संदेश

नवंबर 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर की लेक्रोज प्रतिभा मीरा दौजा जनजाति गौरव से सम्मानित मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर में राज्य स्तरीय समारोह में किया सम्मानित

चित्र
 उदयपुर की लेक्रोज प्रतिभा मीरा दौजा जनजाति गौरव से सम्मानित मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर में राज्य स्तरीय समारोह में किया सम्मानित  उदयपुर।  भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर डूंगरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर माणस,झाड़ोल उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय लेक्रोस खिलाड़ी मीरा दौजा को खेल के क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धि हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनजाति गौरव से सम्मानित किया। मीरा दौजा ने समरकंद, उज़्बेकिस्तान में आयोजित हुए एशियन लेक्रोज गेम्स में अपने उत्कृष्ट कौशल से भारत को रजत पदक जीताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । कार्यक्रम में जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, एसीएस कुंजीलाल मीणा, उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित कई  जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारी उपस्थित थे । जनजाति प्रतिभा मीरा दौजा को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने पर लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ तौसिफ लारी, राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी, सीईओ शहजाद...

विधि महाविद्यालय में हुआ मॉक ट्रायल का आयोजन

चित्र
 विधि महाविद्यालय में हुआ मॉक ट्रायल का आयोजन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय में पोक्सो (बालको का लैंगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम 2012) पर आधारित एक यथार्थपरक और शिक्षाप्रद मॉक ट्रायल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को न्यायालयीन कार्यवाही, साक्ष्य प्रणाली, तर्क-वितर्क, जिरह और निर्णय लेखन की वास्तविक प्रक्रिया से परिचित कराना था। संपूर्ण कार्यवाही में छात्रों ने अभियोजन और बचाव पक्ष की भूमिका निभाते हुए FIR का वाचन, मेडिकल एवं फॉरेंसिक रिपोर्ट की प्रस्तुति, गवाहों की पेशी, जिरह और अंतिम बहस को वास्तविक अदालत की शैली में प्रस्तुत किया। इस मॉक ट्रायल में विचाराधीन केस राज्य बनाम कमलेश में प्रस्तुत साक्ष्यों और बहसों के आधार पर न्यायालय की भूमिका निभा रहे छात्र-न्यायाधीशों की पीठ, जिसकी अध्यक्षता चित्रा जोशी ने की, ने मुलज़िम कमलेश को दोषी करार देते हुए मृत्युदंड (फांसी) की सजा सुनाई। मॉक ट्रायल का संचालन ख्वाहिश पोखरना ने किया एवं भाग लेने वाले छात्रों में जज के रूप में चित्रा जोशी, सरकारी वकील के रूप में भ...

जयपुर मानसरोवर जोन नगर निगम की अनदेखी के कारण सेक्टर42 स्वर्ण पथ की मंजिलो मैं बहुत बड़ा विस्फोट होने की संभावना

चित्र
 जयपुर मानसरोवर जोन नगर निगम की अनदेखी के कारण सेक्टर42 स्वर्ण पथ की मंजिलो मैं बहुत बड़ा विस्फोट होने की संभावना जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में “आनंद कबाड़ी” नामक व्यक्ति ने कबाड़ का गोदाम बना रखा है। उसकी गतिविधियों से निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं  कबाड़ के कारण आस-पास अत्यधिक कचरा एवं गंदगी फैल रही है।. लोहे की वस्तुओं की वजह से लगातार शोर और आवाजें होती रहती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तथा बुजुर्गों को सिरदर्द की शिकायत रहती है।. दोपहर के समय शोर-शराबे के कारण लोग आराम नहीं कर पाते और माइग्रेन के मरीजों को अत्यधिक परेशानी होती है।. कबाड़ी की दुकान पर शराबी एवं असामाजिक तत्व पूरे दिन जमा रहते हैं, जो सुबह 5-6 बजे से लेकर रात 7-8 बजे तक गाली-गलौज और शोर करते रहते हैं।. “आनंद कबाड़ी” ने 42/4/1 और 42/4/2 नंबर के मकानों को तोड़कर वहाँ गोदाम बना रखा है। यदि कभी आग लग जाए या कोई दुर्घटना घट जाए तो लगभग 24 परिवारों की जान को गंभीर खतरा रहेगा।. यह दुकान मुख्य सड़क पर स्थित होने के कारण आवागमन और पार्किंग में परेशानी उत्पन्न करती है।. वहाँ उपस्थित अस...

जयपुर श्री श्याम परिवार झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र जयपुर द्वारा बाबा खाटू श्याम का 27 वा वार्षिक उत्सव भजन कीर्तन करते हुए धूमधाम से मनाया गया

चित्र
 जयपुर श्री श्याम परिवार झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र जयपुर द्वारा बाबा खाटू श्याम का 27 वा वार्षिक उत्सव भजन कीर्तन करते हुए धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जयपुर शहर के मानव आयोगके मजिस्ट्रेट कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल तथा जनतंत्र की आवाज के संपादक वॉइस ऑफ मीडिया प्रदेश अध्यक्षगोपाल गुप्ता तथा कमल रनू उपाध्यक्ष जेपी शर्मा जी व राजेंद्र जी शर्मा पूर्व पार्षद मंजू शर्मा सहित आदि कई गणवान व्यक्ति यों ने उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर सीकरत की कार्यक्रम संयोजक श्री आनंद गुप्ता ने सभी अतिथियों तथा अन्य गण मन व्यक्तियों का दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया

एमएमपीएस में कैरियर फेयर का सफल आयोजन

चित्र
 एमएमपीएस में कैरियर फेयर का सफल आयोजन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कैरियर जागरूकता, उचित मार्गदर्शन और लक्ष्य निर्धारण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर में आज भव्य कैरियर फेयर का आयोजन किया गया। एमएमपीएस में पहली बार आयोजित इस नवाचारी कार्यक्रम में देश के 19 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के विशेषज्ञों ने सहभागिता की। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की रुचि एवं योग्यता के अनुरूप विभिन्न आधुनिक एवं उभरते हुए कैरियर विकल्प प्रस्तुत किए। कक्षा 11वीं और 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी संकाय के विद्यार्थियों ने विधि, इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, कृषि, उदार अध्ययन एवं जनसंचार, कंप्यूटर विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्राफिक टेक्नोलॉजी सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उपलब्ध अवसरों, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियों एवं पाठ्यक्रम संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने इस पहल...

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक हिन्दुस्तान जिं़क को आंध्र प्रदेश में टंगस्टन खनिज ब्लॉक के लिए आधिकारिक तौर पर सफल बोलीदाता घोषित किया गया। इससे पूरे भारत में हिन्दुस्तान जिं़क के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी।   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को आंध्र प्रदेश राज्य सरकार से औपचारिक कंपोजिट लाइसेंस मिलने के बाद, टंगस्टन और संबंधित खनिज ब्लॉक के लिए आधिकारिक तौर पर सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। यह उपलब्धि हिन्दुस्तान जिं़क के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी अब जिं़क, लेड और सिल्वर के अलावा महत्वपूर्ण और उच्च-मूल्य वाले खनिजों के क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है, जो उन्नत विनिर्माण और औद्योगिक उपयोगों के लिए आवश्यक हैं। इस सफलता के साथ, कंपनी जिम्मेदार खनन और अन्वेषण की अपनी विरासत को आगे बढ़ा रही है और एक मल्टी-मेटल पोर्टफोलियो बनाकर आत्मनिर्भर भारत के विजन में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर ...

संभागीय आयुक्त ने किया सहकार मेला एवं आदि हाट का अवलोकन

चित्र
 संभागीय आयुक्त ने किया सहकार मेला एवं आदि हाट का अवलोकन उदयपुर। सहकारिता विभाग के तत्वावधान में गांधी ग्राउंड में आयोजित संभागीय सहकार मेला एवं आदि हाट में शनिवार देर शाम संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवल रमानी ने पहुंचकर मेला परिसर का अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त ने विभिन्न विभागों, सहकारी संस्थाओं, वन धन विकास केंद्रों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादों, नवाचारों तथा लाभार्थियों को मिल रहे फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं और कारीगरों को योजनाओं की जानकारी सरल तरीके से उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारिता से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। उन्होने मेले में खरीददारी कर मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान भी किया।  इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक के डॉक्टर आकाश शर्मा ने महिला मरीज ज्योति को दिया नया जीवन

चित्र
 जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक बनी पार्क जयपुर में एक और कीर्तिमान बनाया है जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले एक महिला मरीज ज्योति तिरथानी उम्र 49 वर्ष जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक पहुंची जिनकी स्थिति बेहतर गंभीर थी उनके दाएं पैर में  गैग्रीन हो चुका था और इसमें हजारों की संख्या में कीड़े लग चुके थे दर्द  असहनीय था और डॉक्टरों ने स्पष्ट कह दिया था कि अब पैर काटना,अमयुटेशन, ही एकमात्र विकल्प है लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय किया था जब उन्हें डॉक्टर आकाश शर्मा के बारे में पता चला जो गंभीर रोगों के इलाज में अपनी गहरी समझ और म दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं तो इन्होंने एक आखरी मनवीय उम्मीद के तौर पर जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक में उपचार शुरू कराया डॉ आकाश शर्मा की होम्योपैथिक दवाओ और निरंतर देख-भाल से कुछ ही महीना में उनके पैर की सडन रुक गई कीड़े खत्म हो गए तथा धीरे-धीरे उनका नया जीवन लौट आया आज वह मरीज पूरी तरह स्वस्थ है अपने पैरों पर खड़ी है और सबसे बढ़कर उसने अपना आत्मविश्वास और मुस्कान दोनों वापस पा लिए हैं  यह सफलता की कहानी सिर्फ एक पर बढ़ाने की नहीं बल्कि ए...

देवांशी सहगल ने 48 स्काउट गाइड को स्काउटिंग की यूनिफॉर्म प्रदान की होनहार स्काउट गाइड किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी -सहगल

चित्र
 देवांशी सहगल ने 48 स्काउट गाइड को स्काउटिंग की यूनिफॉर्म प्रदान की होनहार स्काउट गाइड किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी -सहगल भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी एवं डायमंड जुबली जंबूरी सीकर जिला से जाने वाले 24 स्काउट व 24 गाइड कल 48 सदस्यों के दल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा के नांगल ,आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीडा, टैगोर पब्लिक स्कूल थोई ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंहपुरा सीकर स्काउट गाइड  को देवान्सी सहगल प्रोपराइटर श्री श्याम यूनिफॉर्म सप्लायर सीकर, मानसी सहगल पुत्री संजय कुमार सहगल पूर्व सीओ स्काउट द्वारा स्काउट गाइड की पोशाक निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर, रश्मि  दाधीच प्रधानाचार्य एवं स जिला जिला कमिश्नर गाइड स्थानीय संघ धोद, प्रेम पावड़िया, कमला कुड़ी अलिताब धोबी देवीलाल जाट, पुष्पा भाक...

राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ* --

चित्र
 *राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ*  -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर !15 नवंबर 2025 को राजधानी जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का शानदार उद्घाटन आज प्रातः हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माननीय सांसद मंजू जी शर्मा एवं आयोजन सचिव जिनेश कुमार जैन ने संयुक्त रूप से चेस बोर्ड पर पहला मूव करके किया, जो इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की प्रेरक शुरुआत बना। यह प्रतियोगिता चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के द्वारा  जयपुर जिला चेस एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न हो रही है। उद्घाटन अवसर पर माननीय सांसद मंजू जी शर्मा ने कहा कि “इस तरह के प्रेरणादायक टूर्नामेंट युवाओं में बौद्धिक विकास, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाते हैं। जयपुर में ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए। सभी आयोजकों को साधुवाद।” आयोजन सचिव जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। कार...

नायब सिंह सैनी की सभा में कोटपुतली से बडी़ संख्या में पहुंचेगे लोग सैनी विकास संगठन की बैठक में लिया निर्णय

चित्र
 *नायब सिंह सैनी की सभा में कोटपुतली से बडी़ संख्या में पहुंचेगे लोग सैनी विकास संगठन की बैठक में लिया निर्णय * शिव मंदिर ढाणी दीपावाली में सैनी विकास संगठन कोटपूतली की बैठक जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल  की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें 16 नवम्बर 2025 को महाराजा शूरसैन सैनी जयंती के अवसर पर नारनौल में होने वाले भव्य विशाल सभा एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मेंभाग लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि नई अनाज मंडी नारनौल(हरियाणा )में होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। महाराज शूरसेन सैनी समाज के पूर्वज एवं आराध्य माने जाते हैं उनकी जयंति में हर सैनी,माली समाज को शामिल होने के लिए समाज बन्धुओं,मातृशक्ति व आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील कर विभिन्न पदाधिकारियों को उनसे सम्पर्क की जिम्मेदारी सौंपी गयी।।बैठक में जिला समाज की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए से निशुल्क...

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में फन फेयर आयोजन

चित्र
 महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में फन फेयर आयोजन   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबामाता कैंपस में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर आकर्षक फन फेयर का आयोजन किया गया। इस मेले में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक रुचिकर फूड स्टॉल, गेम जोन, राइडस और बैलून लगाए गए। मधुर शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न संगीत की भी धूम रही। सभी विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ इस फन फेयर लुत्फ उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कटारे ने बताया कि इस प्रकार की पाठ्येतर गतिविधिया उत्साहपूर्ण वातावरण मे विद्यार्थीयों मे आपसी सद्भाव और सामंजस्य को स्थापित करती है। यह अभिभावक और स्कूल परिवार को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी है। मेले में एक ओर जहां नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ट्रेन, झूला, चकरी आकर्षण का विषय रहे वहीं अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद लिया। इस संपूर्ण आयोजन में समस्त विद्यालय स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। समस्त अभिभावको ने इस आयोजन की प्रशंसा की।

स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
 *स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ जीवन शैली और कैंसर जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चिता वर्मा, को-ऑर्डिनेटर संजीवनी बियोंड कैंसर रही। अपने वक्तव्य में श्रीमती अर्चिता वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित इकाई प्रथम एवं द्वितीय की स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना एक बड़ी चुनौती बन गया है अतः इस विषय पर गंभीरता से बात करने की आवश्यकता है, तभी व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जी सकता है अपने उद्बोधन में उन्होंने कैंसर के प्रति भी जागरूकता पर बात करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में खानपान में बढ़ती गड़बड़ियां के कारण कैंसर जैसी गंभीर और असाध्य ब...

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर कठपुतली नाटिका कालीबाई का प्रभावी मंचन ।

चित्र
 भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती पर कठपुतली नाटिका कालीबाई का प्रभावी मंचन । उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जिला प्रशासन, उदयपुर, टीएडी एवं भारतीय लोक कला मण्डल एवं के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय गौरव वर्ष - भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में कठपुतली नाटिका कालीबाई का प्रभावी मंचन हुआ। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि 14 नवम्बर, 2025, जिला प्रशासन, उदयपुर, टीएडी एवं भारतीय लोक कला मण्डल एवं के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय गौरव वर्ष - भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में संस्था के गोविंद कठपुतली प्रेक्षालय में कठपुतली नाटिका कालीबाई का मंचन स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 250 स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कठपुतली नाटिका का प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था निदेशक एवं गणमान्य अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि कठपुतली नाटिका राजस्थान में शिक्षा की अलक्ष जगाने वाली काली...