संदेश

जनवरी 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गणतंत्र दिवस 2024 उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का होगा सम्मान

चित्र
 गणतंत्र दिवस 2024 उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का होगा सम्मान उदयपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले में विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि समारोह में शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातेमा, भू प्रबंध अधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत, देवस्थान अतिरिक्त आयुक्त मुकेश चौधरी, डीआईजी स्टाम्प जितेन्द्र ओझा, आरएनटी के सहायक आचार्य डॉ. राजवीर सिंह, डीटीओ अनिल सोनी, आरएनटी से डॉ. सुधा गांधी, बछार पीएचसी के डॉ. हेमसिंह, आईएमए को डॉ. आनंद गुप्ता, आरएनटी के डॉ. भुवनेश चापावत, प्रो. रेणु मोगरा, एमपीयूएटी के विनय भाटी, एनसीसी की कैप्टन डॉं. संगीता माहेश्वरी, निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता रवीन्द्र कुमार मूंदड़ा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार जैन, राउमावि गुपड़ा प्रधानाचार्य भंवरसिंह राठौड़, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. शिवकांत शर्मा, योगाचार्य डॉ. जसवंत मेनारिया, परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर, स्मार्ट सिटी के करनेश माथुर, भीण्डर ब्लॉक सीएमओ डॉ. संकेत जैन, एवीवीएनएल के हरिप्रस...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया मतदाता जागरूकता व निर्वाचन संबंधी कार्यों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित

चित्र
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया मतदाता जागरूकता व निर्वाचन संबंधी कार्यों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित उदयपुर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम राष्ट्रीय मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक कॉलेज उदयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश सुराना, मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि कमांडर राजेंद्र कुमार नेवल यूनिट, निदेशक नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर मजहर हुसैन थे। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव 2023 के मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लगभग 30 बीएलओ, 170 अधिकारी एवं 50 विद्यार्थियों ,अनुष्का अकैडमी के निदेशक राजीव सुराना, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एचआर हेड अनिल गदीया, सेंट एंथोनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा ,तेरापंथ अध्यक्ष विक्रम पगारिया, पर्यावरणविद विष्णु सुहालका, प्रधानाचार्य दीपक गौड़ एवं दिलीप जैन, चुनाव प्रकोष्ठ के चंद्रवीर सिंह चौहान, मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजना गौतम एवं प्रोफेसर डॉ कुलदीप फडीया, जिला आइकॉन कुलदीप सिंह राव एवं सुश्र...

महिला कांस्टेबल सुनीता राजपूतगणतंत्र दिवस समारोह पर नीम का थाना जिला में सम्मानित किया जा रहा है

चित्र
 महिला कांस्टेब ल सुनीता राजपूत बेल्ट नंबर 1272 पद स्थापित पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमकाथाना निवासी ग्राम बागोली तहसील उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुव्यवस्थित तरीके से रिकॉर्ड संधारण हेतु गणतंत्र दिवस समारोह पर नीम का थाना जिला में सम्मानित किया जा रहा है

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* देशभक्ति नारों से गूंज झुंझुनू *स्काउट गाइड्स, छात्र-छात्राओं ने निकाली देशभक्ति रैली*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* देशभक्ति नारों से गूंज झुंझुनू  *स्काउट गाइड्स, छात्र-छात्राओं ने निकाली देशभक्ति रैली*  सशक्त युवा सशक्त राष्ट्र - दुबे  झुंझुनू ,25 जनवरी, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय गणतंत्र दिवस से पूर्व दिवस पर शहीद कर्नल जे.पी. जानू स्कूल से शहीद स्मारक तक रैली का आयोजन किया गया।  रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन कुमार दुबे एवं पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल छाबा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स, बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने देशभक्ति नारों, वंदे मातरम्, भारत माता की जय बोलते हुए आकाश को गुंजायमान कर दिया।   मां भारती का जय घोष करते हुए झुंझुनू की युवा शक्ति, छात्र शक्ति, मातृ शक्ति ने जेपी जानू विद्यालय से रैल...

डॉ. व्यास को होम साइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार- 2024

चित्र
 डॉ. व्यास को होम साइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार- 2024 उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। डॉ.रेखा व्यास, एमेरिटस प्रोफ़ेसर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, तुरा, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल द्वारा उमियाम, मेघालय में 17-19 जनवरी, 2024 को आयोजित 35वें द्विवार्षिक सम्मेलन में होम साइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार 2024 से नवाजा गया। यह पुरस्कार उस वैज्ञानिक को दिया जाता है जिसने अनुसंधान के माध्यम से समाज के उत्थान में अपना योगदान दिया। डॉ. व्यास ने "कार्यस्थल के अप्रकट हत्यारे : स्वास्थ्य जोखिम एवं मांसपेशियों संबंधी विकार" पर अनुसंधान प्रस्तुति दी जिसमें सात व्यवसाय कर्मी अर्थात् कृषक, सब्जी उत्पादक, डेयरी कर्मचारी, निर्माण श्रमिक, टेलर, दरी बुनकर एवं कार्यालय कर्मचारियों को कार्यस्थल पर होने वाले जोखिम पर किए गए शोध व उनसे बचाव की तकनीक व उपाय बताए। इस सम्मेलन में देश के 27 राज्यों से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्स...

सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
  सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

पांच दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म शिविर 5 फरवरी से

चित्र
 पांच दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म शिविर 5 फरवरी से उदयपुर, 25 जनवरी। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 फरवरी से होगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सधिकारी शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण आदि रोगों का उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन और बस्तिकर्म एवं पंचकर्म विधाओ द्वारा किया जाएगा। इस हेतु औषधालय समय में पंजीयन किया जा रहा है।

संभाग स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता 27-28 को

चित्र
 संभाग स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता 27-28 को उदयपुर 25 जनवरी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री चंचल मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में 27 जनवरी को सुबह 9 बजे गांधी ग्राउण्ड में होगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में उदयपुर संभाग के 6 जिलों के 150 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण दौड़, साईक्लिंग, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज, कैरम आदि खेलों का आयोजन होगा।

प्रताप गौरव केन्द्र में तीन दिन रहेगी शुल्क में छूट -शाम के वाटर लेजर शो में भी रहेगी छूट

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र में तीन दिन रहेगी शुल्क में छूट -शाम के वाटर लेजर शो में भी रहेगी छूट उदयपुर, 25 जनवरी। प्रताप गौरव केन्द्र उदयपुर में 26 जनवरी से 28 जनवरी तक दर्शन शुल्क में छूट रहेगी। शाम को होने वाले वाटर लेजर शो में भी शुल्क में छूट रहेगी। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति ने शुल्क में छूट प्रदान करने का निर्णय किया है। गौरव केन्द्र के दर्शन 50 रुपये में किए जा सकेंगे। साथ ही शाम को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और मेवाड़ की शौर्य गाथा पर आधारित राजस्थान  के अपने आप में पहले वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ का शुल्क भी तीनों दिन तक 50 रुपये रहेगा। सर्दियों के मद्देनजर फिलहाल शाम को एक ही शो हो रहा है। यह शाम 7.30 बजे होता है।

कानून के प्रावधानों का निरंतर अध्ययन आवश्यक - पुलिस महानिरीक्षक अजय लांबा

चित्र
 कानून के प्रावधानों का निरंतर अध्ययन आवश्यक - पुलिस महानिरीक्षक अजय लांबा उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में पुलिस अन्वेषण और चुनौतियां विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उदयपुर पुलिस संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा ने कानूनी पेचीदगियों और अन्वेषण की तकनीकी बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा की विधि विषय एक रुचिकर बन सकता है यदि सामाजिक जीवन से जोड़कर पढ़ा जाए।  एक पुलिस अधिकारी बहुत मेहनत और लगन से किसी किसी मामले में चार्जशीट प्रस्तुत करता हैं परंतु कानूनी पेचीदगियों के चलते संपूर्ण अभियोजन तार-तार हो जाता है, एक कुशल अन्वेषणकर्ता वो है जो अपना काम ईमानदारी और कानूनी जानकारी के साथ करे। सेमिनार के बाद पुलिस महानिरीक्षक अजय लांबा ने छात्रों से संजीदगी के साथ संवाद किया तथा उनकी कानूनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ.राजश्री चौधरी डॉ शिल्पा सेठ, डॉ,कल्पेश निकावत ,पंकज मीणा ,संकाय सदस्य और विधि छात्र उपस्थित थे मंच संचालन डॉ. भाविक पानेरी ने किया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रेलवे अधिकारी/कर्मचारियों ने ली शपथ* *अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा ने दिलाई शपथ*

चित्र
 *राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रेलवे अधिकारी/कर्मचारियों ने ली शपथ* *अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा ने दिलाई शपथ* उदयपुर/ जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा ने शपथ दिलाई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि करण के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपर महाप्रबंधक श्री गौतम अरोरा ने महाप्रबंधक कार्यालय में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा के साथ धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

चित्र
 जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक   उदयपुर संवाददाता  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। हिंदुस्तान जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मूक बधिर छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारें में जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता सत्र आयोजित किये। सत्र में कक्षा 1से 11 तक एवं 5 वर्ष और उससे अधिक आयु के 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अजमेर, भीलवाड़ा एवं उदयपुर की तीन स्कूलों के छात्रों को आवश्यक सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी गयी।  जागरूकता सत्र का संचालन भारतीय सांकेतिक भाषा में नोएडा डेफ सोसाइटी ट्रेनर्स के कुशल प्रशिक्षक द्वारा किया गया।  सत्र के दौरान सड़क के हिस्से, विभिन्न रोशनी का अर्थ, सड़क पर क्या करें और क्या न करें और यातायात प्रतीक शामिल थे। प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने अनुभव और चुनौतियों को साझा करने का भी अवसर मिला। इसके अलावा, सत्र में सड़कों पर विशेष बच्चों की सतर्कता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, अतिरिक्त सड़क स...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर* जयपुर पर स्थित क्रिकेट मैदान में श्री अमिताभ-महाप्रबंधक करेंगे ध्वजारोहण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर* जयपुर पर स्थित क्रिकेट मैदान में श्री अमिताभ-महाप्रबंधक करेंगे ध्वजारोहण* उदयपुर/ जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी।  श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट मैदान में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में  26 जनवरी को प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण करेगें। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पष्चिम रेलवे  गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट मैदान में ध्वजारोहण करेगें। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट/गाइड की परेड का निरीक्षण करेगे। महाप्रबंधक महोदय द्वारा उत्तर पश्चिम  रेलवे की उपलब्धियों पर रेलकर्मियों के नाम सन्देश भी पढा जायेगा। इस समारोह में उत्तर पश्चिम  रेलवे के चारों मण्डलो एवं मुख्यालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।

मनोज आंचलिया को प्रमाण पत्र

चित्र
 मनोज आंचलिया को प्रमाण पत्र  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। उदयपुर यूएई रिकॉर्ड बुक के संपादक ने अखंड भारत गौरव सम्मान के लिए जन गण मन की आन बान और शान के लिए मर मिटने वाले हजारों गुमनाम शहीदों की वीर गाथा को₹21000 फीट कपड़े पर लिखने वाले मनोज आंचलिया को जारी किया साथ ही किंगडम ऑफ टैलेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के निदेशक डॉक्टर हैंग एबेरिया ने भी सर्टिफिकेट जारी किया जिसे क्रमशः भारतीय लायंस परिसंघ की अध्यक्ष रंजना मेहता और श्री राजस्थान सर्राफा संघ के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने मनोज आंचलिया का अभिनंदन करके प्रदान किया।

चौथ माता के मेले के अवसर पर चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव* *04 रेलसेवाएं चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव*

चित्र
 *चौथ माता के मेले के अवसर पर चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव* *04 रेलसेवाएं चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव* उदयपुर /जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)25 जनवरी। रेलवे द्वारा 27.01.24 से 02.02.24 तक चौथ माता के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु बिलासपुर-भगत की कोठी, बीकानेर-बिलासपुर एवं दुर्ग-अजमेर-दुर्ग रेलसेवाओं का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- 1. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 30.01.24 व 31.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन कर 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 28.01.24 व 30.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.18 बजे आगमन कर 09.20 बजे प्रस्थान करेगी। 3. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 13.15 बजे आगमन कर 13.17 बजे प्रस्थान करेगी।  4. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 30.01.24 को चौथ का बरवाड़ा स्ट...

चिश्तिया स्कूल की ओर से आज प्रभात फेरी

चित्र
 चिश्तिया स्कूल की ओर से आज प्रभात फेरी   उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मल्लातलाई राजा कॉलोनी स्थित चिश्तिया स्कूल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी प्रभात फेरी निकाली जायेगी। वार्ड पार्षद हिदायत तुल्ला ने बताया कि सुबह 8:00 बजे अहले मोहल्ला एवं मुख्य चौराहे से प्रभातफेरी गुजर कर पुन: चिश्तिया स्कूल ग्राउंड पहुंचेगी। जहां  झण्डा रोहण कर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा।

मंत्रोच्चारण के साथ श्याम मंदिर भूमिपूजन हुआ नानी बाई रो मायरो मे भक्तो की भीड उमडी विशाल पाण्डाल मे विराजे श्याम, शाम को हुई भजन कीर्तन

चित्र
 मंत्रोच्चारण के साथ श्याम मंदिर भूमिपूजन हुआ  नानी बाई रो मायरो मे भक्तो की भीड उमडी विशाल पाण्डाल मे विराजे श्याम, शाम को हुई भजन कीर्तन   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। उदयपुर की श्याम सेवा ट्रस्ट के उदयपुर मे बनने वाले विशाल श्याम मन्दिर भूमिपूजन पूजन गुरुवार को प्रात: हुआ। वृन्दावन से पधारे आचार्य ब्रजेश महाराज के सानिध्य मे वृन्दावन के ग्यारह विद्वान पण्डितो ने सस्वर वैदिक मंगलाचरण मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से भूमिपूजन कराया इससे पूर्व भूमि का पंचगव्य गगांजल खाटूकुण्ड गल से शुध्दीकरण किया गया ट्रस्ट से सभी सदस्य एंव भक्त इक्यावन जोडे सपत्नीक अनुष्ठान मे मांगलिक वेषभूषा मे बैठ पूजा अर्चना की।  दोबजे के पूर्व जैसे ही बाल कथावाचक मुम्बई की यती किशोरी ने पांडाल मे प्रवेश किया हजारो की संख्या मे भक्तो ने खड़े होकर करतल ध्वनि से अभिवादन किया। पूरा पाण्डाल जय श्री राम जय श्रीश्याम के उद्घोष से गूंज उठा। पांडाल और डोम और दरबार सुगंधित फूलमालाओ रंगबिरंगी लाईटो से जगमगा रहा था। नानी बाई रो मायरो सवा दो बजे प्रारम्भ ...

गणतंत्र दिवस के जश्‍न में डूबा अर्बन स्‍क्‍वायर मॉल

चित्र
 गणतंत्र दिवस के जश्‍न में डूबा अर्बन स्‍क्‍वायर मॉल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज ) 25 जनवरी। उदयपुर के अर्बन स्‍क्‍वायर मॉल में गणतंत्र दिवस का जश्‍न शुरू हो गया है। मॉल को गणतंत्र दिवस के लिए खूबसूरत तरीके से सजाया गया, जिससे मॉल तिरंगे रंग में रंगा दिखा। मॉल में तिरंगी पतंग और अन्‍य साज सज्‍जा की गई है। इसके बाद यहां आने वाले लोग सेल्‍फी लेते दिखाई दिए। भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्‍ट्रीय पर्व है। ऐसे में सभी इस पर्व के साथ जुड़ें। देश के जश्‍न में मॉल भी शामिल है।

झंडारोहण कार्यक्रम 9:00 बजे

चित्र
 झंडारोहण कार्यक्रम 9:00 बजे उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। आम आदमी पार्टी उदयपुर द्वारा गणतंत्र दिवस मारुति फूड कॉर्नर सुखेर अंबेरी पुलिया के पास  मनाया जाएगा। जिसमें झंडारोहण प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा तत्पश्चात मिठाई वितरण एवं सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा आगामी समय में आम आदमी पार्टी उदयपुर की स्थिति पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी                     राजेश चौहान पूर्व लोकसभा प्रभारी                  आम आदमी पार्टी उदयपुर राजस्थान ने दी। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

80 कृषकों को एक दिवसीय मौसमी कारकों का फसलों पर प्रभाव एवं भविष्यवाणी शीर्षक के अन्तर्गत प्रशिक्षण

चित्र
 80 कृषकों को एक दिवसीय मौसमी कारकों का फसलों पर प्रभाव एवं भविष्यवाणी शीर्षक के अन्तर्गत प्रशिक्षण    उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अन्तर्गत चल रहे ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के तहत् गाँव नाकली जिला राजसमन्द के 80 कृषकों को एक दिवसीय मौसमी कारकों का फसलों पर प्रभाव एवं भविष्यवाणी शीर्षक के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना प्रभारी डाॅ. जगदीश चैधरी ने किसानों का स्वागत करते हुए मौसम सम्बन्धित भविष्यवाणी एंव वार्तावरणीय कारकों का फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। डाॅ. अमित कुमार ने कम वार्तावणीय तापक्रम, पाला से होने वाले नुकसान एवं उससे बचाव पर विस्तृत चर्चा की। संदीप बुडानिया ने मौसम सम्बन्धित का डिजिटाईलेशन एवं कृषकों में उसकी उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। राधेश्याम कीर (एफआईएफ) ने मौसम सम्बन्धित भविष्यवाणी के आधार पर तैयार एग्रो एड़वाईजरी बुलेटिन के महत्व पर चर्चा करते हुए वैज्ञानिकों एवं किसानों के बीच संवाद करवाया तथा अन्त में वैज्ञानिकों का आभार जताया।

वन्य जीव नेवले के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
 वन्य जीव नेवले के साथ एक गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी। वन्य जीव नेवले को  रखने के आरोप में वन्य जीव उड़न दस्ता टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य जीव राजकुमार जैन ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति नगर निगम के टाउन हॉल के पास वन्य जीव नेवला को बंदी बना रखा है एवं करतब दिखाने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर  राजकुमार जैन , मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव उदयपुर  अजय चित्तौड़ा, उप वन संरक्षक, उदयपुर के निर्देशन में वन्य जीव उड़न दस्ता टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही में  एक अभियुक्त को  वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972  के तहत गिरफ्तार किया गया है  |अभियुक्त अपना नाम  विनोद उर्फ सुल्तान अली पिता कांतिलाल सकरा निवासी अहमदाबाद गुजरात बता रहा है पास में कोई वैध कागजाद नहीं है अनुसंधान जारी है | संयुक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह , भेरूलाल सहायक वनपाल, कल्पेश वन रक्षक , मयूर पाटीदार वन रक्षक वन्य जीव उड़न दस्ता से जितेन्द्र सिंह सहायक  वनपाल , भावचंद वनरक्षक , गिरधारी...

राजस्थान साहित्य अकादमी का 66वां स्थापना दिवस समारोह 28 को

चित्र
 राजस्थान साहित्य अकादमी का 66वां स्थापना दिवस समारोह 28 को उदयपुर, 25 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी का 66 वां स्थान दिवस समारोह 28 जनवरी को अपराह्न 3 बजे अकादमी पुस्तकालय सभागार में मनाया जाएगा। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर अकादमी के सर्वोच्च सम्मान साहित्य मनीषी से सम्मानित डॉ. ताराप्रकाश जोशी स्मृति संगोष्ठी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा करेंगे। विशेष वक्ता डॉ. महेन्द्र भानावत एवं किशन दाधीच होंगे। सोलंकी ने बताया कि अकादमी की स्थापना 28 जनवरी, 1958 को राज्य सरकार द्वारा एक शासकीय इकाई के रूप में की गई और 8 नवंबर 1962 को इसे स्वायत्तता प्रदान की गई। तदुपरांत यह संस्थान अपने संविधान के अनुसार राजस्थान में साहित्य की प्रोन्नति तथा साहित्यिक संचेतना के प्रचार-प्रसार के लिए सतत् सक्रिय है।

जिले भर में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में मंत्री खराड़ी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

चित्र
 जिले भर में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में मंत्री खराड़ी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज उदयपुर, 25 जनवरी। जिले भर में गुरुवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उदयपुर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि मुख्य समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथों ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट की सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों समाजसेवा, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न उपलब्धियों के लिये विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए जायेंगे। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियों के प्रदर...

बीएन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर संगोष्ठी आयोजन

चित्र
 बीएन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर संगोष्ठी आयोजन  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 25 जनवरी। आज बेटियां अपनी प्रतिभा एवं ज्ञान कौशल से सभी जगह अपना परचम फहरा रही है। हम सभी के लिए अत्यंत गर्व की बात हैऔर यह तभी संभव होगा जब हम उन्हें बेटों के समान ही सभी सुविधाएं एवं भेदभाव रहित जीवन प्रदान करें।भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस"आयोजन के अवसर पर उक्त संदेश प्राचार्य विज्ञान संकाय डॉ. रेनू राठौड़ ने प्रेषित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर ने उपस्थित सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि समाज के सभी वर्ग अपनी बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ,उनकी उड़ान को पंख प्रदान करें ताकि वे उन्नति के आसमान पर बेख़ौफ़ उड़ सके। कार्यक्रम आयोजक डॉ.चंद्ररेखा शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य यही है कि बालिकाएं आज जिस मुकाम पर अपने आपको पाती है वह उन्हें सहज ही उपलब्ध नहीं...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस व सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान

चित्र
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस व सड़क सुरक्षा  पर व्याख्यान उदयपुर, 25 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय की एन एस एस इकाई एवं राजनीति विज्ञान व लोक प्रशासन विभाग के साझे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया गया। बतौर मुख्य वक्ता उद्बोधन देते हुए संकाय अधिष्ठाता डाॅ. प्रेमसिंह रावलोत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एक सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदाता का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। आज भी मतदाता की जागरूकता के अभाव में मत  प्रतिशत कम है जो बढ़ना चाहिए।  डाॅ. हुसैनी बोहरा ने विचार रखे। इस अवसर पर छात्रा कल्याण सहअधिष्ठाता डाॅ माधवी राठौड़, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन डाॅ देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, डाॅ मोहन सिंह राठौड़, संकाय सदस्य, स्वय्रसेविकाएं एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कला उत्सव में निलाशी शर्मा ने प्रथम स्थान ला कर महाराजा का नाम किया रोशन

चित्र
 कमल शर्मा, जयपुर  राष्ट्रीय कला उत्सव में निलाशी शर्मा ने प्रथम स्थान ला कर महाराजा का नाम किया रोशन जयपुर । राजकीय आदर्श महाराजा बालिका स्कूल , छोटी चौपड़ जयपुर की छात्रा निलाशी शर्मा ने राष्ट्रीय कला उत्सव 2023–24 में शास्त्रीय गायन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा ने इसका श्रेय विद्यालय परिवार और अपने परिजनों को दिया है, जिनके मार्ग दर्शन और सहयोग से इस मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त हो पाई है।अपनी अटूट मेहनत और लगन से राज्य और  विद्यालय का दोनो का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली शिक्षा मंत्रालय की और से आयोजित होने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भी निलाशी को आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधार्थियो से सीधे संवाद करेगे । राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने पर महाराजा विद्यालय के प्रांगण में छात्रा का विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्यो एवम विद्यालय व्याख्याताओ द्वारा सम्मान किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पुखराज आर्या ने भी माला– साफा पहनाकर छात्रा को ...