का जताया आभार  आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने राज्य सरकार द्वारा सिरोही जिले में कुल 13 नये पटवार मण्डल स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट का आभार व्यक्त किया राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आदेश जारी कर विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 01 नया पटवार मण्डल, विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 07 नये पटवार मण्डल और पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 05 नये पटवार मण्डल स्वीकृत किये हैं राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि रेवदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेवदर तहसील क्षेत्र में हरनी अमरापुरा, सनवाड़ा नये पटवार मण्डल स्वीकृत किये गये हैं एवं आबूरोड़ तहसील क्षेत्र के 05 नये पटवार मण्डल में धामसरा, उमरनी, भैंसासिंह, वासड़ा, तहलेटी और मुदरला को शामिल किया गया है। सांसद नीरज डांगी ने बताया कि राज्य सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और उनके न केवल राजस्व से जुड़े मामले अपितु रोजमर्रा के काम यथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र...

सीकर जिला थ्रोबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जालौर रवाना

चित्र
 सीकर जिला थ्रोबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जालौर रवाना पाटन।(के के धांधेला):-थ्रो बॉल संघ राजस्थान द्वारा जालौर में होने वाली सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सीकर थ्रो बॉल टीम के 15 खिलाड़ी शुक्रवार को नीमकाथाना से रवाना हुए। सीकर थ्रोबॉल संघ सचिव हेमेश सेन ने बताया कि जालौर के बिशनगढ़ जैन महाविद्यालय में 9 जुलाई से राजस्थान थ्रोबॉल संघ एवं जालौर थ्रोबॉल संघ के सयुंक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर रवाना किया तथा सभी खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। टीम के साथ जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मेडोडिया,व सहायक कोच किशोर कुमावत भी जा रहे हैं।

जयपुर ग्रामीण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी के नेतृत्व में बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चोमू में मनाया गया

चित्र
 जयपुर ग्रामीण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी के नेतृत्व में बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चोमू में मनाया गया । साथ में करणी सिंह पालावत विधि जिला प्रकोष्ठ प्रभारी रहे व पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संरक्षक डॉ श्रवण जी बराला भी उपस्थित रहे मीना जांगिड़, मदान पारीक, संतरा कुमावत ,अनिता कुमावत ,मनोहर एडवोकेट, बाबूलाल कुमावत, हेमराज, विनोद शर्मा पत्रकार ,सुरेश महरिया, पंडित मदनलाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा लीडर योग साधक उपस्थित रहे

कांग्रेस केकेसी प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी आर्य रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र मैं अपनों के बीच

चित्र
 कांग्रेस केकेसी प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी आर्य रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र मैं अपनों के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी केकेसी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी आर्य लगातार रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करते हुए आम जनों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और समस्या निवारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर रहे हैं तथा गांव गांव पहुंचकर कांग्रेस सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में आम जनों तक प्रचार करते हुए राहत कैंपों में आम जनों को मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बता रहे है तथा जन संपर्क करते हुए रामगंजमंडी राजकीय अस्पताल पहुंचने पर वहां पर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाने और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली आर्य ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज और परिवारजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आमजन को अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधा मिल रही है चिरंजीवी में निशुल्क इलाज हो रहा है और स्वास्थ्य बीमा भी कांग्रेस सरकार की देन है हम गरीबों का मुक्त में ईलाज हो रहा है और महंगी जांचे भ...

हरियाली लाओ जीवन बचाओ का उद्देश्य लिये निकेतन के बच्चों ने प्रकृति प्रेम स्वरूप वृक्षारोपण कर मनाया वन महोत्सव |

चित्र
 *हरियाली लाओ जीवन बचाओ का उद्देश्य लिये निकेतन के बच्चों ने प्रकृति प्रेम स्वरूप वृक्षारोपण कर मनाया वन महोत्सव | हरित पर्यावरण को आधार मानकर बगड़िया बाल विद्या निकेतन में जोश और उल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया l नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर अपनी संस्था को दिया एक अनूठा उपहार जो आगे आने वाली कई पीढ़ियों को लाभान्वित करता रहेगा | निकेतन सचिव पवन गोयनका, प्राचार्या मधुलिका मिश्रा, बी. एड प्राचार्य डॉ नरेश दाधीच, व्याख्याता विपिन शर्मा, शारीरिक शिक्षक विमल पारीक एवं शिक्षक नरेश पूनिया के निर्देशन एवं संरक्षण में लगभग 100 से अधिक वृक्ष लगा कर समाज को ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचाने का संकल्प लिया |