एमएमपीएस में कैरियर फेयर का सफल आयोजन
एमएमपीएस में कैरियर फेयर का सफल आयोजन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।
कैरियर जागरूकता, उचित मार्गदर्शन और लक्ष्य निर्धारण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर में आज भव्य कैरियर फेयर का आयोजन किया गया।
एमएमपीएस में पहली बार आयोजित इस नवाचारी कार्यक्रम में देश के 19 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के विशेषज्ञों ने सहभागिता की। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की रुचि एवं योग्यता के अनुरूप विभिन्न आधुनिक एवं उभरते हुए कैरियर विकल्प प्रस्तुत किए।
कक्षा 11वीं और 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी संकाय के विद्यार्थियों ने विधि, इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, कृषि, उदार अध्ययन एवं जनसंचार, कंप्यूटर विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्राफिक टेक्नोलॉजी सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उपलब्ध अवसरों, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियों एवं पाठ्यक्रम संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने इस पहल को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रयास बताया तथा सभी शिक्षकों व प्रतिनिधि संस्थानों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें