संदेश

फ़रवरी 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वन मंत्री ने किया सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क एवं लवकुश वाटिका माछला मगरा का निरीक्षण

चित्र
 वन मंत्री ने किया सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क एवं लवकुश वाटिका माछला मगरा का निरीक्षण उदयपुर, 12 फरवरी। प्रदेश के वनमंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने बरगद का पौधा लगाया और बायोलोजिकल पार्क में स्थित एनक्लोजर एवं वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली। मंत्री शर्मा टाईगर, स्लोथ-बीयर, लॉयन को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने निर्माणाधीन रेप्टाइल सेक्शन कार्य का भी अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को बायो पार्क की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी.मूर्थी व वन संरक्षक सुनील कुमार उपस्थित रहे। वन मंत्री ने लव कुश वाटिका माछला मगरा का भी निरीक्षण किया गया, जहां कचनार एवं जामुन का पौधा रोपण कर विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने चबूतरा निर्माण, लक्ष्मण झूला, किड्स प्ले जोन आदि कार्यों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

महिला स्वास्थ्य एवं संवैधानिक अधिकार कार्यशाला

चित्र
 महिला स्वास्थ्य एवं संवैधानिक अधिकार कार्यशाला उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल   राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं आईसीसी के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया l कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. बालूदान बारहठ,सह आचार्य राजनीति विज्ञान ,केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात ने भारत में महिलाओं के संवैधानिक अधिकार' विषय पर व्याख्यान दिया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रोफेसर श्रीराम शर्मा ,पंचकर्म विभाग,आयुर्वैदिक कॉलेज उदयपुर ,ने महिला स्वास्थ्य विषय पर छात्राओं के साथ परिचर्चा की कार्यालय का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजना गौतम ने किया l उन्होंने अपने उदबोधन में महिलाओं को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सचेत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी l उन्होंने कहा कि जीवन का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है ,महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सदैव सजग रहना चाहिएl कार्यशाला के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ बालूदान बारहठ ने भारत में महिलाओं के संवैधानिक अधिकार विषय पर चर्चा करते हुए कह...

बाथरूम सिंगर गाएगा इंडियन आइडल में - मुकेश माधवानी

चित्र
 बाथरूम सिंगर गाएगा इंडियन आइडल में - मुकेश माधवानी उदयपुर। अगर आपको संगीत या गायन का शौक है, और आपकी प्रतिभा बाथरूम सिंगर के रूप में ही बनकर रह गई है तो आपके लिए अच्छी खबर है।  उदयपुर के संगीत प्रेमियों के संगठन श्सुरों की मंडलीश् ने एक ऐसी पहल की है, जिसमें उदयपुर के उन संगीत से जुड़े युवाओं को संगीत प्रशिक्षण के लिए मंच मिलेगा जो इस कला को आगे बढ़ाना चाहते हैं। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि पहल के तहत हर महीने की 23 तारीख को एक निरूशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें संगीतज्ञ संगीत सिखने के इच्छुक युवाओं को विशेष प्रशिक्षण देंगे जो पूर्णत निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप से गायन से जुड़े लोग संगीत की कला से और अधिक बेहतर रूबरू हो पाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष उदयपुर पहुंचे

चित्र
 विधानसभा अध्यक्ष उदयपुर पहुंचे उदयपुर, 12 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार की रात्रि में उदयपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में पूर्व आरपीएससी सदस्य परमेन्द्र दशोरा, समाजसेवी यशवंत पालीवाल, विजय अरोड़ा, कृष्णकांत कुमावत, डॉ महेंद्र आदि प्रबुद्धजनों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र, सीएमएचओ एस एल बामनिया आदि भी उपस्थित रहे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 13 फरवरी की सुबह 10 से 2 बजे तक प्रताप गौरव केन्द्र में आयोजित बैठक में भाग लेंगे और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे शाम 6.20 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

विश्व रेडियो दिवस पर विशेष : संगीत एक थैरेपी है रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा 25 वर्षों में किया 250 से अधिक रेडियो का कलेक्शन

चित्र
 विश्व रेडियो दिवस पर विशेष : संगीत एक थैरेपी है रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा 25 वर्षों में किया 250 से अधिक रेडियो का कलेक्शन आज विश्व रेडियो दिवस है। विश्व का सबसे सुलभ मीडिया का साधन रहा रेडियो आज भी अधिकांश लोगों की पहली पसंद है। सुबह की चाय के साथ हाथ में अखबार और रेडियो पर बचता मधुर संगीत हर वर्ग की पसंद है और संचार जगत में रेडियो की लोकप्रियता को दर्शाता है। रेडियो के प्रति ऐसी दीवानगी देखने को मिलती है झीलों के इस शहर में। उदयपुर के अशोक नगर क्षेत्र में रेडियो के जादूगर के नाम से जानने वाले भूपेन्द्र मल्हारा की रेडियो की प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। 25 वर्षों से अधिक समय से विभिन्न प्रकार के 200 से अधिक रेडियो का कलेक्शन इनके पास उपलब्ध है। नवाचारों से युक्त आज के इस तकनीकी दौर में रेडियो का संरक्षण एवं रेडियो का उपयोगिता को बरकरार रखना मल्हारा का अनूठा प्रयास है। उनका कहना है कि संगीत एक थेरेपी है जिससे व्यक्ति को तनाव से मुक्ति मिलती है और वह स्वस्थ और आनंद में रहता है। रेडियो के प्रति इनका अनुभव देखते ही बनता है। रेडियो सिस्टम में उपयोग आने वाले सभी...

विभिन्न गतिविधियों के साथ दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल सम्पन्न

चित्र
 विभिन्न गतिविधियों के साथ दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल सम्पन्न उदयपुर। कलड़वास स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में आयोजित किये गये दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल विभिन्न गतिविधियों के साथ सम्पनन हुंआ। समापन अवसर पर बोलते हुए आयोजक अरूण माण्डोत ने बताया कि इस फेस्टिवल में रचनात्मकता और अन्वेषण का समायोजन देखने को मिला। जिसमें मुख्य रूप से सभी आयु वर्ग के लिए व्यावहारिक कला और शिल्प गतिविधियाँ और इंटरेक्टिव कार्यशालाओं,स्टोरी टेलर्स द्वारा आकर्षक कहानी कहने के सत्र,लेखक पैनल और पुस्तक,स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाली कलाओं की प्रदर्शनियों,सांस्कृतिक प्रदर्शन और संगीतमय कार्यक्रम के साथ मज़ेदार खेल और पिस्सू बाज़ार का आयोजन किया गया।

जोधपुर एलिवेटेड रोड को भी मिली हरी झंडी राजमार्गों के विकास से राजस्थान में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री

चित्र
 जोधपुर एलिवेटेड रोड को भी मिली हरी झंडी राजमार्गों के विकास से राजस्थान में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री डबल इंजन की सरकार से प्रदेश की प्रगति हुई चौगुनी   - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा - 2500 करोड़ रुपये से अधिक की 17 सड़क परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास उदयपुर/जयपुर,12 फरवरी। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जयपुर रिंगरोड के द्वितीय चरण के लिए 5 हजार करोड़ की मंजूरी देने की घोषणा की है। रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत 92 किलोमीटर के 6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे का काम 3 महीने में प्रारम्भ किया जाएगा। श्री गडकरी सोमवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में उदयपुर में 2500 करोड़ रूपए से अधिक की लागत की 17 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर जोधपुर एलिवेटेड रोड परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास से यहां के सीमेंट, मार्बल और अन्य उद्योगों का तेजी से विकास होगा और और राज्य प...

सिहोट बड़ी में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह।* राउमावि सिहोट बड़ी में परिवहन आयुक्त राजस्थान सरकार एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर के आदेशानुसार प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट मास्टर बाबूलाल मीना ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 की थीम: सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा हैं। को मध्यनजर रखते हुए विद्यालय में अनेक गतिविधियां निबंध स्लोगन पोस्टर एवं आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। जिनमें विद्यार्थियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया पोस्टर में निकिता जांगिड़ रितिका मीणा व खुशी कंवर निबंध में कुलदीप गिंवारियां मोनिका वर्मा व खुशी कंवर श्लोगन में प्रतिभा पूनम व सुलोचना तथा आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में  कृष्ण कुमार 70 अंक प्रदी‌प गिंवारियां 66 अंक तथा मनीष कुमार 64अंक के साथ क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें प्रधानाचार्य ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

14 वर्ष से तोडफोड, आगजनी, मारपीट का फरार स्थाई वारंटी गिरफतार

चित्र
 14 वर्ष से तोडफोड, आगजनी, मारपीट का फरार स्थाई वारंटी गिरफतार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 12 फरवरी। बेकरिया थाना पुलिस ने 14 वर्ष से तोडफोड, आगजनी, मारपीट के फरार आरोपी स्थाई वारंटी को गिरफतार कर कामयाबी हासिल की है । बेकरियां थाना अधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा स्थायी वारंटीयो की धरपकड हेतु जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त विशेष अभियान की पालना में मन थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया। कार्यवाही के तहत टीम द्वारा पिण्डवाडा के पास एक खेत से 14 वर्ष से तोड फोड, मारपीट, आगजनी व पत्थरबाजी की घटना में फरार चल रहे आरोपी सोमाराम पिता कल्लाराम गरासिया निवासी मेवाडो का मठ थाना बेकरिया जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया। उक्त आरोपी के विरूध्द कोर्ट सीजे एण्ड जेएम गोगुन्दा मे मामले की छानबीन चल रही है।

15 वे ऐम. बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद वार्षिकोत्सव की तैयारी हेतु कार्यकारिणी बैठक आयोजित

चित्र
 15 वे ऐम. बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद वार्षिकोत्सव की तैयारी हेतु कार्यकारिणी बैठक आयोजित  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी बैठक प्रो. महीप भटनागर की अध्यक्षता मे संपन्न हुई । परिषद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य ऐजेन्डा इस महीने आयोजित होने वाले परिषद के 15 वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा रहा। महासचिव शांतिलाल भंडारी ने बताया कि तीन 90 वर्षीय सदस्य व आठ 80 वर्षीय सदस्यों के साथ तीनो संकायों के वरिष्ठतम प्राध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । सचिव डा. आर.के.गर्ग ने गत मीटिंग का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सदस्यों से अनुमोदित कराया । अध्यक्ष प्रो महीप भटनागर ने परिषद के कार्यों को गति प्रदान करने के लिये कमेटियों के गठन की धोषणा की जिसे सदन मे अनुमोदित किया। कमेटी प्रभारी अपनी टीम मैम्बर का चयन करने के लिये स्वतंत्र रहेगा ।  ई.रविंद्र भटनागर, महावीर प्रसाद जैन, अविनाश भटनागर, नरेश चंद्र शर्मा, सुरेश सिसोदिया, शांतिलाल नागोरी, ओम प्रकाश माथुर, गौतम कोठारी, आर के खोखावत...

निशुल्क योग कक्षा में उदर संबंधी विकार दूर करने के आसन करवाए

चित्र
 निशुल्क योग कक्षा में उदर संबंधी विकार दूर करने के आसन करवाए  उदयपुर संवाददाता (विवेक अग्रवाल)। विश्वविद्यालय की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के मद्देनजर विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वावधान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद सभागार के प्रांगण में विगत 19 अक्टूबर 2021से चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 121 वें सप्ताह में योग प्रशिक्षक निखिल सोनी द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विगत 847 दिनों से बिना किसी अवकाश के निरंतर चल रहे इस शिविर में विगत दिनों से योगाभ्यास कर रहे शिविरार्थियों को इस सप्ताह योग प्रशिक्षक निखिल सोनी द्वारा इस पूरे सप्ताह उदर संबंधी विकारो,व कब्ज,को दूर करने एवं पाचन को मजबूत बनाने के लिए त्रिकोण आसान, वक्रासन जानुशीरासन पवन मुक्तासन समूह की क्रियाएँ, व्याघ्र आसन, भुजंग आसन, धनुरासन का अभ्यास कराया इन विशिष्ट आसनों के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम, नाडी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम तथा योग मुद्रा एवं योग निद्रा का सरल अभ्यास कराया गया ह...

महर्षि दयानन्द सरस्वती नारी शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे

चित्र
 महर्षि दयानन्द सरस्वती नारी शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे उदयपुर संवाददाता (विवेक अग्रवाल)  महर्षि दयानन्द सरस्वती नारी शिक्षा के प्रथम प्रबल पक्षधर थे। वेद शिक्षा का प्रचार कर समाज से अज्ञान  अंधविश्वास को दूर कर देश दुनिया में दयानन्द सरस्वती ने नवचेतना जागृत की। यह विचार आर्य समाज हिरण मगरी की ओर से दयानन्द कन्या विद्यालय की सहभागिता में   महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में आर्य समाज हिरण मगरी के मंत्री विद्वान  डा. वेद मित्र आर्य ने व्यक्त किये। स्वराज्य, स्वशिक्षा, स्वभाषा, स्वसंस्कृति का पाठ सबसे पहले महर्षि दयानन्द सरस्वती ने ही हमें पढ़ाया।   कन्या विद्यालय के मंत्री कृष्ण कुमार सोनी ने भजन प्रस्तुत किये। विद्यालय की बालिकाएं कृष्णा गर्ग, कुन्दना रावत, गौरी लोहार,सुमन  , आशिका पटेल,किरण मीणा, सोनाक्षी,सिमरन,दीक्षा, प्रियंका, विभा आदि ने  महर्षि दयानन्द सरस्वती पर रचित कविताएं, गीत, आलेख आदि का पाठ किया। इससे पूर्व पं रामदयाल के पोराहित्य में यज्ञ हुआ।  विद्यालय की बालिकाओं के साथ श्रीमती पुष्पा सिंधी,प...

पार्षद जोशी सचेतक नियुक्त

चित्र
 पार्षद जोशी सचेतक नियुक्त उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 12 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने वार्ड 36 के पार्षद भरत जोशी को नगर निगम उदयपुर के पार्षद दल के सचेतक नियुक्त किया है।

चंदेसरा के भजन गायक विनोद शर्मा के संगीत प्रेम ने पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर के घर तक का सफर तय कराया

चित्र
 चंदेसरा के भजन गायक विनोद शर्मा के संगीत प्रेम ने पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर के घर तक का सफर तय कराया स्वर कोकिला लता मंगेशकर के संगीत गुरु दयानंद देव गंधर्व से भी सीखे संगीत के गुर  भजन गायक एवं कथा वाचक विनोद शर्मा से संक्षिप्त साक्षात्कार उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल (जनतंत्र की आवाज) 12 फरवरी। कथावाचक एवं भजन गायक विनोद शर्मा को संगीत की ऐसी लगन की एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई शहर के जाने-माने गायक मुकेश चंद्र माथुर, नितिन मुकेश, नील नितिन मुकेश के घर तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवा दिया। बचपन से ही संगीत मे रुचि रहने के कारण आकाशवाणी पर लोकगीत का प्रसारण हुआ। अपने बचपन में लोकगीत अधिक गाने में रुचि के कारण भजन गायक विनोद शर्मा ने पहली बार पहली कक्षा में अध्ययन करते हुए आकाशवाणी केंद्र पर राजस्थानी लोकगीत गाया। जिला उदयपुर मावली तहसील के मूलतः चंदेसरा के निवासी भजन गायक एवं कथा वाचक विनोद शर्मा जनतंत्र की आवाज के उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल को चर्चा करते हुए बताते हैं कि संगीत सीखना उनकी बचपन से ही रुचि रहा। जब उन्होंने आकाशवाणी पर पहली बार लोकगीत गाया त...