संदेश

सितंबर 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कशिश काव्य मंच ने हिंदी दिवस पर रचा नया कीर्तिमान

चित्र
 कशिश काव्य मंच ने हिंदी दिवस पर रचा नया कीर्तिमान जयपुर। दिनांक 14 सितम्बर 2025 को हिंदी दिवस के अवसर पर कशिश काव्य मंच रजिस्टर्ड साहित्यिक संस्था ने अपने पंचम वार्षिकोत्सव पर मानसरोवर पार्क स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक भव्य एवं विराट कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हिंदी साहित्य और संस्कृति की गरिमा को समर्पित कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को साहित्यिक रसधारा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता पवन मल्होत्रा एडवोकेट संयोजक और राजेंद्र जुनेजा एडवोकेट (संरक्षक) द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अगुवाई एवं मंच संचालन कशिश काव्य मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्षा कंचन वार्ष्णेय ‘कशिश’ ने गरिमामयी ढंग से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जितेन्द्र महाजन, रोहतास नगर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश शर्मा निगम पार्षद, शाहदरा, रितेश सूजी निगम पार्षद, वेलकम)  तथा आचार्य सुनील गौदास चेयरमैन, गौ कौंसिल ऑफ इंडिया मंचासीन रहे। विधायक की ओर से सौरव जैन एवं अंशुल मल्होत्रा ने कशिश काव्य मंच संस्था के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित कर...

मिला सम्मान एवं पुरस्कार! बहादी काव्यरसधार! वाह स्वर्णकार! ...

चित्र
 मिला सम्मान एवं पुरस्कार! बहादी काव्यरसधार! वाह स्वर्णकार! ... चूरू 14 सितंबर 2025 'हिंदी साहित्य संसद, चूरू' द्वारा आयोजित गरिमामय पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में ऐतिहासिक नगरश्री प्रांगण में बीकानेर के हिंदी राजस्थानी के लोकप्रिय छंदज्ञ कवि गीतकार ग़ज़लकार गायक कंपोज़र राजेन्द्र स्वर्णकार को 'जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान और पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। स्वर्णकार ने ग्यारह हज़ार रुपये की राशि वाला यह सम्मान अपने माता पिता को समर्पित करते हुए - 'अम्मा धरती रूप है, बाबूजी आकाश।'  'धरती पर मां बाप में ईश्वर है साकार।' - दो भावमय दोहे प्रस्तुत किए। अपने 25 मिनट के काव्यपाठ में श्री स्वर्णकार ने विविध छंदों गीत ग़ज़लों की सस्वर प्रस्तुतियां दीं। उपस्थित वरिष्ठ प्रबुद्धजनों, विशिष्ट अतिथियों, कवियों, शायरों की भरपूर प्रशंसा के साथ श्रोताओं की अनवरत करतल ध्वनि से उनका बराबर स्वागत सम्मान होता रहा। अध्यक्षीय उद्बोद्धन में वरिष्ठ शिक्षाविद श्री बाबूलाल शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोद्धन में राजेन्द्र स्वर्णकार की विलक्षण काव्य एवं सांगीतिक प्रतिभा की भूरि भूरि ...

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने की बैठक शहरी सेवा शिविर 2025 को लेकर की रूपरेखा तैयार निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने की बैठक शहरी सेवा शिविर 2025 को लेकर की रूपरेखा तैयार  निगम अधिकारियों को दिए निर्देश  कैंपों में आमजन की समस्याओं का किया जाएं त्वरित निस्तारण  जोन उपायुक्त को प्लानिंग बनाकर कैंप लगाने के दिए निर्देश इसके साथ ही कैंप लगने वाले वार्डो में चलाया जाएगा सफाई अभियान 17 सितंबर से शुरू हो रहे है शहरी सेवा शिविर 2025

रेल यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर- प्रयागराज एकतरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन*

चित्र
 *रेल यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर- प्रयागराज एकतरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर- प्रयागराज एक तरफा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04719, बीकानेर- प्रयागराज एक तरफा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 16.09.25 को 01 ट्रिप बीकानेर से 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, चूरू, सीकर , रींगस ,ढेर का बालाजी, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा व गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 02 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनामी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी,01 पावर कार व 01 गार्ड  डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे  होंगे।

माल ढुलाई संपर्क में वृद्धि: कश्मीर से सेब की निर्बाध ढुलाई और मिज़ोरम के लिए पहली कार्गो सेवा ने नए आर्थिक अवसरों के द्वार खोले*

चित्र
 *माल ढुलाई संपर्क में वृद्धि: कश्मीर से सेब की निर्बाध ढुलाई और मिज़ोरम के लिए पहली कार्गो सेवा ने नए आर्थिक अवसरों के द्वार खोले* भारतीय रेलवे ने भारत के सीमांत राज्यों में अपनी माल ढुलाई सेवाओं का और विस्तार किया है, जिससे स्थानीय समुदायों के लिए विकास के नए अवसर पैदा हुए हैं और क्षेत्रीय बाज़ारों की अप्रयुक्त क्षमता का दोहन संभव हो पाया है। राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं तक पहुँच में सुधार करके, इन पहलों से दूरदराज के क्षेत्रों में किसानों, व्यापारियों और उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। फल उत्पादकों को फसल के चरम मौसम के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए, भारतीय रेलवे ने दो पार्सल वैन शुरू की हैं। 15 सितंबर से बड़गाम और आदर्श नगर, दिल्ली के बीच एक दैनिक समय-सारिणी वाली पार्सल ट्रेन सेवा शुरू की गई है। यह ट्रेन यह सुनिश्चित करती है कि घाटी से सेब दिल्ली के थोक बाज़ारों तक सबसे अनुकूल व्यापारिक समय पर पहुँचें। मध्यवर्ती स्टेशनों पर पार्सल वैन लगाने के विकल्प के साथ, यह सेवा बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए लचीलापन और मापनीयता प्रदान करती है। यह पहल सड़क परिवहन पर निर्भर...

हिंदी दिवस के अवसर पर श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में “मुंशी प्रेमचंद की कहानियों में सामाजिक सरोकार” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन

चित्र
: श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) हिंदी दिवस के अवसर पर श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में “मुंशी प्रेमचंद की कहानियों में सामाजिक सरोकार” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आनन्द शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। डॉ शर्मा ने अपने  उद्बोधन में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों को भारतीय समाज का दर्पण बताते हुए कहा  कि उनकी रचनाएँ केवल साहित्यिक कृति नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम रही हैं।  मुंशी प्रेमचंद के पात्रों – किसान, स्त्री, दलित और श्रमिक के माध्यम से समाज में व्याप्त विषमताओं, अन्याय और शोषण को उजागर करने की चर्चा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कविताओं एवं कहानियों  के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई, हिंदी दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में साहित्यिक चेतना, भाषा प्रेम और सामाजिक सरोकारों के प्रति गहरी समझ विकसित करने में सफल रहा। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय  द्वारा उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान मह...

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन का 14वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न स्काउट गाइड में और अधिक सक्रियता लाए-सीबीईओ

चित्र
 भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन का 14वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न  स्काउट गाइड  में और अधिक सक्रियता लाए-सीबीईओ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री भंवर सिंह डूकिया की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर पाटन में आयोजित किया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर द्वारा झण्डा रोहण  किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान व एडीसी ओम प्रकाश चौधरी ने जिला अध्यक्ष  बाबूलाल गुर्जर उपाध्यक्ष  राजेंद्र मिल एसीबीईओ  महेश कुमार मीणा  सहायक जिला कमिश्नर नवीन टांक ,छगनलाल मीणा, प्रकाश चन्द मीणा ,महेश कुमार खुडानिया, सांवत राम योगी,राकेश कुमार  बांगड़, रोहिताश्व यादवआशा अकेडमी पाटन के संस्था प्रधान  योगेश वैद्य  नरेश कुमार सैनी रोवर लीडरआदि का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।पूर्व सचिव शिशपाल सैनी ने गत वर्ष की अधिवेशन का पठन किया तथा वर्ष भर में आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्य...

विश्व ओजोन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन समझाया ओज़ोन का महत्व, बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, प्रतियोगिताएं भी आयोजित

चित्र
 विश्व ओजोन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन समझाया ओज़ोन का महत्व, बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, प्रतियोगिताएं भी आयोजित ओज़ोन परत का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक, हर वर्ग की भागीदारी जरूरी :जेलिया   राजसमन्द / पुष्पा सोनी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा विश्व ओजोन दिवस का आयोजन रणछोड़ लाल पालीवाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय जावद, धोइंदा में सोमवार को किया गया। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि  इस आयोजन में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से ओजोन परत क्षय जागरूकता के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि कक्षा 1 से 5 में रमेश भील ने प्रथम, लक्ष्य यादव ने द्वितीय तथा लक्ष्मी भील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 6 से 8 में सीता भील ने प्रथम, पूजा मेघवाल न...

फसल बीमा योजना में जानवरों (विशेषकर सूअरों) से हुई फसल क्षति को शामिल करने की मांग

चित्र
 फसल बीमा योजना में जानवरों (विशेषकर सूअरों) से हुई फसल क्षति को शामिल करने की मांग राजसमंद / पुष्पा सोनी सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ एवं नाथद्वारा के विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर फसल बीमा योजना में जंगली सूअरों द्वारा की गई फसलों की क्षति को शामिल किए जाने की मांग की है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राजसमंद और आसपास के क्षेत्रों में कृषि ही आजीविका का प्रमुख साधन है। लेकिन जंगली जानवरों, विशेषकर सूअरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। वर्तमान में, फसल बीमा योजना में इस प्रकार की क्षति कवर नहीं की जाती, जिससे किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाता और उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाती है। सांसद एवं विधायक दोनों ने आग्रह किया है कि किसानों के व्यापक हित में, फसल बीमा योजना में जंगली जानवरों द्वारा की गई क्षति को शामिल किया जाए, ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा मिल सके और वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सक...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में प्रथम एक दिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में प्रथम  एक दिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन *  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय कैंप का हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र गुप्ता राज्य संपर्क अधिकारी, शासन सचिवालय, जयपुर रहे। डॉ. नरेंद्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आज के वनडे कैंप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र गुप्ता जी का प्राचार्य मैडम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी श्री वीरेंद्र वर्मा एवं इकाई द्वितीय प्रभारी श्रीमती पंकज कुमारी के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में राज्य संपर्क अधिकारी ने छात्राओं को राष्ट्र भावना और सेवा भावना को जीवन में अपनाते हुए समाज सेवा हेतु ज...

इंजीनियर दिवस के उपलक्ष में मुख्यालय शाखा द्वारा फैमिली गेट टूगेदर का आयोजन।

चित्र
 इंजीनियर दिवस के उपलक्ष में मुख्यालय शाखा द्वारा फैमिली गेट टूगेदर का आयोजन।  उत्तर पश्चिम रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं मुख्यालय शाखा द्वारा इंजीनियर डे के उपलक्ष में  फैमिली गेट टूगेदर का आयोजन किया गया।  मुख्यालय शाखा सचिव श्री टीकम चंद के बताया की इस आयोजन में मुख्यालय शाखा एवं जयपुर मंडल शाखा के 50 से अधिक परिवारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संगठन संरक्षक श्री जय सिंह शेखावत ,श्री आर. के. शर्मा, NWREA जोनल कोषाध्यक्ष श्री सचिन त्रिवेदी ,  मुख्यालय शाखा कोषाध्यक्ष  श्री प्रवीण शर्मा  , मुख्यालय शाखा अध्यक्ष श्री धर्मराज , मुख्यालय शाखा सचिव श्री टीकम चंद ने डॉ एम विश्वेश्वरैया के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल किया।  कार्यक्रम में सचिन त्रिवेदी जी ने ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के कार्यकलापों के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन भी किया गया। मंच संचालन मुख्यालय शाखा कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में मुख्यालय शाखा सचिव श्री ट...