फसल बीमा योजना में जानवरों (विशेषकर सूअरों) से हुई फसल क्षति को शामिल करने की मांग

 फसल बीमा योजना में जानवरों (विशेषकर सूअरों) से हुई फसल क्षति को शामिल करने की मांग



राजसमंद / पुष्पा सोनी


सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ एवं नाथद्वारा के विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर फसल बीमा योजना में जंगली सूअरों द्वारा की गई फसलों की क्षति को शामिल किए जाने की मांग की है।


दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राजसमंद और आसपास के क्षेत्रों में कृषि ही आजीविका का प्रमुख साधन है। लेकिन जंगली जानवरों, विशेषकर सूअरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है।


वर्तमान में, फसल बीमा योजना में इस प्रकार की क्षति कवर नहीं की जाती, जिससे किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाता और उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाती है।


सांसद एवं विधायक दोनों ने आग्रह किया है कि किसानों के व्यापक हित में, फसल बीमा योजना में जंगली जानवरों द्वारा की गई क्षति को शामिल किया जाए, ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा मिल सके और वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें।


दोनों जनप्रतिनिधि किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर एवं सक्रिय हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए उच्च स्तर पर निरंतर प्रयासरत हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई