विश्व ओजोन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन समझाया ओज़ोन का महत्व, बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, प्रतियोगिताएं भी आयोजित

 विश्व ओजोन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन


समझाया ओज़ोन का महत्व, बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, प्रतियोगिताएं भी आयोजित



ओज़ोन परत का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक, हर वर्ग की भागीदारी जरूरी :जेलिया  


राजसमन्द / पुष्पा सोनी


राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा विश्व ओजोन दिवस का आयोजन रणछोड़ लाल पालीवाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय जावद, धोइंदा में सोमवार को किया गया।


प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि  इस आयोजन में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से ओजोन परत क्षय जागरूकता के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया।


प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि कक्षा 1 से 5 में रमेश भील ने प्रथम, लक्ष्य यादव ने द्वितीय तथा लक्ष्मी भील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 6 से 8 में सीता भील ने प्रथम, पूजा मेघवाल ने द्वितीय तथा परिधि लौहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विशाल, देवकिशन एवं राधिका के दल ने प्रथम स्थान, पायल, वंदना एवं अंजली के दल ने द्वितीय स्थान तथा सीता, रेखा एवं कमला के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं स्टील की बोतलों का वितरण कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया द्वारा ओजोन परत के महत्व, उसे नुकसान पहुँचाने वाले कारकों तथा उसके संरक्षण हेतु अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने सभी से जनसामान्य में ओजोन परत के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण पालीवाल एवं क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा सभी विद्यालय कर्मचारियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद देकर किया गया।


इसी क्रम में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री अशोक कुमार जेलिया क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से ओजोन परत के क्षय के कारणों और संरक्षण उपायों की जानकारी दी गई। वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।


एडीएम द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से ओजोन परत संरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे जनसामान्य में जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो सके।


प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि ओज़ोन परत पृथ्वी के वायुमंडल में एक सुरक्षात्मक आवरण है जो सूर्य से आने वाली पराबैंगनी (UV) किरणों को रोककर मनुष्य, पशु-पक्षियों और पौधों को हानिकारक प्रभावों से बचाती है। यदि यह परत क्षतिग्रस्त हो जाए तो त्वचा कैंसर, आँखों की समस्याएँ, प्रतिरक्षा तंत्र की कमजोरी और पर्यावरण में असंतुलन जैसी समस्याएँ बढ़ सकती हैं।


इसलिए ओज़ोन परत का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। हमें ऐसे रसायनों, गैसों और गतिविधियों से बचना चाहिए जो इसे नुकसान पहुँचाते हैं तथा जन-जागरूकता फैलाकर सभी को इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई