संदेश

अप्रैल 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जबलपुर में रामायण केंद्र की स्थापना :

चित्र
 जबलपुर में रामायण केंद्र की स्थापना :            जबलपुर -     डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव निदेशक,  रामायण केंद्र भोपाल के सफल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सनातन धर्म के प्राण स्वरूप महान धार्मिक ग्रंथ श्री रामचरितमानस एवं वाल्मीकि रामायण के वैश्विक स्तर पर प्रचार -प्रसार हेतु जबलपुर में रामायण केंद्र की स्थापना की गई है। यह केंद्र वस्तुतः भोपाल स्थित रामायण केंद्र से सम्बद्ध है। विगत दिवस गौरीघाट रोड स्थित वैशाली परिसर में आयोजित किये गए एक भव्य समारोह में इस  रामायण केंद्र के उद्घाटन की घोषणा के साथ-साथ वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति के महान धार्मिक ग्रंथ रामायण की उपयोगिता और इसकी आवश्यकता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।  रामायण केंद्र जबलपुर के जिला संयोजक संतोष मिश्रा ने अवगत कराया कि भोपाल केंद्र से प्राप्त हुए अनुमोदन के अनुसार इस केंद्र के संचालन हेतु डॉक्टर विजेंद्र उपाध्याय जी को इस केंद्र के जिला अध्यक्ष एवं डॉक्टर विवेक चंद्रा जी को जिला मंत्री नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि जबलपुर में वर्तमान में वि...

नीमकाथाना के राजकीय जिला चिकित्सालय में मिशन मधु हारी टाइप फर्स्ट डायबिटीज क्लीनिक निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ*******

चित्र
 नीमकाथाना के राजकीय जिला चिकित्सालय में मिशन मधु हारी टाइप फर्स्ट डायबिटीज क्लीनिक निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ******* ************।               नीमकाथाना के राजकीय जिला चिकित्सालय में माननीय सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम सिंह बाजोर के कर कमलों से फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।।जिसमें पीएमओ डाॅ, श्री कमल सिंह शेखावत ने बताया कि आज शुभारंभ हुई मशीन राज्य सरकार के आदेश अनुसार संपूर्ण राजस्थान में आरंभ की जानी है। उसके तहत आज नीम का थाना के जिला चिकित्सालय परिसर में ही निशुल्क जांच योजना *****मिशन मधु हारी टाइप फर्स्ट डायबिटीज जांच योजना***** का आरंभ हुआ ।और डॉक्टर शेखावत ने बताया कि बच्चों, विशेष कर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की जांच की जाएगी ,,एवं उपचार किया जाएगा।। जो आज दिनांक 25 4 25 को माननीय प्रेम सिंह बाजोर के कर कमलों से शुभारंभ हुआ ।।कार्यक्रम दौरान  जिला चिकित्सालय डॉक्टर्स सभी (सेवारत)उपस्थित थे ।आज आरंभ हुई मशीन हेतु दो चिकित्सक हमेंशा सेवाएं देंगे ।।इसमें बच्चों में असमय ही मोटापा होने जैसी गं...

लाइट बाधित रहने के कारण ,,,नीम का थाना के पानी की सप्लाई भी बाधित

 नीमकाथाना के  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नीम का थाना के अधिशासी अभियंता का कार्यालय एवं पंप हाउस है ।इसी परिसर में यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर से मोटी-मोटी पाइप लाइनों द्वारा पानी लाकर ,इन जलाशयों में भरा जाता है ।और फिर उसे फिल्टर किया जाता है, उसके पश्चात् पूरे नीम का थाना शहर में सप्लाई हेतु खोला जाता है। लेकिन बुधवार को पूरे नीम का थाना में पानी नहीं आया इसका मुख्य कारण यह रहा, की मंगलवार की रात्रि को आंधी और तूफान के मौसम की वजह से लाइट बाधित रही।। लाइट बाधित रहने के कारण ,,,नीम का थाना के पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाती है,,, क्योंकि बिना विधुत के पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो सकती है ।❓ इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना।

योगा अभ्यास करवाया

चित्र
 योगा अभ्यास  करवाया  चोमू की कचोलिया रोड शाही बाग गार्डन के सामने योगा अभ्यास करवाया हनुमान रोलानिया एवं मनोहर गुप्ता एवं मनोहर गुप्ता ने योग अभ्यास करवाया इस दौरान सुरेश महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा ओम  प्रकाश शर्मा रीडर पप्पू पानवाला राजेश कुमावत आदि उपस्थित रहे एवं महिला प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में महिलाओं ने भी योगा अभ्यास किया

राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर पक्षियों के लिए किए परिंडे तैयार

चित्र
 राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर पक्षियों के लिए किए परिंडे तैयार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम व  पक्षी बचाओ अभियान के तहत पूरे जिले भर में बड़े स्तर पर पक्षियों के लिए जनसाधारण भामाशाहों के सहयोग से स्काउट गाइड व नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब सदस्यों द्वारा परिंडा महा अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर  बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड,मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर  जिला मुख्यालय सीकर, लखन बावरिया रोवर, हेमंत अलवरिया , गंभीर स्काउट बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास सेकंड सीकर ने पक्षियों के लिए परियों की सफाई की उसके बाद में लगाने के लिए तैयार किया, परिंडा रखने के छीके तैयार किये ।पक्षियों के लिए 200 परिंडे तैयार किए गए। आगामी दिनों में भी तैयार किए जाएंगे। दो-तीन दिन में उनको सीकर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा और पानी की आपूर्ति स्काउ...

शिक्षा विभाग के कर्मयोद्धा गोपाल लाल जोशी राज्य स्तर पर सम्मानित*

चित्र
 *शिक्षा विभाग के कर्मयोद्धा गोपाल लाल जोशी राज्य स्तर पर सम्मानित* गोपाल जोशी राज्य स्तर पर सम्मानित  सीकर। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा सीकर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत श्री गोपाल लाल जोशी को उनकी विशिष्ट सेवाओं एवं समर्पणशील कार्यशैली के लिए राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट की उपस्थिति में श्री जोशी को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने श्री जोशी के शिक्षा विभाग में दीर्घकालीन सेवा और उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। 15 अगस्त 1987 को कनिष्ठ लिपिक के रूप में राजकीय सेवा की शुरुआत करने वाले श्री गोपाल लाल जोशी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथगढ़, सीकर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में वे 2 अगस्त 2023 से प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) कार्यालय में कार्यरत हैं। श्री जोशी को जनगणना 2011 में अद्वितीय योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा र...

सेन जयंती हर्षोल्लास से मनाया शोभायात्रा , कलश यात्रा, विधायक ने विधार्थीयो को सम्मानित किया*

चित्र
 *सेन जयंती हर्षोल्लास से मनाया शोभायात्रा , कलश यात्रा,  विधायक ने विधार्थीयो को सम्मानित किया*     गुरलाँ  सत्यनारायण सेन             चितौड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मातृकुंडिया मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला अध्यक्ष नन्द राम सेन व शनिमहाराज आली में विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य व शान्ति लाल सेन युवा अध्यक्ष देवीलाल सेन के सानिध्य में सेनजी महाराज की 725 जयंती विविध धार्मिक आयोजनो के साथ हर्षोल्लास पूर्वक धूम धाम से मनाई।           जिसके दौरान मातृकुंडिया में स्थित सेनजी महाराज मंदिर परिसर में प्रात समाज जनो ने पण्डित के सानिध्य हवन यज्ञ कर पूर्णा आहुति के कार्यक्रम के बाद मंदिर से डीजे की धुन पर कलश शोभायात्रा निकाली जिसमे समाज जन नाचते झूमते जयकारा लगाते आतिश बाजी करते चल रहे थे वही 251 महिलाए लाल चुंदड़ी ओड शिर पर कलश रख कर नाचती झूमती चल रही थी।                    वही शनिमहाराज आली में चोखला की वरिष्ट व युवा कमेटी के तत्वावधान में ...

प्रयागराज-खातीपुरा (जयपुर) एक तरफा 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *प्रयागराज-खातीपुरा (जयपुर) एक तरफा 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज-खातीपुरा (जयपुर) एक तरफा 02 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसारः- 1 गाडी संख्या 04141, प्रयागराज-खातीपुरा (जयपुर) एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.25 को प्रयागराज से 16.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ईटावा, टूण्डला, ईदगाह, भरतपुर, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बें होगें।  2 गाडी संख्या 04143, प्रयागराज-खातीपुरा (जयपुर) एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.04.25 को प्रयागराज से 16.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ईटावा, टूण्डला, ईदगाह, भरतपुर,  बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड ...

मुठभेड़ में शहीद 26 जवानों व अधिकारियों को श्रद्धांजलि मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की***

 नीमकाथाना में छात्र नेता विनोद भूदौली के नेतृत्व में पहलगाम मुठभेड़ में शहीद 26 जवानों व अधिकारियों को श्रद्धांजलि मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि  अर्पित की*****          नीमकाथाना में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षगण, एस एन के पी महाविद्यालय एवं अन्य छात्रसंघ नेता जनों और वर्तमान छात्रसंघ नेता अध्यक्ष गणों ने आज24/4/25 की संध्या को नीम का थाना के खेतड़ी मोड़ के बीच, चौक पर पहलगाम मुठभेड़/कायराना हरकत की बहुत ही कड़वे शब्दों में भर्त्सना  की। एवं सभी ने एक सुर से माननीय प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री महोदय जी से अपील की। कि अविलम्ब पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए ,व सभी छात्र नेता एवं यहां के नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा ,,कि मोदी जी एवं संपूरण र्केंद्र सरकार के नीतिगत फैसला (वर्तमान नापाक हरकत)हम सब साथ खड़े हैं लेकिन आप पाकिस्तान को उसकी इस नापाक हरकत का जवाब  अविलंब देवैं ।। श्री विनोद भूदोली ने और छात्र नेता जिलोवा ने भी अपनी_   अपनी प्रस्तुतियां दी,।हमें आशा है ,कि वर्तमान केंद्र सरकार ,पाक द्धारा इस प्रकार से प...

नीमकाथाना में पोषण पखवाड़े के समापन समारोह का आयोजन किया गया।

चित्र
सीडीपीओ श्रीमती मंजु भामू ने बताया कि सप्तम राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज नीमकाथाना में पोषण पखवाड़े के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम स्थानीय अति0 जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय चेतानी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बुहाना (झुन्झुनू) उपस्थित हुए। सीडीपीओ श्रीमती मंजु भामू ने बताया कि परियोजना में सप्तम राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 08 अप्रेल से 22 अप्रेल 2025 तक किया गया। उन्होने बताया कि सप्तम राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन चार प्रकार की थीम पहली जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु, दूसरी पोषण टेªकर के लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण, तीसरी सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन एवं चतुर्थ बच्चो में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली पर आधारित था। पखवाड़ें के दौरान उपरोक्त थीम आधारित गतिविधियों के आयोजन के अतिरिक्त सामुदायिक संपर्क और जनजागरूकता के माध्यम से कुपोषण को समाप्त करने से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्षा जल संचयन ...

नीमकाथाना निशुल्क शिविर हुआ आयोजित मरीज ने उठाया निशुल्क शिविर का लाभ

चित्र
 नीमकाथाना निशुल्क शिविर हुआ आयोजित मरीज ने उठाया निशुल्क शिविर का लाभ नीम का थाना *****विधानसभा क्षेत्र शहर में दिनांक 23 अप्रैल 2025 को जांगिड़ हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर नीमकाथाना में, जो की कमला मोदी धर्मशाला के पीछे वार्ड नंबर 7 में संचालित होती है !उसमें निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी एवं विभिन्न d3 लेवल जांच कैंप आयोजित किया गया इस शिविर में दूर दराज से आए हुए चोपन(54) मरीजों की निशुल्क बीएमडी एवं विटामिन डी लेवल की जांच की गई। जिन आए हुए मरीजों की बीएमडी व  विटामिन डी 3 लेवल कम था। उनको वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश जांगिड़ एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मौसमी जांगड़ ने कैल्शियम विटामिन डी 3 संतुलित आहार, धूप सेवन ,,धूप से उनकी सलाह दी ।आए हुए मरीज को योग एवं व्यायाम में हड्डियों में जोड़ों को मजबूत बनाने की सलाह दी गई। और बीएमडी हड्डियों की मजबूती को दर्शाता है। ‌बीएमडी एवं विटामिन डी पथरी कम होने पर बदन दर्द ,जोड़ दर्द, एवं अस्थि भंग होने की संभावना अधिक होती है 50 वर्ष से अधिक के ज्यादातर लोग विशेष रूप से महिलाओं में आरटीओ ऑफिस अधिक होता है इस शिविर में र...