राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अजीतगढ़ का अभिनवन एवं वार्षिक अधिवेशन शिवर

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ अजीतगढ़ का अभिनवन एवं वार्षिक अधिवेशन शिवर


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोडी में 4 अगस्त 2025 से 5 अगस्त 2025 को स्थानीय संघ के उप प्रधान शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता तथा स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार कुलदीप एवं प्राचार्या अनूप कुमारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़टकनेत के मुख्य आथित्य में आयोजित किया गया । सचिव महोदय रामावतार शर्मा ने गत वर्ष की उपलब्धियों एवं इस सत्र की आगामी कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा स्काउटिंग गतिविधि प्रत्येक विद्यालय में संचालित करने के लिए कहा जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो । श्रवण लाल मीणा कोषाध्यक्ष रा.उ.प्रा.वि. गंगासागर ने गत वर्ष के आय - व्यय ब्यौरा एवं इस सत्र का पूर्वानुमानित बजट पेश किया ।योग्यता वृद्धि एवं विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले सदस्यों का स्थानीय संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया । जिसमें रामावतार शर्मा सचिव ने आर ओ टी प्रशिक्षण उदयपुर एवं स्पेशल ट्रेनर के रूप में पचमढ़ी में पायनियरिंग एवं ऐस्टीमेशन कोर्स में  शिविर संचालक की भूमिका निभाते हुए इंडियाज बेस्ट कैंपर अवार्ड प्राप्त किया । गोपाल राम यादव स्काउटर रा.उ.मा.वि.जुगराजपुरा ने एडवांस कोर्स खैरथल- तिजारा, यूथ एडवेंचर प्रोग्राम मनाली, शैक्षिक भ्रमण दक्षिण रेलवे प्रशिक्षण केंद्र केत्ती, ऊटी तमिलनाडु तथा स्पेशल कोर्स मैपिंग और स्टार गेजिंग कोर्स पचमढ़ी में सहभागिता कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया । जमील खां कबिंग में एडवांस कोर्स एवं मुकेश कुमार सैनी स्काउटर ने  स्काउट एडवांस कोर्स माउंट आबू सिरोही में प्राप्त किया। अंत में अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने संस्था प्रधानों एवं स्काउटर में आपसी समन्वय बनाकर प्रत्येक विद्यालय में  स्काउटिंग गतिविधि संचालित करने का सुझाव देते हुए अधिवेशन समापन की घोषणा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार