कशिश काव्य मंच ने हिंदी दिवस पर रचा नया कीर्तिमान
कशिश काव्य मंच ने हिंदी दिवस पर रचा नया कीर्तिमान जयपुर। दिनांक 14 सितम्बर 2025 को हिंदी दिवस के अवसर पर कशिश काव्य मंच रजिस्टर्ड साहित्यिक संस्था ने अपने पंचम वार्षिकोत्सव पर मानसरोवर पार्क स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक भव्य एवं विराट कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हिंदी साहित्य और संस्कृति की गरिमा को समर्पित कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को साहित्यिक रसधारा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता पवन मल्होत्रा एडवोकेट संयोजक और राजेंद्र जुनेजा एडवोकेट (संरक्षक) द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अगुवाई एवं मंच संचालन कशिश काव्य मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्षा कंचन वार्ष्णेय ‘कशिश’ ने गरिमामयी ढंग से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जितेन्द्र महाजन, रोहतास नगर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश शर्मा निगम पार्षद, शाहदरा, रितेश सूजी निगम पार्षद, वेलकम) तथा आचार्य सुनील गौदास चेयरमैन, गौ कौंसिल ऑफ इंडिया मंचासीन रहे। विधायक की ओर से सौरव जैन एवं अंशुल मल्होत्रा ने कशिश काव्य मंच संस्था के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित कर...