संदेश

अक्टूबर 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नहीं रहे अब अंग्रेजों के जमाने के जेलर जयपुर में जन्मे बॉलीवुड हास्य फिल्म अभिनेता असरानी का दीपावली पर निधन*

चित्र
 *नहीं रहे अब अंग्रेजों के जमाने के जेलर जयपुर में जन्मे बॉलीवुड हास्य फिल्म अभिनेता असरानी का दीपावली पर निधन* **** ******हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर है * *हमारे राज में कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता* बॉलीवुड फिल्म 1975 में बनी शोले में जेलर का अभिनय करने वाले गोवर्धन अंसारी असरानी जयपुर में जन्मे और जयपुर से शिक्षा के बाद सबको हंसाने मुंबई की फिल्मी दुनिया में चले गए थे। उन्होंने करीब 350 सौ फिल्मों में कॉमेडियन बने ,असरानी का जन्म सिंध प्रांत में 1 जनवरी सन 1941 को ठाकुरदास जेठानंद असरानी के यहां हुआ था।  भारत-पाक विभाजन की विभीषिका के समय इनका संपूर्ण परिवार जयपुर में बस गया । न्यू कॉलोनी की सिंधी पंचायत स्कूल में प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की । समाज सेवी बिशन दास संगतानी जैसे कई लोग असरानी के साथ स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते थे। सेंट जेवियर के बाद विश्वविद्यालय से डिग्री का प्राप्त की थी मात्र 15 वर्ष की आयु में गोवर्धन असरानी ने सन 1955 में जयपुर के आकाशवाणी केंद्र में पहुंचे और वहां  । मेरा मन डोले तन डोले । गाने की थीम पर वॉइस टेस्ट में सफलता प्राप्त की।  असरा...

नीमकाथाना के निकट पाटन में सन लाइफ हॉस्पिटल के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट पाटन में सन लाइफ हॉस्पिटल के तत्वावधान  में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ **** नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पाटन में सन लाइफ हॉस्पिटल के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को गोपाल मार्केट , यदुवंशी कंपलेक्स पाटन में किया जाएगा । यह ब्लड कैंप सुबह  9:15 से दोपहर 2:00 तक चलेगा।  इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करना है जिससे जरूर मंद मरीज की जान बचाई जा सके।  अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है ।और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए, और अपना योगदान देना चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में स्थानीय सामाजिक संगठनों और युवाओं की सहभागिता की भी उम्मीद जताई जा रही है । आयोजन कर्ताओं ने सभी नागरिकों से अपील भी की है , कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अनुपम कार्य को सफल बनाने में सहभागी बने । और दूसरों की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान भी दें।  रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान सीकर , शिंभू ...

केंद्र सरकार द्वारा नोटरी संशोधन नियम 2025 के तहत भारत के चार राज्यों में (नोटरी पब्लिक)की संख्या बढ़ाई****

चित्र
 *केंद्र सरकार द्वारा नोटरी संशोधन नियम 2025 के तहत भारत के चार राज्यों में (नोटरी पब्लिक)की संख्या बढ़ाई**** केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा भारत के चार राज्यों में आज दिनांक 19/10/25 को  गुजरात , तमिलनाडु , राजस्थान और नागालैंड राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त किया जाने वाले( नोटरी पब्लिक) नोटरियों की अधिकतम संख्या में वृद्धि की गई है। यह केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय का सराहनीय प्रयास है । इससे राजस्थान सहित तीन राज्यों में भी नोटरियों की संख्या में वृद्धि होने से आमजन को लाभ होगा । और आमजन को सुविधा भी होगी। ।। रिपोर्टर ।। वॉइस ऑफ़ मीडिया, राजस्थान

आबूरोड़ बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे कॉस्टेबल पर चाकू से जानलेवा हमला ,,शहर थाना पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफतार*

चित्र
 *आबूरोड़ बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे कॉस्टेबल पर चाकू से जानलेवा हमला ,,शहर थाना पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफतार* *** आबूरोड से बड़ी खबर दीपावली की शाम 20 अक्टूबर आबूरोड बस स्टैंड पर अपनी ड्यूटी कर रहे कॉस्टेबल ओम प्रकाश विश्नोई पर कुछ आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला करने की कोशिश की । सतर्कता का दिखाते हुए कॉस्टेबल ओम प्रकाश ने किसी तरह उनसें अपनी जान बचाई।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आबूरोड शहर था ना पुलिस ने वृत्त कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । यह घटना अचंभित और आक्रोशित करने वाली हैं।  दीपावली जैसे त्यौहार पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी पर हमला होने से जिले की पुलिस महकमे में गहरा आक्रोश है। रिपोर्टर :::  वॉइस ऑफ मीडिया ::: राजस्थान शिंभू सिंह  ।

श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया, यात्रियों से सीधे बातचीत की*

चित्र
*श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया, यात्रियों से सीधे बातचीत की* नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025  केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज 21 अक्टूबर को शाम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। मंत्री महोदय ने स्टेशन पर प्लेटफॉर्म न. 1 पर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां से पूरे स्टेशन पर नजर रखी जा रही हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म न 12/13 पर यात्रियों से सीधे बातचीत की। मंत्री जी ने प्लेटफॉर्म न.16 पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास के यात्रियों से उनके अनुभव जानें और प्रतिक्रिया ली। इसके बाद, मंत्री जी ने यात्री सुविधा केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रतिक्रिया (फीडबैक) ली। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि "यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे के 12 लाख कर्मचारी दिन रात यात्रियों की सेवा में लगे हुए हैं।...

रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह मे रक्तदान शिविर लगा

चित्र
 रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह मे रक्तदान शिविर लगा  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह 2025 का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर गौरव श्रीवास्तव को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात  महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा पुलिस शहीद दिवस पर उद्बोधन दिया व शहीदों के नामों का पठन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक अर्पित कर श्रृद्धाजंली अर्पित की गई। इसके उपरान्त शोक परेड की कार्यवाही पूर्ण करने पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल व श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा, श्री लखमन राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर, श्री रामेश्वर परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ, श्री हर्ष रत्नु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता, उदयपुर रेंज, तथा पुलिस उप अधीक्षकगण,...

पंच दिवसीय त्यौंहार का टॉफी के साथ अपने घर पर आनंद लेते हुए

चित्र
 भार्गवी मिश्र पुत्री विवेक मिश्र अपनी भुवा एवं भैया चार्विक मिश्र के साथ पंच दिवसीय त्यौंहार का टॉफी के साथ अपने घर पर आनंद लेते हुए ।

मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम के तहत एस डी जी प्रोजेक्ट सेमिनार आयोजित

चित्र
 मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम  के तहत एस डी जी प्रोजेक्ट सेमिनार आयोजित  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में मैसेंजर ऑफ पीस के तहत 17 एस डी जी प्रोजेक्ट गरीबी, गरीबी जलवायु परिवर्तन ,जल संरक्षण, भुखमरी, समाज सेवा सामुदायिक सेवा के बारे में सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर,राम प्रसाद भास्कर , लखन कुमार  बावरिया, महेंद्र कुमार पारीक,देवीलाल जाट, पवन कुमार शर्मा ने  डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं एवं रोवर ,रेंजर्स ,स्काउट, गाइड को जानकारी प्रदान की गई ।

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री अमिताभ ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया*

चित्र
 *भारतीय रेलवे द्वारा त्यौहारों के लिए व्यापक प्रबंध एवं विशेष तैयारियां, रिकॉर्ड 12,000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन* *महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री अमिताभ ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया*  *अक्टूबर माह में एक करोड़ से अधिक यात्रियों ने किया सफर* रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। रेलवे द्वारा देश में रिकॉर्ड 12,000 स्पेशल रेल सेवाओं का विभिन्न गंतव्यों के लिए संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 98 स्पेशल ट्रेनों के 956 फेरों का संचालन किया जा रहा है साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 175 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए गए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्री भार को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। प्र...

पांच पेड लगाये

चित्र
 पांच पेड लगाये ढाणी मीणा वाली में गांव मारखी की रेणु मीणा पुत्री छोटू राम मीणा ने अपने दादा रामेश्वर प्रसाद मीणा एवं दादी प्रभाती देवी मीणा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल माता श्याना देवी एवं भैया अमन मीणा एवं बहन प्रिया मीणा यह देखभाल करेंगे

मोरीजा रोड पर यातायात व्यवस्था बनाए रखी

चित्र
 कानून व्यवस्था बनाते हुए चौमू जिला जयपुर में दीपावली के त्योहार पर जयपुर पुलिस लाइन से आए हुए मुलाजमान सोहनलाल कांस्टेबल बैल्ट नंबर 6973, छोटू राम कांस्टेबल 9312 मूली कुमारी 11330 ने मोरीजा रोड पर यातायात व्यवस्था बनाए रखी है चोमू के पत्रकार श्री विनोद शर्मा ने पुलिस लाइन में आर आई सपना पूनिया और एडिशनल डीसीपी लाखन सिंह  को धन्यवाद दिया