बिना सीमाज्ञान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का आरोप

 बिना सीमाज्ञान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का आरोप





अतिक्रमण हटाने मामले में पक्षपात का लगाया आरोप


मुख्यमंत्री से मामले में कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग 


पीड़ित ने हरे पेड़ों की कटाई एवं खड़ी फसल में रास्ता निकालना का भी लगाया आरोप


श्रीमाधोपुर (सीकर)


श्रीमाधोपुर तहसील के ग्राम किशोरपुरा के धोली की ढाणी में पिछले दिनों बिना सीमाज्ञान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया पीड़ित सिंभू सिंह जाट ने बताया कि पड़ोसी खातेदारों से प्रशासन ने मिलीभगत करके हमारी खातेदारी भूमि से रास्ता निकाल दिया और हमारी खड़ी फसल एवं पेड़ों की कटाई कर दी कार्रवाई का विरोध करने पर मेरे परिवार को शांतिभग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही राजनीतिक रसूल के चलते हमें बिना वजह प्रशासन के द्वारा परेशान किया जा रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार