नहीं रहे अब अंग्रेजों के जमाने के जेलर जयपुर में जन्मे बॉलीवुड हास्य फिल्म अभिनेता असरानी का दीपावली पर निधन*
*नहीं रहे अब अंग्रेजों के जमाने के जेलर जयपुर में जन्मे बॉलीवुड हास्य फिल्म अभिनेता असरानी का दीपावली पर निधन* **** ******हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर है * *हमारे राज में कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता* बॉलीवुड फिल्म 1975 में बनी शोले में जेलर का अभिनय करने वाले गोवर्धन अंसारी असरानी जयपुर में जन्मे और जयपुर से शिक्षा के बाद सबको हंसाने मुंबई की फिल्मी दुनिया में चले गए थे। उन्होंने करीब 350 सौ फिल्मों में कॉमेडियन बने ,असरानी का जन्म सिंध प्रांत में 1 जनवरी सन 1941 को ठाकुरदास जेठानंद असरानी के यहां हुआ था। भारत-पाक विभाजन की विभीषिका के समय इनका संपूर्ण परिवार जयपुर में बस गया । न्यू कॉलोनी की सिंधी पंचायत स्कूल में प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की । समाज सेवी बिशन दास संगतानी जैसे कई लोग असरानी के साथ स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते थे। सेंट जेवियर के बाद विश्वविद्यालय से डिग्री का प्राप्त की थी मात्र 15 वर्ष की आयु में गोवर्धन असरानी ने सन 1955 में जयपुर के आकाशवाणी केंद्र में पहुंचे और वहां । मेरा मन डोले तन डोले । गाने की थीम पर वॉइस टेस्ट में सफलता प्राप्त की। असरा...