कोटपूतली के देवता में रॉयल्टी नाके पर हुई फायरिंग गुरूवार दोपहर की घटना बदमाशों ने की दो से तीन राउण्ड फायरिंग

कोटपूतली के देवता में रॉयल्टी नाके पर हुई फायरिंग गुरूवार दोपहर की घटना बदमाशों ने की दो से तीन राउण्ड फायरिंग कोटपूतली, 19 जनवरी 2023 क्षेत्र में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजुद भी आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित नहीं हो पा रहा है। कोटपूतली समेत सरूण्ड, पनियाला थाना क्षेत्रों में चोरी, बाईक चोरी, चैन स्नेचिंग जैसी आपराधिक घटनायें तो पहले से ही आम हो चली है। लेकिन अब आये दिन फायरिंग की घटनायें भी देखने को मिल रही है। ऐसी ही घटना गुरूवार दोपहर कोटपूतली को हरियाणा सीमा से जोड़ रहे पनियाला थाना क्षेत्र के गाँव देवता के रॉयल्टी नाके पर हुई। जहाँ बदमाशों ने नाके पर दो से तीन राउण्ड फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत व सनसनी का माहौल बन गया। नाके पर तैनात कार्मिकों ने इसकी सूचना पनियाला थाना पुलिस को दी। जिस पर पनियाला थाना सहित आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस जाप्ता डीएसपी गौतम कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुँच गया। पुलिस तत्काल बदमाशों का पता लगाने में जुट गई। इस सम्बंध में पनियाला थाने में ग्राम देवता निवासी बृजेश कुमार पुत्र फूलचंद यादव ने दर्ज करवाया कि उसकी द...