केंद्र सरकार द्वारा नोटरी संशोधन नियम 2025 के तहत भारत के चार राज्यों में (नोटरी पब्लिक)की संख्या बढ़ाई****

 *केंद्र सरकार द्वारा नोटरी संशोधन नियम 2025 के तहत भारत के चार राज्यों में (नोटरी पब्लिक)की संख्या बढ़ाई****


केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा भारत के चार राज्यों में आज दिनांक 19/10/25 को  गुजरात , तमिलनाडु , राजस्थान और नागालैंड राज्य सरकारों द्वारा नियुक्त किया जाने वाले( नोटरी पब्लिक) नोटरियों की अधिकतम संख्या में वृद्धि की गई है। यह केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय का सराहनीय प्रयास है । इससे राजस्थान सहित तीन राज्यों में भी नोटरियों की संख्या में वृद्धि होने से आमजन को लाभ होगा । और आमजन को सुविधा भी होगी। ।। रिपोर्टर ।। वॉइस ऑफ़ मीडिया, राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई