संदेश

मई 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सहायक राज्य संगठन आयुक्त को प्रशिक्षणार्थियों ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर*

चित्र
 *सहायक राज्य संगठन आयुक्त को प्रशिक्षणार्थियों ने दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर* स्काउट गाइड आंदोलन बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करता है -दामोदर शर्मा गुहाला/राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण केन्द्र पर स्काउट मास्टर यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण हंसनला धाम गुहाला गत दिवसों से चल रहा है। आज छठवें दिन दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। आयुक्त के आगमन पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्थानीय संघ नीमकाथाना प्रशिक्षण केन्द्र हंसनला में बनी पक्की हटों (झोपड़ियों) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा आज के परिक्षेत्र में स्काउट की भूमिका व स्काउट मास्टर के दायित्वों पर प्रकाश डाला गया व कहां की स्काउट गाइड आंदोलन बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करता है इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को स्काउट गाइड अवश्य बनाएं सर्किल ऑर्गेनाइज़र बसन्त लाटा ने उद्बोधन में स्काउट गतिविधियों का सफल संचालन कैसे करें पर अपनी वार्ता दी। प्रशिक्षण स्थल की सभी गतिविधियों का अवलोकन करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं उत्तम होने पर...

पांच साल से खराब पडे ट्रांसफार्मर से नादाना जोधान के ग्रामीण परेशान, प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मौन बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग

चित्र
 पांच साल से खराब पडे ट्रांसफार्मर से नादाना जोधान के ग्रामीण परेशान, प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मौन बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग  ✍️ दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।   पाली। जिले के रानी पंचायत के अंतर्गत नादाना जोधान गांव में 5 सालों से खराब पड़े ट्रांसफर से ग्रामीण परेशान है शनिवार के दिन इसी ट्रांसफार्मर में आग लगने से लोग हताहत हुए मौके पर अग्निशमन को बुलाकर आग बुझाई पर ग्रामीण पिछले पांच सालो से परेशान हैं पत्रकार अशोक राजपुरोहित खरोकडा ने प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों को दोषी बताया और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन जनप्रतिनिधियों को जनता की कोई सूद नहीं है ये लोग बस हादसा का इंतजार करते है। नादाना जोधान के समाजसेवी हबताराम देवासी ने कहा कि ग्रामीणों ने सरपंच, प्रधान एवं बिजली विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंधित अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, वार्डपंच मादाराम देवासी ने कहा कि कई बार पंचायत बैठको में इस मामले को रखा व उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस खराब पडे ट्रांसफार्मर को आबादी क्षेत्र से दूर लगाये पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव के...