संदेश

अगस्त 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान सरकार के आदेशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम ,एक पेड़ मां के नाम, मांवडा बायपास रोड, सिरोही नदी में मनाया जाएगा**

चित्र
 *राजस्थान सरकार के आदेशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम ,एक पेड़ मां के नाम, मांवडा बायपास रोड, सिरोही नदी में मनाया जाएगा** **** राजस्थान सरकार जयपुर के आदेशानुसार हरित/हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का लोगो *एक पेड़ मां के नाम* कल दिनांक 6 अगस्त 2025 बुधवार  समय दोपहर 12:15 पर मुख्य अतिथि ,श्री संजय जी शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री ,राजस्थान सरकार जयपुर और अध्यक्षता, श्री प्रेम सिंह बाजोर सैनिक कल्याण सलाहकार बोर्ड ,राजस्थान सरकार जयपुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण और आसपास के गांवों के वन प्रेमी ,पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे । और इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाया जाएगा ,,,  जिससे कि हमारी धरती हरी भरी रहे और हमारा पर्यावरण संतुलन भी न बिगड़े।  क्योंकि धरती का श्रृंगार यह हरे भरे वृक्ष ही है ।। इनका होना अति आवश्यक है।। अतः इनके बिना मनुष्य जीवन नहीं है इसी से संकल्पित होकर समस्त राजस्थानियों की जनसंख्या लगभग डेढ़ करोड़ को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हर व्यक्ति एक पौधा वृक्ष  घना और छायादार वृक्ष अवश्य लगाएं और...

पत्रकारों के हितों के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ताके नेतृत्व में वाईस ऑफ़ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन द्वारा 13 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री तथा सूचना विभाग आयुक्त राजस्थान को दिया गया

चित्र
  पत्रकारों के हितों के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ताके नेतृत्व में वाईस ऑफ़ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन द्वारा 13 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री तथा सूचना विभाग आयुक्त राजस्थान को दिया गया जयपुर 22 ऑफ़ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्य द्वारा आज मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा तथा सूचना विभाग राजस्थान के अतिरिक्त आयुक्त श्री अरविंद सारस्वत को वाईस आफ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन का 13 सूत्रीय मांग पत्र वॉइस ऑफ़ मीडिया प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता तथा कार्यकारी अध्यक्ष  केशब सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष इंद्र चंद्र मीणा सूचना एवं जनसंपर्क प्रवक्ता कमल रत्नू महासचिव गोविंद सैनी सदस्य मिथुन ज्ञापन का मांग पत्र दिया गया ज्ञापन में 13 सूत्रीय मांग की गई है जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकार पेंशन योजना पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना डिजिटल मीडिया को मानता और विज्ञापन नीति में समावेश ग्रामीण पत्रकार आवास योजना राज पत्रकार आयोग की स्थापना पत्रकार पहचान पत्र की वैधता और कानूनी संरक्षण महिला पत्रकार और सामाजिक अन्या...

विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान द्वारा मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान आयोजित

चित्र
 विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान द्वारा मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान आयोजित   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरएसएमएमएल के पूर्व ग्रुप जनरल मैनेजर इंजी. एस. सी. के. वेद ने ‘PERT & CPM Techniques’ विषय पर विस्तृत वार्ता प्रस्तुत की। इंजी. वेद ने इन तकनीकों को प्रोजेक्ट प्रबंधन का एक प्रभावी उपकरण बताया और समझाया कि इनके उपयोग से परियोजनाएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सकती हैं। उन्होंने उदाहरणों सहित तकनीकी पहलुओं की विस्तार से चर्चा की। समीक्षा प्रस्तुत करते हुए मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रबंधन की इन दो तकनीक के प्रयोग से प्रोजेक्ट में विलंब की संभावना कम होती है, संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग होता है, और कार्यों की प्राथमिकता तय करना सरल हो जाता है। इससे परियोजनाओं का समयबद्ध और लागत-कुशल निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के. एल. कोठारी एवं डॉ महीप भटनागर ने की, जबकि संचालन संस्थान के महासचिव इंज...

आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस: खातों में पहुंची डीबीटी राशि तो बहनों के खिले चेहरे

चित्र
 आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस: खातों में पहुंची डीबीटी राशि तो बहनों के खिले चेहरे  राजसमंद / पुष्पा सोनी राजस्थान सरकार की महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में एक अभिनव पहल के तहत मंगलवार को पूरे प्रदेश में ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ उल्लासपूर्वक मनाया गया। बहनों के ‘सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन का पर्व आयोजित हुआ।  वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह से जुड़कर राजसमंद जिले में समेकित बाल विकास सेवाओं से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने इस अवसर पर उत्साह के साथ भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम भिक्षु निलयम सभागार में आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहीं। इस दौरान सम्भागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को 501 रुपये डीबीटी द्वारा हस्तांतरित किए गए। इस दौरान राजसमंद जिले की करीब 2300 आं...

महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने पिपलांत्री में आयोजित 'पर्यावरण महोत्सव-2025' में की शिरकत

चित्र
 महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने पिपलांत्री में आयोजित 'पर्यावरण महोत्सव-2025' में की शिरकत हर तहसील में हो पिपलांत्री-सा गाँव, पर्यावरण संरक्षण का यह मॉडल अनुकरणीय :राज्यपाल पर्यावरण के प्रति प्रेम, आत्मीयता, समर्पण का अप्रतिम उदाहरण है पिपलांत्री :राज्यपाल नन्हीं बच्चियों के जन्म का मनाया उत्सव, हर बच्ची के नाम पर लगे पौधे, राज्यपाल ने बेटियों का किया दुलार राजसमंद / पुष्पा सोनी  महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने पर्यावरण संरक्षण के जाने-माने मॉडल ग्राम-पिपलांत्री में आयोजित 'पर्यावरण महोत्सव-2025' में शिरकत की। जब वे यहाँ पहुंचे तब बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं हर्षोल्लास के साथ अपनी नन्हीं-नन्हीं बच्चियों के साथ उपस्थित थीं। राज्यपाल श्री बागडे ने नन्हीं बच्चियों का दुलार कर उन्हें आशीर्वाद दिया। जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि पर्यावरणविद श्री श्याम सुंदर पालीवाल (पद्मश्री) के प्रयासों से आज यहाँ चारों ओर हरियाली दिखाई देती है। यह गत 19 वर्षों में श्री श्याम सुंदर पालीवाल,...

महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

चित्र
 महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस बार महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान (सिविल लाइंस) में होगा। बालकृष्ण स्टेडियम में जारी आधुनिक खेल मैदान के निर्माण कार्य के चलते स्टेडियम में जलभराव एवं सीपेज की समस्या को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान (सिविल लाइंस) में निरंतर समतलीकरण कर मैदान को कार्यक्रम के लिए उत्साह के साथ तैयार किया जा रहा है जिसकी सतत मॉनिटरिंग कलक्टर के स्तर पर की जा रही है।    इधर जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में एडीएम नरेश बुनकर ने स्वाधीनता दिवस समारोह को समारोहपूर्वक मनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह महाराणा प्रताप उद्यान के पास स्थित मैदान (सिविल लाइंस) में आयोजित होगा, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अध...

गीतांजली ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन*

चित्र
 *गीतांजली ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन*  *_यमराज का किरदार बना आकर्षण बच्चों को हंसी-हंसी में दिया गंभीर संदेश_* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आज भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे गीतांजली हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में गणेश वंदना के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज कुंवरानी निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ रही| साथ ही बॉलीवुड मर्डरबाद फिल्म के हीरो नकुल रोशन साहदेव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकार्थ पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा, रॉकवुड्स चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, डायरेक्टर श्री दीपक शर्मा, सीपीएस प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राठौर और गीतांजली हॉस्पिटल के डीजीएम मार्केटिंग श्री कल्पेश चंद रजबार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की प्रथम कार्यकारिणी बैठक

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आज दिनांक 05/08/2025 को स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण केन्द्र हंसनला ( गुहाला) में श्री बंसत कुमार जी लाटा सर्किल ऑर्गेनाइज़र सीकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। पूर्व स्थानीय संघ सचिव नीमकाथाना श्री हरि सिंह जी शेखावत और छैल बिहारी जी ने वर्तमान समय में संख्यात्मक और गुणात्मक गिरावटों को दूर करने के लिए मिलकर प्रयास करने का सुझाव दिया।श्री गिरधारी लाल जी डांवर ने भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखें तथा बंसंती लाल जी सैनी ने आय-व्यय का विवरण सदन के समझ रखा और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जैसे भी हो उचित तरीकों से स्थानीय संघ की आय में वृद्धि की जाए,इस मुद्दे को सहायक सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने जोरदार ढंग से कार्यकारिणी के समक्ष रखा। सी.ओ.सर श्री बंसत कुमार जी लाटा ने स्थानीय संघ द्वारा 01/08/2025 से 05/0872025 तक आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन के लिए सभी को बधाई द...

स्काउट गाइड बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार*: - *मोहन लाल गढ़वाल*

चित्र
 *स्काउट गाइड बच्चों के सर्वांगीण  विकास  का आधार*: - *मोहन लाल गढ़वाल*   राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रेंजर प्रशिक्षण शिविर , स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा कटराथल में आयोजित किया जा रहा है। आज  द्वितीय दिवस के ध्वजारोहण मोहनलाल गढ़वाल प्रधानाचार्य राज . बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया । स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान कृष्णा कुड़ी एवं समस्त स्टाफ बालक -बालिकाए उपस्थित रहे। श्रीमान गढ़वाल द्वारा स्काउट गाइड जीवन बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार एवं  जीवन जीने की कला का मूल है। शिविर संचालक किशनलाल सियाक द्वारा शाब्दिक स्वागत एवं स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया । जिला मुख्यालय सीकर से सी ओ  गाइड श्रीमती प्रियंका चौधरी द्वारा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।प्रशिक्षण के दौरान गाइड रेंजर्स को पोशाक और राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। शिविर में स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया। शिव...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अजीतगढ़ का अभिनवन एवं वार्षिक अधिवेशन शिवर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अजीतगढ़ का अभिनवन एवं वार्षिक अधिवेशन शिवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोडी में 4 अगस्त 2025 से 5 अगस्त 2025 को स्थानीय संघ के उप प्रधान शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता तथा स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार कुलदीप एवं प्राचार्या अनूप कुमारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़टकनेत के मुख्य आथित्य में आयोजित किया गया । सचिव महोदय रामावतार शर्मा ने गत वर्ष की उपलब्धियों एवं इस सत्र की आगामी कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा स्काउटिंग गतिविधि प्रत्येक विद्यालय में संचालित करने के लिए कहा जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो । श्रवण लाल मीणा कोषाध्यक्ष रा.उ.प्रा.वि. गंगासागर ने गत वर्ष के आय - व्यय ब्यौरा एवं इस सत्र का पूर्वानुमानित बजट पेश किया ।योग्यता वृद्धि एवं विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले सदस्यों का स्थानीय संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया । जिसमें रामावतार शर्मा सचिव ने आर ओ टी प्रशिक्षण उदयपुर एवं स्पेशल ट्रेनर के रूप में पचमढ़ी में पायनियरिंग एवं ऐस्टीमेशन कोर्स में  शिविर संचालक क...

महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा-जिला दौसा की अत्यंत जर्जर अवस्था के संबंध में विशेष शिकायत बच्चों की जान को खतरा*

चित्र
 *महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा-जिला दौसा की अत्यंत जर्जर अवस्था के संबंध में विशेष शिकायत बच्चों की जान को खतरा*  दौसा  : महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विदयालय सिकंदरा-जिला दौसा के छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण आपके समक्ष एक अत्यंत गंभीर समस्या को लेकर यह पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। विद्यालय भवन की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें अध्ययनरत बच्चों की जान को सीधा खतरा उत्पन्न हो गया है। दीवारें झुक चुकी हैं, छतों से प्लास्टर गिरता रहता है, कई कमरों की छतें चू रही हैं, और कुछ कक्षाएं तो पूरी तरह उपयोग के योग्य नहीं रह गई हैं। विद्यालय में लगभग [250-300] विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, और एक ही कमरे में दो से तीन कक्षाओं को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। दीवारों के गिरने और पानी के रिसाव के कारण क्लासरूम में करंट आने की संभावना बनी रहती है। बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन गया है। हाल ही में झालावाड़ में घटित दर्दनाक दुर्घटना को देखते हुए हम नहीं चाहते कि...

फतेहगढ़ में नागा आश्रम में चोरों ने चोरी की वारदात की ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ पहुंचे मौके पर

 फतेहगढ़ में नागा आश्रम में चोरों ने चोरी की वारदात की ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ पहुंचे मौके पर चोरों ने गाड़ी के कागजात लगभग आठ लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए चौमू (जयपुर) पुलिस थाना सामोद के ग्राम फतेहगढ़ स्थित नागा आश्रम में सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए नगद एवं अन्य कागजात चोरी करके ले गई चोरी की सूचना पर ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे राठौड ने जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है चोरी की वारदात नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी की और मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा नागा आश्रम के मंहत समयगिरी  महाराज ने पुलिस थाना सामोद में मामला दर्ज करवाया कि आश्रम से अज्ञात चोरों ने सोमवार रात्रि में अन्य जरूरी कागजात एवं लगभग आठ लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए लेकिन आज तक चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ

बिना सीमाज्ञान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का आरोप

 बिना सीमाज्ञान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का आरोप अतिक्रमण हटाने मामले में पक्षपात का लगाया आरोप मुख्यमंत्री से मामले में कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग  पीड़ित ने हरे पेड़ों की कटाई एवं खड़ी फसल में रास्ता निकालना का भी लगाया आरोप श्रीमाधोपुर (सीकर) श्रीमाधोपुर तहसील के ग्राम किशोरपुरा के धोली की ढाणी में पिछले दिनों बिना सीमाज्ञान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया पीड़ित सिंभू सिंह जाट ने बताया कि पड़ोसी खातेदारों से प्रशासन ने मिलीभगत करके हमारी खातेदारी भूमि से रास्ता निकाल दिया और हमारी खड़ी फसल एवं पेड़ों की कटाई कर दी कार्रवाई का विरोध करने पर मेरे परिवार को शांतिभग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही राजनीतिक रसूल के चलते हमें बिना वजह प्रशासन के द्वारा परेशान किया जा रहा है

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली ,सीकर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग और कला किट वितरण*

चित्र
 *पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली ,सीकर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग और कला किट वितरण* पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली में छात्र-छात्राओं को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों को निशुल्क बैग और कला किट का वितरण किया गया। आज पीएम श्री योजना के अंतर्गत*** *निशुल्क बैंग, कला कीट और पीएम श्री लोगों का**** वितरण किया गया साथ ही कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को टाईं -बेल्ट और पीएम श्री लोगों का वितरण किया गया।  सभी छात्र-छात्राएं अध्ययन सामग्री प्राप्त पर प्रसन्नचित हुए।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, एसडीएमसी सदस्य एवं प्रधानाचार्य बनवारी लाल बुनकर उप सरपंच हरजी राम जांगिड़, सलीम खान पिनारा, सूमेर सिंह राजावत,भगवान गौतम, रामा अवतार जी सैनी सहित सभी अध्यापक साथी गण उपस्थित रहे।। यह जानकारी विद्यालय के पीएम श्री प्रभारी व्याख्याता सुरेश कुमार बेरवा ने दी। रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान

अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प* *96 करोड़ रुपए की लागत से होगा स्टेशन का पुनर्विकास*

चित्र
 *अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प* *96 करोड़ रुपए की लागत से होगा स्टेशन का पुनर्विकास* राजस्थान का पाली अपने समृद्ध इतिहास, जैन मंदिरों और व्यापार केंद्र के रूप में जाना जाता है। यह अपनी कपड़ा और तेल मिलों, कपास की छपाई और रंगाई तथा हाथीदांत व चंदन की लकड़ी की वस्तुओं जैसे हस्तशिल्प के लिए भी जाना जाता है।  पाली मारवाड़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 96 करोड रुपए के लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत  पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है जिसमें स्थानीय कला, हेरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की शशि किरण के अनुसार जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों के बाद पाली मारवाड़ जोधपुर मंडल का ऐसा तीसरा बड़ा स्टेशन होगा जिसका नए सिरे से पुनर्विकास कराया जा रहा है। पुनर्विकसित स्टेशन में  नए स्टेशन भवन और एग्जीक्यूटिव लाउंज,लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाओं  सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास  तथा पार्किंग सुविधा का विस्तार भी होगा। महाप्रबंधक श्री अमिताभ के निर्देशान...