संदेश

जनवरी 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटपूतली के देवता में रॉयल्टी नाके पर हुई फायरिंग गुरूवार दोपहर की घटना बदमाशों ने की दो से तीन राउण्ड फायरिंग

चित्र
 कोटपूतली के देवता में रॉयल्टी नाके पर हुई फायरिंग गुरूवार दोपहर की घटना बदमाशों ने की दो से तीन राउण्ड फायरिंग कोटपूतली, 19 जनवरी 2023 क्षेत्र में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजुद भी आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित नहीं हो पा रहा है। कोटपूतली समेत सरूण्ड, पनियाला थाना क्षेत्रों में चोरी, बाईक चोरी, चैन स्नेचिंग जैसी आपराधिक घटनायें तो पहले से ही आम हो चली है। लेकिन अब आये दिन फायरिंग की घटनायें भी देखने को मिल रही है। ऐसी ही घटना गुरूवार दोपहर कोटपूतली को हरियाणा सीमा से जोड़ रहे पनियाला थाना क्षेत्र के गाँव देवता के रॉयल्टी नाके पर हुई। जहाँ बदमाशों ने नाके पर दो से तीन राउण्ड फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत व सनसनी का माहौल बन गया। नाके पर तैनात कार्मिकों ने इसकी सूचना पनियाला थाना पुलिस को दी। जिस पर पनियाला थाना सहित आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस जाप्ता डीएसपी गौतम कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुँच गया। पुलिस तत्काल बदमाशों का पता लगाने में जुट गई। इस सम्बंध में पनियाला थाने में ग्राम देवता निवासी बृजेश कुमार पुत्र फूलचंद यादव ने दर्ज करवाया कि उसकी द...

आखिरकार धरातल पर उतरेगी कोटपूतली की सीवरेज लाईन योजना नगर परिषद ने जारी की 196.14 करोड़ रूपयों की निविदा

चित्र
 आखिरकार धरातल पर उतरेगी कोटपूतली की सीवरेज लाईन योजना नगर परिषद ने जारी की 196.14 करोड़ रूपयों की निविदा सभापति पुष्पा सैनी ने मुख्यमंत्री गहलोत व गृह राज्यमंत्री यादव का जताया आभार कहा :- कोटपूतली कस्बे के विकास को मिलेगी नई दिशा कोटपूतली, 19 जनवरी 2023  लम्बे समय से कस्बावासियों के लिए इंतजार का सबब बन चुकी बहुप्रतिक्षित सीवरेज लाईन योजना के आखिरकार धरातल पर उतरने का मार्ग गुरूवार को प्रशस्त हो गया। इसके लिए नगर परिषद द्वारा विधिपूर्वक निविदा जारी करते हुए टेंडर आमंत्रित किये गये है। नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा विगत बजट घोषणा 2022-23 में कस्बे के लिए दो फेज में सीवरेज लाईन योजना स्वीकृत की गई थी। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग द्वारा विगत 07 सितम्बर 2022 को कुल 196.14 करोड़ रूपयों की राशि को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई थी। इसी क्रम में विगत 28 दिसम्बर 2022 को स्वायत्त शासन विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा उक्त राशि की तकनीकी स्वीकृति जारी किये जाने पर गुरूवार 19 जनवरी को नगर परिषद द्वारा निविदा जारी कर दी गई है...

कुशलगढ़ में आयोजित 10 दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर मैं 1027 मरीजों न्यूरो थेरेपी से उपचार किया गया शिविर में 4132 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई

चित्र
कुशलगढ़ में आयोजित 10 दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर मैं 1027 मरीजों न्यूरो थेरेपी से उपचार किया गया शिविर में 4132 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई स्थानीय टाउन हॉल में 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग और सरकार ने क्षेत्र के मरीजों के लिए शिविर आयोजित किया गया जहां क्षेत्र भर के हजारों लोगों ने शिविर में उपचार करा कर लाभ लिया इसके लिए चिकित्सक और उसकी टीम ने जो सेवाएं दी वह सराहनीय और न्यूरो थेरेपी से उपचार हजारों मरीजों को लाभ हुआ है  कार्यक्रम के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी ने कहां की शिविर की उपयोगिता सिरोही जहां चिकित्सकों ने और उसकी टीम ने समर्पण भाव से कार्य कर उपचार किए सबोरो की विशेष अतिथि सहायक निदेशक डॉक्टर पीयूष जोशी और नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से रोगियों को लाभ हुआ है सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए रोगियों के ऑपरेशन के साथ न्यूरो थेरेपी से उपचार के बाद मरीजों बहुत लाभ हुआ हे  तस्वीर ...

स्वदेश ग्रामीण विकास निगम जयपुर के नाम पे काई लोगो ने की लाखो रुपे की ठगी पता चलने पे चेयरमैन ने लिया एक्शन

चित्र
 स्वदेश ग्रामीण विकास कॉर्पोरेशन जयपुर में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी जो के सोडाना मिसाई किशनगंज के निवासी थे ने करीब 800 लोगो से 500 रुपये लेकर स्वदेश के नाम से ठगी कर रहे हैं उनका पता चलने पर स्वदेश के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने बारा एएसपी को एप्लीकेशन दे ठग करने वाले लोगो में मनप्रीत सोडाना, रानी सोडाना, मिसाई से विमलेश नागर पत्नी श्री बृजमोहन नागर मिसाई, लक्ष्मी बाई, सोनपरी आदि लोग स्यामिल हे उनका स्वदेश ग्रामीण विकास कॉर्पोरेशन से कोई लेन देन नहीं है, ये कंपनी के नाम पे अब तक लाख रुपये की ठगी कर दे चुके हे येलोग मिल्के स्वदेश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हे जिनपे अब उच्च कारवाई की जा रही हैं वह लोगो के पास स्वदेश की 120 किग्रा दाल 250 किग्रा अगरबत्ती 100 किग्रा धूपबत्ती 5 मशीन भी हे  की इन सब ने मिल्के स्वदेश के माल व पैसा का गबन किया है व स्वदेश की छवि को खराब करने की कोशिश की है एस लिए कॉर्पोरेशन ने पूर्व में किए गए काम को बंद करवा रहे हैं जिसके ये खुद जिमेदार होंगे

बासडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के पांचवी तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग,तिल के लड्डू वितरण किये,

चित्र
जयपुर हर दिनसंस्कृति के नाम आज श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा द्वारा धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बासडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के पांचवी तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग,तिल के लड्डू वितरण किये, पाण्डेय ने बताया की संस्कृति, व धर्म के लिए मन्दिर की ओर से ये सभी स्कूलों में वितरित किये जा रहे है,मंदिर ट्रस्ट की ओर से सदस्य राम फुल सुला,व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सूत्र कार, सीमा पालीवाल,देवेन्द्र शास्त्री व विद्यालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे सभी शिक्षकों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया, ट्रस्ट के अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य संस्कृति व धर्म को बढ़ावा देना है। आगे चलकर हम सभी स्कूलों में बहुत बड़े पैमाने पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l