संदेश

दिसंबर 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अहमदाबाद में बाबा रामदेवजी एवं पूज्य संत श्री नवलाराम महाराज की गाई महिमा ....

चित्र
 अहमदाबाद में बाबा रामदेवजी एवं पूज्य संत श्री नवलाराम महाराज की गाई महिमा ....                                                                पाली। पाली जिले की रानी तहसील के बूसी गाव निवासी संत श्री श्री 1008 श्री पूज्य नवलाराम महाराज की नवम पुण्य तिथि (वर्षगाँठ) के उपलक्ष् मे एक दिवसय सत्संग हंस निर्वाण मंडल अहमदाबाद के तत्वावधान में आयोजित हुई हंस निर्वाण मंडल के एक पारस भाई प्रजापति ने बताया की प्रातः शुभ मुहूर्त में साबरमती नदी किनारे चंद्रभागा पुल के पास,जूना वाडज में गुरुदेव नवलाराम महाराज के समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर हजारो श्रद्धालुओ ने पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद अहमदाबाद शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाधि स्थल से शोभायात्रा (वरघोड़ा) महाराज के आश्रम तक गाजे बाजे एवं डीजे साउंड की धुन पर भक्तों ने थिरकते हुए निकाली। उसके बाद महाप्रसादी दोपहर को बीकानेर सुवर्णकर समाज की वाड़ी चंद्रमोली सोसायटी रामापीर टेकर...

आनंदम’ की भावपूर्ण प्रस्तुति ने शिल्पग्राम की फिजा को बनाया शास्त्रीय -प्रिया के भरतनाट्यम का साक्षी बना मेवाड़ का मुक्ताकाशी मंच

चित्र
 आनंदम’ की भावपूर्ण प्रस्तुति ने शिल्पग्राम की फिजा को बनाया शास्त्रीय   -प्रिया के भरतनाट्यम का साक्षी बना मेवाड़ का मुक्ताकाशी मंच उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 दिसंबर। यहां ‘शिल्पग्राम उत्सव’ के चौथे दिन  रविवार को मुक्ताकाशी मंच विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और उनके सिद्धहस्त नृत्यांगनाओं के ग्रुप की शानदार प्रस्तुति का साक्षी बना। महज सात साल की उम्र में भरतनाट्यम का कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रिया वेंकटरमन ने न सिर्फ अपनी, बल्कि पूरे ग्रुप की परफोरमेंस को नई ऊंचाइयां प्रदान कर नृत्यांगना के रूप में अपने कद का अहसास करा दिया। नृत्य दीक्षा संस्था के इस क्लासिकल डांसर्स ग्रुप ने प्रिया के नेतृत्व और निर्देशन में ‘आनंदम’ के अंतर्गत जब ‘आनंद नटम‌‌ प्रकाशन’ में जब नटराज शिव की आराधना की तो सुर, संगीत और स्तुति ने मानो शिव को साक्षात साकार होकर आशीर्वाद देने बुला दिया। इस नृत्य की लयकारी, ताल और नृत्य की महारत के मेल ने क्लासिकल के जानकार दर्शकों को तो रिझाया ही, शास्त्रीय नृत्यों की समझ नहीं रखने वाल सामयीन को भी दांतों तले अंगुली दबाने और वाह-वाह...

अब तक एक लाख से अधिक लोग जुड़े विकसित भारत संकल्प यात्रा से पहले चरण में 96 शिविर, दूसरा चरण प्रारंभ

चित्र
 अब तक एक लाख से अधिक लोग जुड़े विकसित भारत संकल्प यात्रा से पहले चरण में 96 शिविर, दूसरा चरण प्रारंभ उदयपुर, 24 दिसम्बर। आमजन तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और भारत को आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा उदयपुर जिले में जोर-शोर से संचालित हो रही है। जिले में यात्रा का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। इसमें अब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 96 शिविर आयोजित हुए। इसमें एक लाख से अधिक लोग यात्रा से जुड़ कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा की राजस्थान में शुरूआत 16 दिसम्बर को हुई थी। इसके साथ ही उदयपुर जिले में भी जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में रूटचार्ट बनाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि यात्रा के तहत प्रथम चरण में 16 से 23 दिसम्बर तक पंचायत समिति बड़गांव, कोटड़ा, कुराबड़, वल्लभनगर, झाडोल और गिर्वा में प्रतिदिन दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 84 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 92 हजार 742 ...

मेवाड़ शासनिक राव समाज खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

चित्र
 मेवाड़ शासनिक राव समाज खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ  उदयपुर। मेवाड़ शासनिक राव समाज खेल संस्थान उदयपुर द्वारा विद्याभवन स्कूल फतेहपुरा में आयोजित की जा रही ग्यारहवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आज उद्घाटन हुआ। संस्थान प्रचार मंत्री दिलीप सिंह आसोलिया ने बताया कि जिसमे मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी, मावली भाजपा विधायक प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, भूपालपुरा पार्षद श्रीमती रेखा एवं समाज के अतिथिगण गुलाब सिंह बड़गांव, दिलीप सिंह आईडाना, मावली पंचायत समिति सदस्य जीवन सिंह बोयणा, भोपाल सिंह राणा, मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह आसोलिया, लक्ष्मण सिंह सायरा, मनोहर सिंह गुगली, सज्जन सिंह बोयणा, लाल सिंह महुडा, खुमान सिंह भीटवाडा, हिम्मत सिंह आईडाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान कार्यकारी अध्यक्ष भगवत सिंह खाम की मादड़ी ने की। मंच संचालन अशोक सिंह चिकलवास द्वारा किया गया। उद्घाटन का पहला मैच अंडर 19 की टीम चिकलवास एवं संस्थान टीम ए के बीच खेला गया, जिसमे अंडर 19 संस्थान ए टीम विजेता रही, दूसरा मैच अंडर 19 टीम मरतडी एवं बोयणा के मध्य खेला गया, जिसमे टीम बोय...

निष्काम कर्म करके आत्म कल्याण से राष्ट्र कल्याण का कार्य करने का आह्वान: डॉ.विक्रम मेनारिया" गीता ज्ञान महोत्सव

चित्र
 "निष्काम कर्म करके आत्म कल्याण से राष्ट्र कल्याण का कार्य करने का आह्वान: डॉ.विक्रम मेनारिया" गीता ज्ञान महोत्सव विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 दिसंबर । विप्र वाहिनी, गीता परिवार एवं संस्कृत भारती के तत्वावधान में "तुलसी जयंती" के उपलक्ष में "गीता जयंती महोत्सव" का आयोजन किया गया।  विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि महोत्सव के मुख्य वक्त रिटायर्ड डी.एफ.ओ. वी.एस. राणा एवं भानु जी थे। गीता जयंती के अवसर पर आयोजित की गई ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में गीता ज्ञान महोत्सव के मुख्य वक्ता आशीष सिंहल, डॉ. रेनू पालीवाल, संतोष दीदी, डॉक्टर शीतल जोशी थे। दीपक प्रज्वलन एवं दीप मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सनातन पाठशाला के संरक्षक गोपाल कनेरिया ने गीता को पढ़ने के साथ-साथ अपने आचरण में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन तुलसी पूजन, तुलसी जी की आरती एवं कल्याण मंत्र के साथ हुआ।  इस अवसर पर डॉ.लोकेश भारती, दिव्या सिंहल, माया राणावत,अल्का...

बीएन संस्थान में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन

चित्र
 बीएन संस्थान में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज ) 24 दिसंबर। स्थानीय बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में शनिवार को गीता जयंती का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि इस्कॉन उदयपुर के यूथ फोरम डायरेक्टर  हरिकृपा दास प्रभु ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में जो भी समस्या का समाधान चाहिए वह गीता में मिलता है गीता के उपदेश में जीवन जीने, धर्म का अनुसरण करने और कर्म के महत्व को समझाया गया है। यह मार्गशिर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है इसे मोक्षदा एकादशी और वैकुंठा  एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें भगवान श्री कृष्ण ने धर्म और कर्म को समझाते हुए 700 श्लोकों के माध्यम से अर्जुन को कर्म में प्रवृत होने का उपदेश दिया है। गीता ही एकमात्र ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है, यह गीतोपनिषद भी कहा जाता है क्योंकि यह उपनिषदों के साररूप में है। गीता के उपदेशों का अनुसरण करने से समस्त कठिनाइयों और शंकाओं का निराकरण होता है। गीता के दिए उपदेशों पर चलने से व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय ले...

मोहम्मद रफी जयंती और वरिष्ठ नागरिक गोष्ठी का आयोजन एक साथ 30 से अधिक सीनियर सिटीजंस ने भाग लेकर जयंती पर उनको याद किया

चित्र
मोहम्मद रफी जयंती और वरिष्ठ नागरिक गोष्ठी का आयोजन एक साथ  30 से अधिक सीनियर सिटीजंस ने भाग लेकर जयंती पर उनको याद किया उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 दिसंबर (वि)। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को सुप्रसिद्ध और जाने-माने  गायक मोहम्मद रफी साहब की जयंती और वरिष्ठ नागरिक मासिक संगीत गोष्ठी का आयोजन एक साथ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में 30 से अधिक लोगों ने भाग लेकर मोहम्मद रफी साहब को याद किया और उनकी जयंती मनाई। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में महावीर जैन ने एक बंजारा गाए पत्थर के सनम अनिता सिंघी  ने मैंने पूछा चांद से अरुण चौबीसा ने इस भरी दुनिया में नारायण सालवी ने दिल की आवाज भी सुन हिम्मत सिंह सिसोदिया ने यह रेशमी जुल्फें अंबालाल साहू ने बाबुल की दुआएं अकेले हैं चले आओ बृजलाल सोनी ने आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार रंग और नूर की बारात रमेश चंद्र सेन ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे आर्टिस्ट कुमार अशोक ने भगवान के घर देर है चंद्र प्रकाश गंधर्व ने चेहरे पर गिरी जुल्फे गुस्ताखी माफ गोपाल गोठवाल ने याद ना जाए बीते दिनों की न...

विधि संकाय भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय द्वारा फ्रेशर ओर फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 विधि संकाय भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय द्वारा फ्रेशर ओर फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 दिसंबर । बीएन विधि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रो के लिए फ्रेशर एवं अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना को फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  डॉ देवेन्द्र सिंह उदावत थेे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय के अधिष्ठाता डॉ आशुतोष पितलिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम में  तन्वी जैन, नंदिता, स्नेहा, पायल,भूमिका आदि द्वारा विविध मनोंरजंक एवं साहित्यक प्रस्तुतिया दी गयी। कार्यक्रम में अभय चुंडावत को मिस्टर बी.एन.लॉ एवं  लक्षिता चुंडावत मिस बी.एन.लॉ चुना गया। रनर अप में सोमेंद्र प्रताप सिंह और निहारिका चौहान रहे। हेमेन्द्र सिंह मिस्टर फेयरवेल और अदिती चौधरी को मिस फेयरवेल चुना गया।तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल में डॉ. शिखा नागोरी, डॉ पुष्पलता डांगी और डॉ विष्णुप्रिया दाधीच थे।  कार्यक्रम सयोंजक डॉ किरण चौहान एवं संचालन  पल्लवी भटनागर और वसुन्धरा भायल द्वारा किया गया। कार...

ब्राह्मण समाज की मीटिंग का आयोजन

चित्र
 ब्राह्मण समाज की मीटिंग का आयोजन  पाटन। कस्बे के सीताराम मंदिर में ब्राह्मण समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह में 61 वरिष्ठ नागरिकों को व 61 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभा में सर्वसम्मति से अशोक शर्मा स्यालोदड़ा को, सर्व ब्राह्मण महासभा पाटन तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, व अरुण शर्मा बिहार को सचीव व चंद्रभान शर्मा ब्राह्मणों की ढाणी (नारायणपुर) पाटन, को उपाध्यक्ष तथा मालीराम शर्मा दास, डाबला को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुदामा शर्मा,कांता प्रसाद शर्मा पूर्व प्रधान, पूरणमल शास्त्री, हिमांशु तिवारी,जय भगवान शर्मा स्यालोदड़ा , किशन दास महाराज, सुरेश दास , मनोज गोड , विकास तिवारी, संदीप शर्मा जीलो, रामानंद शर्मा किशोरपुरा, अमित शर्मा डाबला राजू शर्मा, समस्त पाटन वाटी ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

जन्मदिन पर पांच पेड़ लगाए ।

चित्र
 कोमल सैनी रामपुरा सोलेटो की ढाणी में जिला जयपुर में अपने पिता श्री शंकर लाल सैनी, दादा जी श्री छोटू लाल सैनी की प्रेरणा से अपने जन्मदिन पर पांच पेड़ लगाए । जिनकी देखभाल माता श्रीमती नंदू देवी,दादी श्रीमती रामचंद्री देवी भाई मनीष सैनी , बहन सुमन सैनी, गुड्डी सैनी के साथ करेंगे

स्वयंसेविकाओं नेअनमोल वचन व्यक्त किए

चित्र
 राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम  दिन की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.सांवर मल जाट की अध्यक्षता में   प्रार्थना सत्र  से  की गई ।एनएसएस प्रभारी  अनिता कुमावत ने बताया कि  प्रथम सत्र  में  प्रार्थना के साथ क्रमशः  स्वयंसेविकाओं से अनमोल वचन व्यक्त किए ।इसके बाद बौद्धिक सत्र में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त अभियन्ता विनोद कुमार शर्मा  ने करन्ट लगने पर बचाव एवं विद्युत क्लेम सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि करन्ट लगने के व्यक्त मृत के समान हो जाता है जिसे तुरंत सी पी आर  द्वारा बचाया जा सकता है ।सी पी आर डेमो में जितेन्द्र कुमार, पायल सैनी ,सोनू घोसल्या  व आरती जाट स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया ।अंत में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा होने पर क्लेम सम्बन्धित जानकारी दी ।अंतिम सत्र में स्वयंसेविकाओं महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया ।