राजस्थान साहित्य अकादमी का 66वां स्थापना दिवस समारोह 28 को

 राजस्थान साहित्य अकादमी का 66वां स्थापना दिवस समारोह 28 को


उदयपुर, 25 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी का 66 वां स्थान दिवस समारोह 28 जनवरी को अपराह्न 3 बजे अकादमी पुस्तकालय सभागार में मनाया जाएगा। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर अकादमी के सर्वोच्च सम्मान साहित्य मनीषी से सम्मानित डॉ. ताराप्रकाश जोशी स्मृति संगोष्ठी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा करेंगे। विशेष वक्ता डॉ. महेन्द्र भानावत एवं किशन दाधीच होंगे। सोलंकी ने बताया कि अकादमी की स्थापना 28 जनवरी, 1958 को राज्य सरकार द्वारा एक शासकीय इकाई के रूप में की गई और 8 नवंबर 1962 को इसे स्वायत्तता प्रदान की गई। तदुपरांत यह संस्थान अपने संविधान के अनुसार राजस्थान में साहित्य की प्रोन्नति तथा साहित्यिक संचेतना के प्रचार-प्रसार के लिए सतत् सक्रिय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई