मोहम्मद रफी जयंती और वरिष्ठ नागरिक गोष्ठी का आयोजन एक साथ 30 से अधिक सीनियर सिटीजंस ने भाग लेकर जयंती पर उनको याद किया
मोहम्मद रफी जयंती और वरिष्ठ नागरिक गोष्ठी का आयोजन एक साथ
30 से अधिक सीनियर सिटीजंस ने भाग लेकर जयंती पर उनको याद किया
उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 24 दिसंबर (वि)। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को सुप्रसिद्ध और जाने-माने गायक मोहम्मद रफी साहब की जयंती और वरिष्ठ नागरिक मासिक संगीत गोष्ठी का आयोजन एक साथ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में 30 से अधिक लोगों ने भाग लेकर मोहम्मद रफी साहब को याद किया और उनकी जयंती मनाई। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में महावीर जैन ने एक बंजारा गाए पत्थर के सनम अनिता सिंघी ने मैंने पूछा चांद से अरुण चौबीसा ने इस भरी दुनिया में नारायण सालवी ने दिल की आवाज भी सुन हिम्मत सिंह सिसोदिया ने यह रेशमी जुल्फें अंबालाल साहू ने बाबुल की दुआएं अकेले हैं चले आओ बृजलाल सोनी ने आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार रंग और नूर की बारात रमेश चंद्र सेन ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे आर्टिस्ट कुमार अशोक ने भगवान के घर देर है चंद्र प्रकाश गंधर्व ने चेहरे पर गिरी जुल्फे गुस्ताखी माफ गोपाल गोठवाल ने याद ना जाए बीते दिनों की नूतन वेदी ने जरा सामने तो आ ओ छलिए बलवंत सिंह कोठारी ने जो बात तुझ में है तेरी तस्वीर में नहीं अब्बास अली ने छलके तेरी और आपके पहलू में आकर प्रभात गरासिया ने तेरी आंखों के सिवा हरमेश जैन ने गुलाबी आंखें आनंद सिंह गौड ने क्या हुआ तेरा वादा गीत गाकर मोहम्मद रफी साहब को उनकी जयंती पर याद किया। संचालन संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने किया। अग्रवाल ने बताया कि 25 तारीख को संगीत विद्यार्थियों के लिए मासिक संगीत गोष्ठी एवं प्रतियोगिता का आयोजन दिन में 2:00 से शाम 5:00 तक किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें