महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा-जिला दौसा की अत्यंत जर्जर अवस्था के संबंध में विशेष शिकायत बच्चों की जान को खतरा*
*महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा-जिला दौसा की अत्यंत जर्जर अवस्था के संबंध में विशेष शिकायत बच्चों की जान को खतरा*
दौसा : महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विदयालय सिकंदरा-जिला दौसा के छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण आपके समक्ष एक अत्यंत गंभीर समस्या को लेकर यह पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। विद्यालय भवन की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें अध्ययनरत बच्चों की जान को सीधा खतरा उत्पन्न हो गया है। दीवारें झुक चुकी हैं, छतों से प्लास्टर गिरता रहता है, कई कमरों की छतें चू रही हैं, और कुछ कक्षाएं तो पूरी तरह उपयोग के योग्य नहीं रह गई हैं। विद्यालय में लगभग [250-300] विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, और एक ही कमरे में दो से तीन कक्षाओं को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। दीवारों के गिरने और पानी के रिसाव के कारण क्लासरूम में करंट आने की संभावना बनी रहती है। बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन गया है। हाल ही में झालावाड़ में घटित दर्दनाक दुर्घटना को देखते हुए हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चों के साथ भी कोई दुखद घटना घटे। हमने इस विषय में पूर्व में भी स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया है, किंतु आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हमने विद्यालय भवन की वास्तविक स्थिति को दिखाते हुए कुछ फोटो और वीडियो भी संलग्न किए हैं। हम आपसे करबद्ध निवेदन करते हैं किः 1. विद्यालय भवन की तत्काल जांच करवाई जाए। 2. भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए। 3. जब तक नया भवन नहीं बनता, बच्चों के लिए वैकल्पिक सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जाए। आपसे अपेक्षा है कि बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें