राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ* --

 *राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ*  --



कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर !15 नवंबर 2025 को

राजधानी जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का शानदार उद्घाटन आज प्रातः हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माननीय सांसद मंजू जी शर्मा एवं आयोजन सचिव जिनेश कुमार जैन ने संयुक्त रूप से चेस बोर्ड पर पहला मूव करके किया, जो इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की प्रेरक शुरुआत बना।

यह प्रतियोगिता चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के द्वारा  जयपुर जिला चेस एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न हो रही है।

उद्घाटन अवसर पर माननीय सांसद मंजू जी शर्मा ने कहा कि “इस तरह के प्रेरणादायक टूर्नामेंट युवाओं में बौद्धिक विकास, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाते हैं। जयपुर में ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए। सभी आयोजकों को साधुवाद।”

आयोजन सचिव जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक, कोच व खेलप्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता 15–16 नवंबर तक चलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई