वन मंत्री ने किया सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क एवं लवकुश वाटिका माछला मगरा का निरीक्षण

वन मंत्री ने किया सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क एवं लवकुश वाटिका माछला मगरा का निरीक्षण उदयपुर, 12 फरवरी। प्रदेश के वनमंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने बरगद का पौधा लगाया और बायोलोजिकल पार्क में स्थित एनक्लोजर एवं वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली। मंत्री शर्मा टाईगर, स्लोथ-बीयर, लॉयन को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने निर्माणाधीन रेप्टाइल सेक्शन कार्य का भी अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को बायो पार्क की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी.मूर्थी व वन संरक्षक सुनील कुमार उपस्थित रहे। वन मंत्री ने लव कुश वाटिका माछला मगरा का भी निरीक्षण किया गया, जहां कचनार एवं जामुन का पौधा रोपण कर विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने चबूतरा निर्माण, लक्ष्मण झूला, किड्स प्ले जोन आदि कार्यों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।