बीएन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर संगोष्ठी आयोजन

 बीएन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर संगोष्ठी आयोजन 


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर, 25 जनवरी। आज बेटियां अपनी प्रतिभा एवं ज्ञान कौशल से सभी जगह अपना परचम फहरा रही है। हम सभी के लिए अत्यंत गर्व की बात हैऔर यह तभी संभव होगा जब हम उन्हें बेटों के समान ही सभी सुविधाएं एवं भेदभाव रहित जीवन प्रदान करें।भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस"आयोजन के अवसर पर उक्त संदेश प्राचार्य विज्ञान संकाय डॉ. रेनू राठौड़ ने प्रेषित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर ने उपस्थित सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि समाज के सभी वर्ग अपनी बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ,उनकी उड़ान को पंख प्रदान करें ताकि वे उन्नति के आसमान पर बेख़ौफ़ उड़ सके। कार्यक्रम आयोजक डॉ.चंद्ररेखा शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य यही है कि बालिकाएं आज जिस मुकाम पर अपने आपको पाती है वह उन्हें सहज ही उपलब्ध नहीं हुआ है। जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें संघर्ष का सामना करना पड़ता है। यदि पारिवारिक प्रेम और सहयोग साथ ही बेटों के समान  सभी अधिकार उन्हें प्राप्त हो तो वह भी आसमान छू सकती है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरपर्सन कर्नल प्रो  शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, कुलसचिव श्रीमान मोहब्बत सिंह जी राठौड़ ने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद सभी बालिकाओं को प्रेषित किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई