नायब सिंह सैनी की सभा में कोटपुतली से बडी़ संख्या में पहुंचेगे लोग सैनी विकास संगठन की बैठक में लिया निर्णय
*नायब सिंह सैनी की सभा में कोटपुतली से बडी़ संख्या में पहुंचेगे लोग सैनी विकास संगठन की बैठक में लिया निर्णय
* शिव मंदिर ढाणी दीपावाली में सैनी विकास संगठन कोटपूतली की बैठक जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें 16 नवम्बर 2025 को महाराजा शूरसैन सैनी जयंती के अवसर पर नारनौल में होने वाले भव्य विशाल सभा एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मेंभाग लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि नई अनाज मंडी नारनौल(हरियाणा )में होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। महाराज शूरसेन सैनी समाज के पूर्वज एवं आराध्य माने जाते हैं उनकी जयंति में हर सैनी,माली समाज को शामिल होने के लिए समाज बन्धुओं,मातृशक्ति व आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील कर विभिन्न पदाधिकारियों को उनसे सम्पर्क की जिम्मेदारी सौंपी गयी।।बैठक में जिला समाज की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गयी है,जो 16 नवंबर को प्रातः8.30बजे आदर्श नगर सैनी सभा भवन के पास कोटपूतली खडी होगी तथा 9 बजे नारनौल के लिए रवाना हो जायेगी तथा शाम को सभा समाप्ति बाद वापस कोटपुतली छोड़ेंगी। मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा लोग यहां से चलने की संभावना व्यक्त की गयी खाने की व्यवस्था भी कर दी गयी है इस अवसर पर संतोष सैनी अध्यक्ष विराटनगर, पटेल रामसिंह सैनी पावटा,रामूतार मिस्त्री,रामरतन ठेकेदार,रामस्वरूप रोलावण, गंगाराम सैनी, आंनद दुहारिया,संजय दैया लीलाराम उदाला,अमित उदाला,प्रमोद सैनी नानगराम फौजी दांतिल,अजय तौंदवाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें