जोधपुर एलिवेटेड रोड को भी मिली हरी झंडी राजमार्गों के विकास से राजस्थान में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री

 जोधपुर एलिवेटेड रोड को भी मिली हरी झंडी

राजमार्गों के विकास से राजस्थान में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री



डबल इंजन की सरकार से प्रदेश की प्रगति हुई चौगुनी  

- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

- 2500 करोड़ रुपये से अधिक की 17 सड़क परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास

उदयपुर/जयपुर,12 फरवरी। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जयपुर रिंगरोड के द्वितीय चरण के लिए 5 हजार करोड़ की मंजूरी देने की घोषणा की है। रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत 92 किलोमीटर के 6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे का काम 3 महीने में प्रारम्भ किया जाएगा।

श्री गडकरी सोमवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में उदयपुर में 2500 करोड़ रूपए से अधिक की लागत की 17 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर जोधपुर एलिवेटेड रोड परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास से यहां के सीमेंट, मार्बल और अन्य उद्योगों का तेजी से विकास होगा और और राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयां को छुएगा। श्री गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को रेलवे फाटक मुक्त बनाने की दिशा में योजना तैयार करे, केन्द्र सरकार इसमें पूरी मदद करेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमें प्रदूषण फैलाने वाले परंपरागत ईंधन को छोड़कर बॉयो-डीजल जैसे वैकल्पिक ईंधन को अपनाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में शीघ्र ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे हाईवे पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों में यात्रा सुविधाजनक होगी और किराया डीजल बसों की तुलना में 30 फीसदी कम होगा। उन्होने कहा कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ से दिल्ली के बीच मरम्मत का कार्य 1500 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है। यह कार्य जून, 2024 तक पूरा हो जाएगा। जयपुर-धौलपुर वाया कोथून-लालसोट-करौली की 93 किमी लम्बी सड़क का कार्य 150 करोड़ रूपये की लागत से करवाया जा रहा है, जो जून-2024 तक पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार 2000 करोड़ रूपये की लागत से 105 किमी के जोधपुर रिंग रोड का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

श्री गडकरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में भी आर्थिक प्रगति होनी चाहिए, इसलिए केंद्र सरकार जनजातीय क्षेत्रों में भी सड़क तंत्र के विकास और सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में 900 करोड़ रूपये की लागत से 23 किलोमीटर के 6 लेन बाईपास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने से उदयपुर शहर को अहमदाबाद जाने वाले ट्रेफिक के दबाव से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि उदयपुर-चितौडगढ़ हाईवे का काम पूरा होने से भी आवागमन में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा-चारभुजा वाया हल्दीघाटी, कुम्भलगढ़ 2 लेन सड़क, देवल-डूंगरपुर-सागवाड़ा सड़क का कार्य भी 2024 में पूरा हो जाएगा। करीब 800 करोड़ की लागत से ब्यावर-गोमती 4 लेन हाईवे का कार्य जून-2024 तक पूरा हो जाएगा। जालोर-सांडेराव 41 किमी सड़क का कार्य 411 करोड़ रूपये की लागत से दिसम्बर-2024 तक पूरा करवा लिया जाएगा। इसी प्रकार झालावाड़-उज्जैन 134 किमी सड़क, गंगानगर-रायसिंहनगर की 102 किमी सड़क एवं बाड़मेर-गागरिया 70 किमी 2 लेन सड़क का कार्य 2024 में पूरा हो जाएगा। अजमेर-नागौर सड़क पर 255 करोड़ रूपये की लागत से 4 बाईपास का निर्माण सहित उन्नयन कार्य भी 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। बड़ौदामेव-पनियाला 6 लेन एक्सप्रेस-वे एवं हनुमानगढ़-केंचिया के बीच 50 किमी 2 लेन सड़क का कार्य 2025 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़-नीमच-चिŸाडगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 100 किमी सड़क की डीपीआर शीघ्र बनवाई जाएगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से प्रदेश में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश 21वीं सदी की ओर अग्रसर है। डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में विकास की गति चौगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि 2500 करोड़ रुपए से अधिक की सड़कों एवं राजमार्गों के लोकार्पण एवं शिलान्यास से प्रदेश का सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा।

मुख्यमंत्री ने श्री गडकरी को जयपुर की रिंग रोड के द्वितीय फेज स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अलवर, भरतपुर, सांचौर एवं टोंक जिलों में आरओबी स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से प्रदेश की दूरी कम होगी। इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर-बांसवाड़ा- रतलाम हाईवे के निर्माण से प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र तो विकसित होगा ही साथ ही, खनन उद्योग को भी गति मिलेगी।

श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रदेश की प्रगति की राह सड़कों से होकर ही जाती है। इसी सोच को ध्यान में रखकर राज्य सरकार स्टेट हाईवे और अन्य सड़कों के उन्नयन निर्माण और विकास कार्यों पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सड़कों के निर्माण और उन्नयन में क्षेत्रीय असंतुलन पैदा किया। इस भेदभाव का निदान करने के लिए हमारी सरकार ने स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया है।

कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार, वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा, श्री सी.पी .जोशी, श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया, श्री सुभाष चन्द्र बहेड़िया व श्री देवजी पटेल, विधायक श्री उदयलाल डांगी, श्री ताराचंद जैन, श्री पुष्कर लाल डांगी, श्री चंद्रभान सिंह चौहान, श्री अर्जुनलाल जीनगर, श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी, श्री फूलचंद मीणा, श्री शंकर सिंह रावत एवं श्री उदयलाल भडाणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

1613 करोड़ रुपए के इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

ऽ 1100 करोड़ रुपये की लागत से 93 किमी चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के 6-लेन का निर्माण कार्य।

ऽ 206 करोड़ रुपये की लागत से 44 किमी ब्यावर-आसींद खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य।

ऽ 186 करोड़ की लागत से 43 किमी आसींद-मांडल खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण।

ऽ 107 करोड़ की लागत से 14 किमी ब्यावर-गोमती खंड (बाघाना से मादा की बस्सी) 4-लेन का निर्माण।

ऽ 14 करोड़ की लागत से 16 किमी भमरासिया से मोड़ी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 के चौड़ीकरण कार्य।

977 करोड़ रुपए के कार्यों का हुआ शिलान्यास

ऽ 235 करोड रुपये़ की लागत से 56 किमी लम्बाई के गागरिया-मुनाबाव खंड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण।

ऽ 363 करोड़ रुपये की लागत से 6 किमी लम्बे सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग निर्माण।

ऽ 20 करोड़ रुपये की लागत से 18 किमी साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य।

ऽ 13 करोड़़ रुपये की लागत से 11 किमी लम्बे बालूखल से अमलावाडा-अली-मौखमपुरा सड़क चौड़ाईकरण कार्य।

ऽ 17 करोड़ रुपये की लागत से 13 किमी लंबी घणोली-देलवाड़ा सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य।

ऽ 329 करोड़ रुपये की लागत से चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक (टोंक), रीको फाटक (भरतपुर), हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक (अलवर), सांचौर फाटक (सांचौर) पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के निर्माण कार्य।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई