उत्तर पश्चिम रेलवे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर* जयपुर पर स्थित क्रिकेट मैदान में श्री अमिताभ-महाप्रबंधक करेंगे ध्वजारोहण*

 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर*


जयपुर पर स्थित क्रिकेट मैदान में श्री अमिताभ-महाप्रबंधक करेंगे ध्वजारोहण*



उदयपुर/ जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 25 जनवरी।  श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट मैदान में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में  26 जनवरी को प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण करेगें। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पष्चिम रेलवे  गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट मैदान में ध्वजारोहण करेगें। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट/गाइड की परेड का निरीक्षण करेगे। महाप्रबंधक महोदय द्वारा उत्तर पश्चिम  रेलवे की उपलब्धियों पर रेलकर्मियों के नाम सन्देश भी पढा जायेगा।

इस समारोह में उत्तर पश्चिम  रेलवे के चारों मण्डलो एवं मुख्यालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार