स्काउट गाइड बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार*: - *मोहन लाल गढ़वाल*
*स्काउट गाइड बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार*: - *मोहन लाल गढ़वाल*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रेंजर प्रशिक्षण शिविर , स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा कटराथल में आयोजित किया जा रहा है। आज द्वितीय दिवस के ध्वजारोहण मोहनलाल गढ़वाल प्रधानाचार्य राज . बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया । स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान कृष्णा कुड़ी एवं समस्त स्टाफ बालक -बालिकाए उपस्थित रहे। श्रीमान गढ़वाल द्वारा स्काउट गाइड जीवन बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार एवं जीवन जीने की कला का मूल है। शिविर संचालक किशनलाल सियाक द्वारा शाब्दिक स्वागत एवं स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया । जिला मुख्यालय सीकर से सी ओ गाइड श्रीमती प्रियंका चौधरी द्वारा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।प्रशिक्षण के दौरान गाइड रेंजर्स को पोशाक और राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। शिविर में स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया। शिविर में नियम ,प्रतिज्ञा ,स्काउट आंदोलन का इतिहास , सैल्यूट ,स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य , बायां हाथ मिलाना , ध्वजों की जानकारी व शिष्टाचार पोशाक, प्रथम सोपान की प्राथमिक सहायता, मैपिंग का ज्ञान एवं प्रार्थना ध्वज गीत का प्रशिक्षण दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें