भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन का 14वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न स्काउट गाइड में और अधिक सक्रियता लाए-सीबीईओ

 भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन का 14वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न 


स्काउट गाइड  में और अधिक सक्रियता लाए-सीबीईओ




राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री भंवर सिंह डूकिया की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर पाटन में आयोजित किया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर द्वारा झण्डा रोहण  किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान व एडीसी ओम प्रकाश चौधरी ने जिला अध्यक्ष  बाबूलाल गुर्जर उपाध्यक्ष  राजेंद्र मिल एसीबीईओ  महेश कुमार मीणा  सहायक जिला कमिश्नर नवीन टांक ,छगनलाल मीणा, प्रकाश चन्द मीणा ,महेश कुमार खुडानिया, सांवत राम योगी,राकेश कुमार  बांगड़, रोहिताश्व यादवआशा अकेडमी पाटन के संस्था प्रधान  योगेश वैद्य  नरेश कुमार सैनी रोवर लीडरआदि का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।पूर्व सचिव शिशपाल सैनी ने गत वर्ष की अधिवेशन का पठन किया तथा वर्ष भर में आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष श्री धनंजय ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सचिव श्री महेश कुमार योगी ने सभी आगंतुकों का शाब्दिक सम्मान किया।  संस्थापक सचिव कैलाश चन्द यादव ने जंबूरी पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा जंबूरी के अपने सुखद अनुभव बताएं जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने छात्र जीवन के स्काउटिंग के अपने अनुभव बताए। स्काउटिंग में और अधिक सक्रियता लाने के बारे में  बताया कि एक सत्र में कम से कम तीन कार्यकारिणी बैठक होना आवश्यक है ,इससे कार्य को प्रगति मिलती है। भंवर सिंह डूकिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि को सक्रिय रूप से संचालित किया जाए । आदेशों के अक्षरशः पालन की जाए , पाटन क्षेत्र का एक भी विद्यालय ऐसा नहीं बच्चे जहां पर सक्रिय स्काउटिंग गाइडिंग नहीं हो ।श्री कैलाश  चंद यादव ने स्थानीय संघ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की आवश्यकता बताई। श्री भवानी सिंह मीणा प्रधानाचार्य स्काउट के आदर्श के बारे में बताया। श्री राजेंद्र मील जिला उपाध्यक्ष ने निजी विद्यालय की सहभागिता पर भी जोर दिया प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने स्काउटिंग गाइडिंग का महत्व बताया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी सहायक सचिव हज़ारी लाल लाल देहरान, दिनेश शर्मा सचिव नीमकाथाना,नवल टेलर ,सीताराम गुर्जर संजय गुर्जर संदीप यादव ओमप्रकाश खाती धर्मपाल योगेश शर्मा ब्रजमोहन मीणा सरिता कुमारी यादव आरती सैनी कंचन वर्मा प्रकाश चन्द गुर्जर  मनोज कुमावत ,मक्खन लाल यादव कन्हैयालाल मीणा  बजरंग लाल योगी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई