गणतंत्र दिवस 2024 उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का होगा सम्मान

गणतंत्र दिवस 2024 उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का होगा सम्मान उदयपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले में विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि समारोह में शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातेमा, भू प्रबंध अधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत, देवस्थान अतिरिक्त आयुक्त मुकेश चौधरी, डीआईजी स्टाम्प जितेन्द्र ओझा, आरएनटी के सहायक आचार्य डॉ. राजवीर सिंह, डीटीओ अनिल सोनी, आरएनटी से डॉ. सुधा गांधी, बछार पीएचसी के डॉ. हेमसिंह, आईएमए को डॉ. आनंद गुप्ता, आरएनटी के डॉ. भुवनेश चापावत, प्रो. रेणु मोगरा, एमपीयूएटी के विनय भाटी, एनसीसी की कैप्टन डॉं. संगीता माहेश्वरी, निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता रवीन्द्र कुमार मूंदड़ा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार जैन, राउमावि गुपड़ा प्रधानाचार्य भंवरसिंह राठौड़, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. शिवकांत शर्मा, योगाचार्य डॉ. जसवंत मेनारिया, परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर, स्मार्ट सिटी के करनेश माथुर, भीण्डर ब्लॉक सीएमओ डॉ. संकेत जैन, एवीवीएनएल के हरिप्रस...