राजस्थान सरकार के आदेशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम ,एक पेड़ मां के नाम, मांवडा बायपास रोड, सिरोही नदी में मनाया जाएगा**
*राजस्थान सरकार के आदेशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम ,एक पेड़ मां के नाम, मांवडा बायपास रोड, सिरोही नदी में मनाया जाएगा**
****
राजस्थान सरकार जयपुर के आदेशानुसार हरित/हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का लोगो *एक पेड़ मां के नाम* कल दिनांक 6 अगस्त 2025 बुधवार समय दोपहर 12:15 पर मुख्य अतिथि ,श्री संजय जी शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री ,राजस्थान सरकार जयपुर और अध्यक्षता, श्री प्रेम सिंह बाजोर सैनिक कल्याण सलाहकार बोर्ड ,राजस्थान सरकार जयपुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण और आसपास के गांवों के वन प्रेमी ,पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे । और इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाया जाएगा ,,, जिससे कि हमारी धरती हरी भरी रहे और हमारा पर्यावरण संतुलन भी न बिगड़े।
क्योंकि धरती का श्रृंगार यह हरे भरे वृक्ष ही है ।। इनका होना अति आवश्यक है।। अतः इनके बिना मनुष्य जीवन नहीं है इसी से संकल्पित होकर समस्त राजस्थानियों की जनसंख्या लगभग डेढ़ करोड़ को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हर व्यक्ति एक पौधा वृक्ष घना और छायादार वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका 5 वर्ष तक संरक्षण करें। तो हमारी धरती बचेगी अन्यथा गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
निवेदक:-नीमकाथाना माइनिंग एंव क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति रजिस्टर्ड नीम का थाना के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन अनुपम रूप से मनाया जाएगा।
रिपोर्टर वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें