संदेश

दिसंबर 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में भारत विकास परिषद द्वारा अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
 *नीमकाथाना में भारत विकास परिषद द्वारा अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न ****** नीमकाथाना भारत विकास परिषद द्वारा एस एनकेपी महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय हिंदी वाद - विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें भारत विकास परिषद नीम का थाना के अध्यक्ष  गोपाल सिंह तंवर सहित और प्रोफेसर संतोष वर्मा प्राचार्य एसकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का विषय """एआई का बढ़ता प्रयोग समाज व राष्ट्र के हित में नहीं है """रखा गया । जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सशक्त तर्कों और प्रभावशाली वक्तव्य से श्रोताओं को प्रभावित किया।  वाद विवाद प्रतियोगिता में अरावली पीजी कॉलेज की छात्रा कृष्णा भारद्वाज ने पक्ष में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि प्रीति चौधरी विपक्ष में प्रथम रही। आशु भाषण प्रतियोगिता में श्रीमती राम प्यारी महाविद्यालय नयावास की छात्रा ममता गुर्जर ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य जेके सैनी ,संस्कृत कॉले...

कानिस्टेबल भर्ती 2025 उदयपुर में शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक महाराणा भूपाल स्टेडियम में

चित्र
 कानिस्टेबल भर्ती 2025 उदयपुर में शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक महाराणा भूपाल स्टेडियम में   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्तियों के तहत कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2025 में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 08 से 10 दिसंबर 2025 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, पहाड़ी बस स्टैंड के पास, चेतक सर्कल, उदयपुर में प्रातः 5 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा का स्थान, दिनांक एवं समय अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व उपस्थित हों, दस्तावेज पूर्ण रखें और जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। ई-प्रवेश पत्र व अनिवार्य दस्तावेज जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ ई-प्रवेश पत्र, 04 पासपोर्ट साइज रंगीन फोट...

आज के समय में अपने ही अपने के दुश्मन बन बैठे है : पुष्कर दास महाराज - भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रहलाद की रक्षा का मंचन किया

चित्र
 आज के समय में अपने ही अपने के दुश्मन बन बैठे है : पुष्कर दास महाराज - भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रहलाद की रक्षा का मंचन किया -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के आरके पुरम में चल रही भागवत कथा अमृत महोत्सव में तीसरे दिन भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रहलाद की रक्षा की। सभी भक्तों ने पुष्प वर्षा एवं जयकारों से पूरा कथा स्थल गुंजायमान कर दिया। व्यासपीठ से कथावाचक पुष्कर दास महाराज द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कहा करोड़ों जन्मों का पुण्य उदय होता है तभी हमें सत्संग में बैठने को मिलता है। जिन्होंने भक्ति मार्ग को अपना वही परम भागवत हुए, पाप भजन नहीं करने देता, संसार में मन ज्यादा फसने के कारण भजन नहीं कर पाते है। संत लोगों का मन संसार से मुक्त था इसलिए वो भजन कर पाए, भागवत शब्द की व्याख्या करते हुए कहा भ का मतलब भक्ति, ग का ज्ञान, व का वैराग्य, और त का त्याग।  मन संसार में फंस गया तो आसक्ति कहलाती और मन भगवान में फंस गया तो भक्ति कहलाती। भागवत में कलयुग का स्थान चार जगह बताया है स्वर्ण (सोना) में, जुआ में...

मोटापे के प्रति जागरूकता हेतु विशेष ओबेसिटी कैंप

चित्र
 मोटापे के प्रति जागरूकता हेतु विशेष ओबेसिटी कैंप  उदयपुर। शांतिराज हॉस्पिटल प्रा. लि. द्वारा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के सहयोग से एक विशेष ओबेसिटी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 7 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक शांतिराज हॉस्पिटल, केसर कुंज मेन रोड, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर में आयोजित होगा। रोटरी क्लब अशोका अध्यक्ष रो राहुल माखीजा ने बताया की इस दौरान सभी लोगों को नि:शुल्क बॉडी कंपोजीशन एनालिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सोनोग्राफी एवं लैब टेस्ट पर 20% की विशेष छूट दी जाएगी। पूर्व अध्यक्ष रो मुकेश माधवानी ने बताया की शिविर में वरिष्ठ बैरियाट्रिक, लैप्रोस्कोपिक व रोबोटिक सर्जन डॉ.सपन अशोक जैन द्वारा मोटापे से जुड़ी समस्याओं, उपचार एवं जीवनशैली में बदलाव की जानकारी दी जाएगी। रो डॉ विनीत छादवानी ने बताया की आज कल की जीवन शैली में मोटापा  बड़ रहा है जिस से काफ़ी शरीर की  समस्याएं भी  बड़ रही है  । शिविर  में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +91 723005917, 0294-2481084, 2481085 यह कैंप ...

जिला चिकित्सालय, अम्बामाता में रात्रीकालीन ओ.पी.डी. प्रारंभ

चित्र
 जिला चिकित्सालय, अम्बामाता में रात्रीकालीन ओ.पी.डी. प्रारंभ उदयपुर, 5 दिसम्बर । प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार लिए गए निर्णय के तहत श्री सुन्दरसिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अम्बामाता, उदयपुर में प्रतिदिन सायं 03ः00 बजे से रात्री 09ः00 बजे तक रात्रीकालीन ओ.पी.डी. सेवायें उपलब्ध होगी। बैठक में जिला चिकित्सालय, अम्बामाता के अधीक्षक डॉ0 राहुल जैन, मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं निश्चेतन विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्साधिकारी उपरोक्त समय में अपनी सेवायें देंगे जिसमें सामान्य व नॉन क्रिटिकल रोगी जिनको पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी, बुखार जुकाम इत्यादि सामान्य शिकायतों का ईलाज किया जाएगा व चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों व चिकित्सकों की सेवायें अनुकूलतम उपयोग में ली जा सकें। अम्बामाता एवं आस-पास के निवासियों को ओ.पी.डी. समय के उपरान्त भी नॉन क्रिटिकल शिकायतो का ईलाज उपलब्ध होगा इससे प्रातःकालीन ओ....

संसद में मेवाड: सांसद डॉ रावत ने प्रत्येक जिले में पशु एम्बुलेंस योजना व जिला पशु अस्पताल स्थापित करने की मांग संसद में उठाई

चित्र
 संसद में मेवाड: सांसद डॉ रावत ने प्रत्येक जिले में पशु एम्बुलेंस योजना व जिला पशु अस्पताल स्थापित करने की मांग संसद में उठाई -बीमार व दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं होना जरुरी उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने गुरुवार को संसद में प्रत्येक जिले में आपातकालीन नंबर 1962 की पशु एम्बुलेंस योजना को अनिवार्य रूप से लागू करने तथा एक जिला-एक पशु चिकित्सालय नीति के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक आधुनिक व पूर्ण सुविधायुक्त जिला पशु अस्पताल स्थापित करने की मांग उठाई। सांसद डॉ रावत ने नियम 377 के अधीन सूचना के तहत अपनी मांग रखते हुए कहा कि पशुधन हमारी अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार है, इसलिए इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। देश में पशुधन आबादी 54 करोड़ से अधिक है, किन्तु अनेक जिलों में आज भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के उपचार हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण पशुपालक समय पर अपने पशुओं का समुचित उपचार नहीं करा पाते, जिससे उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ती है और मूल्यवान पशुधन भी नष्ट हो जाता है। सांसद डॉ रावत ने आग्रह किया कि देश के प्रत्येक जिले में आपातकाली न...

शैली जैन को पीएचडी

चित्र
 शैली जैन को पीएचडी उदयपुर  जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय ने समाज शास्त्र संकाय की शोधार्थी शैली जैन को पी एच डी की उपाधि प्रदान की है। शैली ने अपना शोध कार्य 'बदलते परिप्रेक्ष्य में सवायोजित महिलाओ के तनाव एवं समायोजन का समाज शास्त्रीय अध्ययन' विषय पर डॉ. स्वाति भाटी के निर्देशन में पूर्ण किया।

गीतांजली हॉस्पिटल में फेफड़ों के कैंसर का निदान एवं उपचार पर संगोष्ठी

चित्र
 *गीतांजली हॉस्पिटल में फेफड़ों के कैंसर का निदान एवं उपचार पर संगोष्ठी  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली  मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में आज गीतांजली कैंसर सेंटर और डिपार्टमेंट ऑफ रेस्पिरेटरी एंड पल्मोनरी मेडिसिन द्वारा “फेफड़ों के कैंसर का निदान एवं उपचार” विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी में फेफड़ों के कैंसर से जुड़े विभिन्न पहलुओं—जैसे निदान की चुनौतियाँ, EBUS की भूमिका, आधुनिक उपचार पद्धतियाँ, सर्जिकल अप्रोचेस और रेडियोथेरेपी के महत्व—पर विशेषज्ञ वक्ताओं डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. रेनू मिश्रा, डॉ. आशीष जखेटीया और डॉ. रमेश पुरोहित ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।  कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित डॉक्टरों और रेसिडेंट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. (प्रो.) हरप्रीत सिंह ने बताया कि ऐसी शैक्षणिक गतिविधियाँ डॉक्टरों को नवीनतम चिकित्सा तकनीकों से जोड़ती हैं और मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। संगोष्ठ...

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में सुचारु व्यवस्थाओं से एथलीट्स बेहद खुश

चित्र
 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में सुचारु व्यवस्थाओं से एथलीट्स बेहद खुश उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 की प्रतियोगिताएँ उदयपुर में जारी हैं, और एथलीट्स ने बताया कि ठहरने, खाने और आने-जाने की बेहतर व्यवस्था ने उनके प्रदर्शन पर पूरा ध्यान लगाने में बड़ी मदद की है। इन सभी इंतज़ामों को एंड-टू-एंड टोटल हॉलीडेज़ ने संभाला, जो ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन्स का प्रमुख नाम है। सुचारु व्यवस्थाओं की वजह से एथलीट्स को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करना आसान हुआ। 800 से ज्यादा एथलीट्स और उनके सपोर्ट स्टाफ को होटल व्हाइट फ्रेस्को, होटल वाटिका इन, होटल रेजेंटा सेंट्रल और कई अन्य बेहतरीन होटलों में आरामदायक और सुसज्जित स्टे दिया गया। एथलीट्स ने शांत, साफ-सुथरे कमरों और उत्कृष्ट सेवा की खूब सराहना की। उन्होंने अपने स्टे को 'सहज और सहयोगी' बताया, जो इवेंट्स के बीच आराम और रिकवरी के लिए बेहद जरूरी था। कार्यक्रम में मौजूद एथलीट वंशिका महंत ने कहा, "मैनेजमेंट की शानदार मेहमाननवाज़ी के लिए धन्यवाद्। भोजन,...