भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के दौरान किया कार्यक्रम-सियाक
भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के दौरान किया कार्यक्रम-सियाक राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा संचालक किशनलाल सियाक के नेतृत्व में में आयोजित डीएलएड छात्र /छात्रा अध्यापक/ अध्यापिका का स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा (कटराथल ) सीकर में किया जा रहा है। जिसमें एकता दिवस सप्ताह का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है ,लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारत देश में एकता का संदेश पहुंचाने के लिए ,कुटुंबकम भावना का विकास करने के लिए, जन-जन में चेतना जागृति करने के लिए एकता दिवस सप्ताह के दौरान निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता , वाद विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं स्काउट गाइड द्वारा एकता दिवस का प्रतीक नाम बनाकर एकता का संदेश प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में दौलतपुरा सरपंच दिनेश कुमार , रामचंद्र ठेकेदार, शिविर संचालक किशनलाल सियाक , अमिताब धोबी, महेंद्र ...