विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान द्वारा मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान आयोजित
विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान द्वारा मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान आयोजित
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरएसएमएमएल के पूर्व ग्रुप जनरल मैनेजर इंजी. एस. सी. के. वेद ने ‘PERT & CPM Techniques’ विषय पर विस्तृत वार्ता प्रस्तुत की।
इंजी. वेद ने इन तकनीकों को प्रोजेक्ट प्रबंधन का एक प्रभावी उपकरण बताया और समझाया कि इनके उपयोग से परियोजनाएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सकती हैं। उन्होंने उदाहरणों सहित तकनीकी पहलुओं की विस्तार से चर्चा की।
समीक्षा प्रस्तुत करते हुए मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रबंधन की इन दो तकनीक के प्रयोग से प्रोजेक्ट में विलंब की संभावना कम होती है, संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग होता है, और कार्यों की प्राथमिकता तय करना सरल हो जाता है। इससे परियोजनाओं का समयबद्ध और लागत-कुशल निष्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के. एल. कोठारी एवं डॉ महीप भटनागर ने की, जबकि संचालन संस्थान के महासचिव इंजी. महावीर प्रसाद जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कोठारी संस्थान के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजी. आर. के. चतुर, नवनियुक्त सदस्य सीए वी. सी. व्यास, श्री अशोक कुमार जैन, तथा इंजी. बी. एल. खमेसरा का अभिनंदन किया गया। साथ ही विज्ञान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व आईएएस श्री मुनीश गोयल को उनके जन्मदिवस पर विशेष सम्मान अर्पित किया गया।कार्यक्रम में डॉ के. एल. तोतावत, डॉ के. पी. तलेसरा, डॉ बी. एल. चावत, डॉ सुजान सिंह, डॉ आई. एल. जैन, इंजी. अरुण अग्रवाल, इंजी. अशोक जैन, वर्द्धमान मेहता, रेणु भण्डारी, गीता सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
धन्यवाद प्रस्ताव पूर्व आईएएस श्री मुनीश गोयल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें